ETV Bharat / sports

लिवरपूल के खिलाड़ी मैटिप चोट के कारण तीन सप्ताह के लिए टीम से बाहर - जोर्गन क्लोप

जोए मैटिप रविवार को वेस्ट ब्रोमविच एल्बियोन के खिलाफ 1-1 से ड्रा मैच के दौरान चोटिल हो गए थे.

Joel Matip
Joel Matip
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 8:03 PM IST

लिवरपूल : इंग्लिश प्रीमियर लीग की तालिका में शीर्ष पर चले लिवरपूल के कोच जोर्गन क्लोप ने कहा कि टीम के रक्षापंत्ति के खिलाड़ी जोए मैटिप मांसपेशियों में खिंचाव के कारण अगले तीन मैचों में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे.

क्लोप ने बुधवार को बताया कि कैमरुन का यह खिलाड़ी रविवार को वेस्ट ब्रोमविच एल्बियोन के खिलाफ 1-1 से ड्रा मैच के दौरान चोटिल हो गया था.

प्रीमियर लीग : न्यूकैसल ने लिवरपूल को गोलरहित ड्रॉ पर रोका

बुधवार को वह न्यूकैसल यूनाइटेड के खिलाफ गोल रहित मैच के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे.

क्लोप ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''इस तरह की चोट से उबरने में तीन सप्ताह का समय लगता है.''

लिवरपूल : इंग्लिश प्रीमियर लीग की तालिका में शीर्ष पर चले लिवरपूल के कोच जोर्गन क्लोप ने कहा कि टीम के रक्षापंत्ति के खिलाड़ी जोए मैटिप मांसपेशियों में खिंचाव के कारण अगले तीन मैचों में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे.

क्लोप ने बुधवार को बताया कि कैमरुन का यह खिलाड़ी रविवार को वेस्ट ब्रोमविच एल्बियोन के खिलाफ 1-1 से ड्रा मैच के दौरान चोटिल हो गया था.

प्रीमियर लीग : न्यूकैसल ने लिवरपूल को गोलरहित ड्रॉ पर रोका

बुधवार को वह न्यूकैसल यूनाइटेड के खिलाफ गोल रहित मैच के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे.

क्लोप ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''इस तरह की चोट से उबरने में तीन सप्ताह का समय लगता है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.