ETV Bharat / sports

चेल्सी के साथ मुकाबले से पहले लिवरपूल में तीन लोग कोरोना संक्रमित - चेल्सी

लिवरपूल के मैनेजर अर्गन क्लोप ने कहा, "हमारी टीम में तीन नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें कर्मचारी भी शामिल हैं. इसलिए यह समय इतना अच्छा नहीं है."

Liverpool's 3 members tested COVID postive just before the game with Chelsea
Liverpool's 3 members tested COVID postive just before the game with Chelsea
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 4:33 PM IST

लंदन: लिवरपूल के मैनेजर अर्गन क्लोप ने अपनी टीम में तीन नए कोरोना मामले आने की पुष्टि की, लेकिन उन्होंने कहा कि चेल्सी के साथ रविवार को होने वाले मैच में इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

क्लोप ने कहा, "हमारी टीम में तीन नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें कर्मचारी भी शामिल हैं. इसलिए यह समय इतना अच्छा नहीं है."

उन्होंने आगे कहा, "संक्रमित कर्मचारियों को अगल कर दिया गया है और हम भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने संक्रमित व्यक्तियों का नाम लेने से साफ इनकार किया."

ये भी पढ़ें- ...मतलब कोहली ने झूठ बोला! चीफ सेलेक्टर ने कहा- उन्हें T-20 कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था

यह पूछे जाने पर कि क्या लिवरपूल का चेल्सी के साथ होने वाले मैच को स्थगित किया जा सकता है, क्लोप ने जवाब दिया, "अभी नहीं, लेकिन हम आगे के बारे में नहीं कह सकते."

उन्होंने कहा, "हमने इस तरह की समस्या कभी नहीं देखी थी, जहां टीम में लगातार कोरोना के केस मिल रहे हैं. यहां हमारे ऊपर एक-एक दिन भारी पड रहा है. यह ऐसा है जैसा कि आप सुबह बिल्कुल मैच के लिए तैयार होते हो, लेकिन बाद में ऐसी खबरें आपको सोचने पर मजबूर कर देती हैं. हमें फिलहाल धर्य रखना होगा और सब बेहतर होने तक इंतजार करना होगा."

टाइटल प्रतिद्वंद्वियों चेल्सी के खिलाफ लिवरपूल का महत्वपूर्ण मैच है, जिसमें मैनचेस्टर सिटी अंक तालिका में टॉप है. वहीं, चेल्सी दूसरे तो लिवरपूल तीसरे स्थान पर काबिज है.

लंदन: लिवरपूल के मैनेजर अर्गन क्लोप ने अपनी टीम में तीन नए कोरोना मामले आने की पुष्टि की, लेकिन उन्होंने कहा कि चेल्सी के साथ रविवार को होने वाले मैच में इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

क्लोप ने कहा, "हमारी टीम में तीन नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें कर्मचारी भी शामिल हैं. इसलिए यह समय इतना अच्छा नहीं है."

उन्होंने आगे कहा, "संक्रमित कर्मचारियों को अगल कर दिया गया है और हम भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने संक्रमित व्यक्तियों का नाम लेने से साफ इनकार किया."

ये भी पढ़ें- ...मतलब कोहली ने झूठ बोला! चीफ सेलेक्टर ने कहा- उन्हें T-20 कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था

यह पूछे जाने पर कि क्या लिवरपूल का चेल्सी के साथ होने वाले मैच को स्थगित किया जा सकता है, क्लोप ने जवाब दिया, "अभी नहीं, लेकिन हम आगे के बारे में नहीं कह सकते."

उन्होंने कहा, "हमने इस तरह की समस्या कभी नहीं देखी थी, जहां टीम में लगातार कोरोना के केस मिल रहे हैं. यहां हमारे ऊपर एक-एक दिन भारी पड रहा है. यह ऐसा है जैसा कि आप सुबह बिल्कुल मैच के लिए तैयार होते हो, लेकिन बाद में ऐसी खबरें आपको सोचने पर मजबूर कर देती हैं. हमें फिलहाल धर्य रखना होगा और सब बेहतर होने तक इंतजार करना होगा."

टाइटल प्रतिद्वंद्वियों चेल्सी के खिलाफ लिवरपूल का महत्वपूर्ण मैच है, जिसमें मैनचेस्टर सिटी अंक तालिका में टॉप है. वहीं, चेल्सी दूसरे तो लिवरपूल तीसरे स्थान पर काबिज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.