ETV Bharat / sports

चैम्पियंस लीग : लिवरपूल ने लिपजिग को 2-0 से हराया - Uefa

चैम्पियंस लीग के राउंड-16 के पहले लेग में लिवरपूल ने आरबी लिपजिग को शिकस्त दी. इस मैच में विजेता टीम के लिए मोहम्मद सालाह ने 53वें मिनट में और सादियो माने ने 58वें मिनट में गोल दागे.

लिवरपूल
लिवरपूल
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 3:04 PM IST

बुडापेस्ट: मोहम्मद सालाह और सादियो माने के एक-एक गोल की बदौलत लिवरपूल ने चैम्पियंस लीग के राउंड-16 के पहले लेग में आरबी लिपजिग को 2-0 से हरा दिया. लगातार तीन हार के बाद इस मैच में लौटी लिवरपूल मंगलवार रात पहले हाफ में कोई गोल नहीं दाग पाई.

भारतीय महिला फुटबॉल टीम पहले मुकाबले में सर्बिया का करेगी सामना

  • 🗒️ Match report: Mohamed Salah and Sadio Mané earned Liverpool a valuable first-leg win in their round of 16 tie against Leipzig...#UCL

    — UEFA Champions League (@ChampionsLeague) February 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लेकिन दूसरे हाफ में टीम ने 53वें मिनट में सालाह के गोल की बदौलत 1-0 की बढ़त बना ली. इसके पांच मिनट बाद ही उसने माने के गोल की बदौलत स्कोर 2-0 तक पहुंचा दिया.

सालाह का सात मैचों में यह सातवां गोल है और इस सीजन में अब उनके 24 गोल हो गए हैं.

बुडापेस्ट: मोहम्मद सालाह और सादियो माने के एक-एक गोल की बदौलत लिवरपूल ने चैम्पियंस लीग के राउंड-16 के पहले लेग में आरबी लिपजिग को 2-0 से हरा दिया. लगातार तीन हार के बाद इस मैच में लौटी लिवरपूल मंगलवार रात पहले हाफ में कोई गोल नहीं दाग पाई.

भारतीय महिला फुटबॉल टीम पहले मुकाबले में सर्बिया का करेगी सामना

  • 🗒️ Match report: Mohamed Salah and Sadio Mané earned Liverpool a valuable first-leg win in their round of 16 tie against Leipzig...#UCL

    — UEFA Champions League (@ChampionsLeague) February 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लेकिन दूसरे हाफ में टीम ने 53वें मिनट में सालाह के गोल की बदौलत 1-0 की बढ़त बना ली. इसके पांच मिनट बाद ही उसने माने के गोल की बदौलत स्कोर 2-0 तक पहुंचा दिया.

सालाह का सात मैचों में यह सातवां गोल है और इस सीजन में अब उनके 24 गोल हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.