ETV Bharat / sports

EPL: क्रिस्टल पैलेस को हराकर खिताब के करीब पहुंचा लिवरपूल -  लिवरपूल

क्रिस्टल पैलेस पर 4-0 से बड़ी जीत दर्ज कर लिवरपूल ईपीएल खिताब हासिल करने के करीब पहुंच गया है. लिवरपूल ने आखिरी बार 1990 में लीग का खिताब जीता था.

English Premier League
English Premier League
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 4:07 PM IST

लिवरपूल: लिवरपूल ने आक्रामक और दबदबे वाले खेल का खूबसूरत नजारा पेश करके बुधवार को यहां क्रिस्टल पैलेस पर 4-0 से बड़ी जीत दर्ज की जिससे वह 30 साल में पहली बार इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) खिताब हासिल करने के करीब भी पहुंच गया.

अगर मैनचेस्टर सिटी अपने अगले मैच में चेल्सी को हराने में नाकाम रहता तो लिवरपूल चैंपियन बन जाएगा. इसके बाद उसे अगले गुरुवार को दूसरे स्थान पर काबिज सिटी से भिड़ना है. लिवरपूल ने आखिरी बार 1990 में लीग का खिताब जीता था.

English Premier League, Liverpool, Crystal palace
लिवरपूल

लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लॉप ने कहा, "मैं कल का मैच जश्न मनाने की तैयारियों के लिए नहीं बल्कि इसलिए देखूंगा क्योंकि हमें एक सप्ताह बाद सिटी से भिड़ना है."

पैलेस के खिलाफ लिवरपूल के दबदबे की शुरुआत ट्रेंट अलेक्सांद्र अर्नोल्ड ने 23वें मिनट में पहला गोल करके की. मोहम्मद सालेह ने 44वें मिनट में दूसरा गोल करके मध्यांतर तक अपनी टीम को 2-0 से आगे रखा.

English Premier League, Liverpool, Crystal palace
इंग्लिश प्रीमियर लीग

फैबियानो ने 55वें मिनट में तीसरा जबकि सैडियो माने ने 69वें मिनट में चौथा गोल दागा. इस तरह से लिवरपूल ने इस सत्र में अपने घरेलू मैदान पर विजय अभियान भी जारी रखा. उसने अपने मैदान पर लीग के सभी 16 मैच जीते हैं.

इस जीत के साथ उसके 31 मैच से 86 पॉइंट्स हो गए हैं और उसे टाइटल जीतने के लिए सिर्फ दो अंकों की जरूरत है. लिवरपूल दूसरे स्थान पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी से 23 अंक आगे हैं. सिटी के 30 मैच से 63 अंक हैं.

English Premier League, Liverpool, Crystal palace
क्रिस्टल पैलेस

जीत के बाद सालेह ने कहा, "हम चैंपियन बनने से सिर्फ दो अंक दूर हैं. मुझे काफी अच्छा लग रहा है. मैं जब से यहां आया था, तब से ही प्रीमियर लीग का खिताब जीतना चाहता था. पिछले साल हमारे पास भी मौका था, लेकिन मैनचेस्टर सिटी ने अच्छा खेला और वह जीतने की हकदार थी. इस बार हमारा वक्त है."

लीग के अन्य मैचों में मैनचेस्टर यूनाईटेड ने शैफील्ड यूनाईटेड को 3-0 से, एवर्टन ने नार्विच सिटी को 1-0 और वोल्व्स ने बोर्नमाउथ को इसी अंतर से हराया. न्यूकास्टल और एस्टन विला का मैच 1-1 से बराबर छूटा.

लिवरपूल: लिवरपूल ने आक्रामक और दबदबे वाले खेल का खूबसूरत नजारा पेश करके बुधवार को यहां क्रिस्टल पैलेस पर 4-0 से बड़ी जीत दर्ज की जिससे वह 30 साल में पहली बार इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) खिताब हासिल करने के करीब भी पहुंच गया.

अगर मैनचेस्टर सिटी अपने अगले मैच में चेल्सी को हराने में नाकाम रहता तो लिवरपूल चैंपियन बन जाएगा. इसके बाद उसे अगले गुरुवार को दूसरे स्थान पर काबिज सिटी से भिड़ना है. लिवरपूल ने आखिरी बार 1990 में लीग का खिताब जीता था.

English Premier League, Liverpool, Crystal palace
लिवरपूल

लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लॉप ने कहा, "मैं कल का मैच जश्न मनाने की तैयारियों के लिए नहीं बल्कि इसलिए देखूंगा क्योंकि हमें एक सप्ताह बाद सिटी से भिड़ना है."

पैलेस के खिलाफ लिवरपूल के दबदबे की शुरुआत ट्रेंट अलेक्सांद्र अर्नोल्ड ने 23वें मिनट में पहला गोल करके की. मोहम्मद सालेह ने 44वें मिनट में दूसरा गोल करके मध्यांतर तक अपनी टीम को 2-0 से आगे रखा.

English Premier League, Liverpool, Crystal palace
इंग्लिश प्रीमियर लीग

फैबियानो ने 55वें मिनट में तीसरा जबकि सैडियो माने ने 69वें मिनट में चौथा गोल दागा. इस तरह से लिवरपूल ने इस सत्र में अपने घरेलू मैदान पर विजय अभियान भी जारी रखा. उसने अपने मैदान पर लीग के सभी 16 मैच जीते हैं.

इस जीत के साथ उसके 31 मैच से 86 पॉइंट्स हो गए हैं और उसे टाइटल जीतने के लिए सिर्फ दो अंकों की जरूरत है. लिवरपूल दूसरे स्थान पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी से 23 अंक आगे हैं. सिटी के 30 मैच से 63 अंक हैं.

English Premier League, Liverpool, Crystal palace
क्रिस्टल पैलेस

जीत के बाद सालेह ने कहा, "हम चैंपियन बनने से सिर्फ दो अंक दूर हैं. मुझे काफी अच्छा लग रहा है. मैं जब से यहां आया था, तब से ही प्रीमियर लीग का खिताब जीतना चाहता था. पिछले साल हमारे पास भी मौका था, लेकिन मैनचेस्टर सिटी ने अच्छा खेला और वह जीतने की हकदार थी. इस बार हमारा वक्त है."

लीग के अन्य मैचों में मैनचेस्टर यूनाईटेड ने शैफील्ड यूनाईटेड को 3-0 से, एवर्टन ने नार्विच सिटी को 1-0 और वोल्व्स ने बोर्नमाउथ को इसी अंतर से हराया. न्यूकास्टल और एस्टन विला का मैच 1-1 से बराबर छूटा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.