मैनचेस्टर : अश्वेत लोगों के लिए स्पेनिश भाषा के एक फिकरे का इस्तेमाल करने वाले मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्ट्राइकर एडिंसन कवानी पर इंग्लिश फुटबॉल संघ ने तीन मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है हालांकि इस खिलाड़ी का कहना है कि वह संबोधन उन्होंने प्यार से दिया था.
कवानी पर एक लाख पाउंड का जुर्माना भी लगाया गया है.
एफए ने कहा कि उसकी टिप्प्णी अपमानजनक, अनुचित, आक्रामक और खेल की छवि को ठेस पहुंचाने वाली थी. उरूग्वे के इस स्ट्राइकर ने अक्टूबर में प्रीमियर लीग मैच में यूनाइटेड की 3-2 से जीत में दो गोल करने के बाद इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट की थी.
-
A club statement in response to @ECavaniOfficial's three-match ban.#MUFC
— Manchester United (@ManUtd) December 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A club statement in response to @ECavaniOfficial's three-match ban.#MUFC
— Manchester United (@ManUtd) December 31, 2020A club statement in response to @ECavaniOfficial's three-match ban.#MUFC
— Manchester United (@ManUtd) December 31, 2020
चेल्सी को हुआ चार करोड़ 40 लाख डॉलर का मुनाफा, टर्नओवर में गिरावट
कवानी इसके लिए पहले ही माफी मांग चुके हैं. क्लब ने कहा, "एडिंसन कवानी को पता नहीं था कि उनके शब्दों को कैसे तोड़ मरोड़कर पेश किया जा सकता है. वह उस पोस्ट के लिए माफी मांग चुके हैं. उनका कहना है कि एक करीबी दोस्त के बधाई संदेश पर धन्यवाद देने के लिए उन्होंने उन शब्दों का इस्तेमाल किया था और वह फुटबॉल में नस्लवाद के सख्त खिलाफ हैं."