लीड्स: लिवरपूल को 87वें मिनट में गोल गंवाने के कारण लीड्स के खिलाफ इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का मैच 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा जिससे टीम शीर्ष चार में जगह बनाने में नाकाम रही.
लिवरपूल को साडियो माने ने 31वें मिनट में ही बढ़त दिला दी थी. उसने मैच में अधिकतर समय यह बढ़त कायम रखी लेकिन 87वें मिनट में स्पेन के डिफेंडर डिएगो लोरेंटे ने लीड्स को बराबरी दिला दी.
-
Leeds strike back late on to claim a point#LEELIV pic.twitter.com/bsiul3O4b0
— Premier League (@premierleague) April 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Leeds strike back late on to claim a point#LEELIV pic.twitter.com/bsiul3O4b0
— Premier League (@premierleague) April 19, 2021Leeds strike back late on to claim a point#LEELIV pic.twitter.com/bsiul3O4b0
— Premier League (@premierleague) April 19, 2021
लिवरपूल के अब 32 मैचों में 53 अंक हैं और वह छठे स्थान पर है. लीड्स के इतने ही मैचों में 46 अंक हैं और वह दसवें स्थान पर है.
टॉटेनहम हॉटस्पर ने कोच मोरिन्हो को बर्खास्त किया
इस तरह से लिवरपूल अभी चैंपियन्स लीग की दौड़ से बाहर है. यदि वह इस मैच में जीत दर्ज कर लेता तो फिर वेस्ट हैम से ऊपर चौथे स्थान पर पहुंच जाता.