ETV Bharat / sports

लिवरपूल के पूर्व मिडफील्डर मोमो सिसोको ने लिया संन्यास - मोमो सिसोको

जुवेंतस, पेरिस सेंट जर्मेन जैसे क्लब का हिस्सा रहे पूर्व मिडफील्डर मोमो सिसोको ने फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी है.

ANNOUNCED
ANNOUNCED
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 4:20 PM IST

लंदन: इंग्लैंड के क्लब लीवरपूल के पूर्व मिडफील्डर मोमो सिसोको ने फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी है.

वालेंसिया के साथ करार करने के बाद सिसोको ने लिवरपूल के लिए जुलाई 2005 से जनवरी 2008 के बीच 87 मैच खेले.

उन्होंने क्लब के साथ 2006 में एफए कप का खिताब जीता.

लिपरपूल फुटबॉल क्लब का ट्वीट
लिपरपूल फुटबॉल क्लब का ट्वीट

ये भी पढ़े- आई-लीग : नेरोका ने रीयल कश्मीर को दी मात, पंजाब एफसी ने मोहन बागान के साथ ड्रॉ खेला

34 साल के इस खिलाड़ी ने कुल 15 क्लबों से फुटबॉल खेली जिसमें जुवेंतस, पेरिस सेंट जर्मेन जैसे क्लब शामिल रहे हैं.

संन्यास के बाद मोमो सिसोको ने लिवरपूल और अपने फैन्स को शुक्रिया कहा, 'उन्होंने कहा, आप सभी का धन्यवाद. मुझे गर्व है कि मैं लिवरपूल जैसे शानदार क्लब का हिस्सा रहा हूं.'

लिवरपूल की वेबसाइट ने सिसोको के हवाले से लिखा, 'मैं लिवरपूल परिवार के साथ जुड़कर काफी खुश था. पूरी दुनिया ने मुझे जो प्यार दिया उसे मैं कभी भुला नहीं पाउंगा.'

लंदन: इंग्लैंड के क्लब लीवरपूल के पूर्व मिडफील्डर मोमो सिसोको ने फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी है.

वालेंसिया के साथ करार करने के बाद सिसोको ने लिवरपूल के लिए जुलाई 2005 से जनवरी 2008 के बीच 87 मैच खेले.

उन्होंने क्लब के साथ 2006 में एफए कप का खिताब जीता.

लिपरपूल फुटबॉल क्लब का ट्वीट
लिपरपूल फुटबॉल क्लब का ट्वीट

ये भी पढ़े- आई-लीग : नेरोका ने रीयल कश्मीर को दी मात, पंजाब एफसी ने मोहन बागान के साथ ड्रॉ खेला

34 साल के इस खिलाड़ी ने कुल 15 क्लबों से फुटबॉल खेली जिसमें जुवेंतस, पेरिस सेंट जर्मेन जैसे क्लब शामिल रहे हैं.

संन्यास के बाद मोमो सिसोको ने लिवरपूल और अपने फैन्स को शुक्रिया कहा, 'उन्होंने कहा, आप सभी का धन्यवाद. मुझे गर्व है कि मैं लिवरपूल जैसे शानदार क्लब का हिस्सा रहा हूं.'

लिवरपूल की वेबसाइट ने सिसोको के हवाले से लिखा, 'मैं लिवरपूल परिवार के साथ जुड़कर काफी खुश था. पूरी दुनिया ने मुझे जो प्यार दिया उसे मैं कभी भुला नहीं पाउंगा.'

Intro:Body:

लिवरपूल के पूर्व मिडफील्डर मोमो सिसोको ने लिया संन्यास

जुवेंतस, पेरिस सेंट जर्मेन जैसे क्लब का हिस्सा रहे पूर्व मिडफील्डर मोमो सिसोको ने फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी है.

 



लंदन: इंग्लैंड के क्लब लीवरपूल के पूर्व मिडफील्डर मोमो सिसोको ने फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी है.

वालेंसिया के साथ करार करने के बाद सिसोको ने लिवरपूल के लिए जुलाई 2005 से जनवरी 2008 के बीच 87 मैच खेले.

उन्होंने क्लब के साथ 2006 में एफए कप का खिताब जीता.

34 साल के इस खिलाड़ी ने कुल 15 क्लबों से फुटबॉल खेली जिसमें जुवेंतस, पेरिस सेंट जर्मेन जैसे क्लब शामिल रहे हैं.

संन्यास के बाद मोमो सिसोको ने लिवरपूल और अपने फैन्स को शुक्रिया कहा, 'उन्होंने कहा, आप सभी का धन्यवाद. मुझे गर्व है कि मैं लिवरपूल जैसे शानदार क्लब का हिस्सा रहा हूं.'

 लिवरपूल की वेबसाइट ने सिसोको के हवाले से लिखा, 'मैं लिवरपूल परिवार के साथ जुड़कर काफी खुश था. पूरी दुनिया ने मुझे जो प्यार दिया उसे मैं कभी भुला नहीं पाउंगा.'


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.