ETV Bharat / sports

EFL CUP : रोचडेल को हराकर चौथे दौर में पहुंची मैनचेस्टर युनाइटेड - CARABAO CUP NEWS

इंग्लिश प्रीमियर लीग में रोचडेल पर मैनचेस्टर युनाइटेड ने 5-3 (1-1) से शानदार जीत दर्ज की है. युनाइटेड का चौथे दौर में चेल्सी के खिलाफ मुकाबला होगा.

UNITED
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 7:54 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 3:25 AM IST

मैनचेस्टर : पेनाल्टी शूटआउट तक गए काराबाओ कप के तीसरे दौर एक रोमांचक मैच में इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने रोचडेल को 5-3 (1-1) से मात दी. टूर्नामेंट के चौथे दौर में युनाइटेड का सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी चेल्सी से होगा.

चेल्सी ने अपने तीसरे दौर के अपने मैच में ग्रिम्सबी टाउन को 7-1 से करारी शिकस्त दी.

चौथे दौर के मैचों की शुरुआत 28 अक्टूबर से होगी. हाल ही में ईपीएल के मैच में युनाइटेड ने चेल्सी को 4-0 से हराया था.

मैच के दौरान रोचडेल और मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ी
मैच के दौरान रोचडेल और मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ी

युनाइटेड और रोचडेल के बीच हुए मैच का पहला हाफ अधिक रोमांचक नहीं रहा. दोनो टीमों ने ज्यादा बॉल पोजेशन रखने पर ध्यान दिया और गोल नहीं कर पाई.

दूसरे हाफ में दर्शकों को बेहतरीन मुकाबल देखने को मिला. 68वें मिनट में मेजबान टीम ने शानदार मूव बनाया और युवा खिलाड़ी मेसन ग्रीनवुड ने दमदार गोल करके स्कोर 1-0 कर दिया.

ये भी पढ़े- EFL CUP : चेल्सी ने ग्रिम्सबी टाउन को 7-1 से दी करारी शिकस्त

मेहमान टीम के लिए बराबरी का गोल 16 वर्षीय लूक मैथसन ने किया. उन्होंने 76वें मिनट में गेंद को गोल में डालकर मेहमान टीम को बराबरी दिलाई जो अंत तक कायम रही और मुकाबला पेनाल्टी शूटआउट तक गया.

शूटआउट में मेजबान टीम के लिए पांचों खिलाड़ियों ने गोल किया जबकि मेहमान टीम की ओर से एक खिलाड़ी ने मौका गंवा दिया और उसे प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा.

मैनचेस्टर : पेनाल्टी शूटआउट तक गए काराबाओ कप के तीसरे दौर एक रोमांचक मैच में इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने रोचडेल को 5-3 (1-1) से मात दी. टूर्नामेंट के चौथे दौर में युनाइटेड का सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी चेल्सी से होगा.

चेल्सी ने अपने तीसरे दौर के अपने मैच में ग्रिम्सबी टाउन को 7-1 से करारी शिकस्त दी.

चौथे दौर के मैचों की शुरुआत 28 अक्टूबर से होगी. हाल ही में ईपीएल के मैच में युनाइटेड ने चेल्सी को 4-0 से हराया था.

मैच के दौरान रोचडेल और मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ी
मैच के दौरान रोचडेल और मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ी

युनाइटेड और रोचडेल के बीच हुए मैच का पहला हाफ अधिक रोमांचक नहीं रहा. दोनो टीमों ने ज्यादा बॉल पोजेशन रखने पर ध्यान दिया और गोल नहीं कर पाई.

दूसरे हाफ में दर्शकों को बेहतरीन मुकाबल देखने को मिला. 68वें मिनट में मेजबान टीम ने शानदार मूव बनाया और युवा खिलाड़ी मेसन ग्रीनवुड ने दमदार गोल करके स्कोर 1-0 कर दिया.

ये भी पढ़े- EFL CUP : चेल्सी ने ग्रिम्सबी टाउन को 7-1 से दी करारी शिकस्त

मेहमान टीम के लिए बराबरी का गोल 16 वर्षीय लूक मैथसन ने किया. उन्होंने 76वें मिनट में गेंद को गोल में डालकर मेहमान टीम को बराबरी दिलाई जो अंत तक कायम रही और मुकाबला पेनाल्टी शूटआउट तक गया.

शूटआउट में मेजबान टीम के लिए पांचों खिलाड़ियों ने गोल किया जबकि मेहमान टीम की ओर से एक खिलाड़ी ने मौका गंवा दिया और उसे प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा.

Intro:Body:

EFL CUP : मैनचेस्टर युनाइटेड ने रोचडेल को हराकर चौथे दौर में पहुंची मैनचेस्टर युनाइटेड 





इंग्लिश प्रीमियर लीग में रोचडेल पर मैनचेस्टर युनाइटेड ने 5-3 (1-1) से शानदार जीत दर्ज की है. अब युनाइटेड का मैच चौथे दौर में चेल्सी के खिलाफ होगा.





मैनचेस्टर : पेनाल्टी शूटआउट तक गए काराबाओ कप के तीसरे दौर एक रोमांचक मैच में इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने रोचडेल को 5-3 (1-1) से मात दी. टूर्नामेंट के चौथे दौर में युनाइटेड का सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी चेल्सी से होगा. 

चेल्सी ने अपने तीसरे दौर के अपने मैच में ग्रिम्सबी टाउन को 7-1 से करारी शिकस्त दी.



चौथे दौर के मैचों की शुरुआत 28 अक्टूबर से होगी. हाल ही में ईपीएल के मैच में युनाइटेड ने चेल्सी को 4-0 से हराया था.



युनाइटेड और रोचडेल के बीच हुए मैच का पहला हाफ अधिक रोमांचक नहीं रहा. दोनो टीमों ने ज्यादा बॉल पोजेशन रखने पर ध्यान दिया और गोल नहीं कर पाई.



दूसरे हाफ में दर्शकों को बेहतरीन मुकाबल देखने को मिला. 68वें मिनट में मेजबान टीम ने शानदार मूव बनाया और युवा खिलाड़ी मेसन ग्रीनवुड ने दमदार गोल करके स्कोर 1-0 कर दिया.



मेहमान टीम के लिए बराबरी का गोल 16 वर्षीय लूक मैथसन ने किया. उन्होंने 76वें मिनट में गेंद को गोल में डालकर मेहमान टीम को बराबरी दिलाई जो अंत तक कायम रही और मुकाबला पेनाल्टी शूटआउट तक गया.



शूटआउट में मेजबान टीम के लिए पांचों खिलाड़ियों ने गोल किया जबकि मेहमान टीम की ओर से एक खिलाड़ी ने मौका गंवा दिया और उसे प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा. 


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 3:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.