लखनऊ: 2017 में अंडर 17 फीफा विश्व कप की मेजबानी करने के बाद से देश में दोबारा से फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर चर्चा जोरो पर हैं. ऐसे में देश में कितने फुटबॉल स्टेडियम हैं और उनमें से कितने अंतरराष्ट्रीय स्तर की मेजबानी कर सकते हैं ये जानन काफी जरूरी है.
भारत में फुटबॉल स्टेडियम को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक फुटबॉल स्टेडियम पर काम चल रहा है जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि देश के सबसे बड़े प्रदेश की राजधानी मौका मिलने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल मैच भी होस्ट करेगी.
लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार में इकाना स्पोर्ट्स सिटी में इस स्टेडियम के निर्माण का काम चल रहा है. इसके निर्माण का काम तेजी से जारी है. जिस गति से काम चल रहा है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है इस वर्ष के अंत तक ये बनकर तैयार हो जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि ये स्टेडियम देश के शीर्ष 5 खूबसूरत फुटबॉल स्टेडियम में से एक होगा.
इस स्टेडियम में पांच हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी. साथ ही इस स्टेडियम में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल अकादमी भी खुलेगी.
इकाना स्पोर्ट्स सिटी के प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा ने बताया कि स्टेडियम तैयार होने के बाद एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल अकादमी भी खोली जाएगी. इसके लिए कई अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों व क्लबों से बातचीत चल रही है. दुनिया के ख्याति प्राप्त क्लब ‘ला लीगा’ से भी बातचीत हुई थी. फिलहाल अभी कुछ तय नहीं हो पाया है. देश के भी कई उच्च स्तर के प्रशिक्षकों से भी बातचीत चल रही है. ये ऐसी अकादमी होगी जहां विदेश की तर्ज पर खेलकूद, पढ़ाई-लिखाई और आवासीय सुविधा होगी। बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा भी दी जाएगी.
इकाना स्पोर्ट्स सिटी के प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा ने कहा, 'ये मेरे ड्रीम प्रोजेक्ट है. ये देश का अपने किस्म का अनूठा सेंटर होगा. जहां बच्चे खेलेंगे और अपना करियर भी बनाएंगे. इसके इस वर्ष के अंत तक पूरा हो जाने की संभावना है. इसके बाद आगे योजना पर काम किया जाएगा.'