लंदन: मैनचेस्टर सिटी ने सभी प्रतियोगिताओं में अपनी लगातार 15वीं जीत दर्ज करते हुए एफए कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. मैनचेस्टर सिटी ने पांचवें राउंड के मुकाबले में स्वानसी सिटी को 3-1 से मात दी.
बुधवार रात खेले गए इस मैच में मैनचेस्टर सिटी के लिए काइल वाकर ने 30वें, रहीम स्टर्लिग ने 47वें और ग्रेबियल जीसस ने 50वें मिनट में गोल किया. स्वानसी सिटी के लिए अपना पदार्पण मैच खेल रहे व्हिटेकर ने 77वें मिनट में गोल किया.
-
A big win in Wales! 🏆💪
— Manchester City (@ManCity) February 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🔷 #ManCity | https://t.co/axa0klUGiM pic.twitter.com/SA3nvulYXM
">A big win in Wales! 🏆💪
— Manchester City (@ManCity) February 11, 2021
🔷 #ManCity | https://t.co/axa0klUGiM pic.twitter.com/SA3nvulYXMA big win in Wales! 🏆💪
— Manchester City (@ManCity) February 11, 2021
🔷 #ManCity | https://t.co/axa0klUGiM pic.twitter.com/SA3nvulYXM
मैनचेस्टर सिटी की सभी प्रतियोगिताओं में यह लगातार 15वीं जीत है. मैनचेस्टर सिटी ने किसी शीर्ष टीम का लगातार सर्वाधिक जीत का रिकॉर्ड भी बना लिया है. इससे पहले प्रेस्टन ने 1892 में लगातार 14 जीत दर्ज की थी जबकि आर्सनल ने 1987-88 में यह रिकॉर्ड बनाया था.