ETV Bharat / sports

लिवरपूल से हार के जिम्मेदार हम, इसमें कोच को दोष देना सही नहीं: मेसी - एर्नेस्तो वल्वेर्दे

फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने बार्सिलोना के कोच एर्नेस्तो वल्वेर्दे का बचाव करते हुए कहा है कि, 'लिवरपूल के खिलाफ जो भी हुआ उसके लिए उन्हें दोष नहीं देना चाहिए. दोष हम खिलाड़ियों को देना चाहिए.'

Barcelona
author img

By

Published : May 25, 2019, 1:42 PM IST

Updated : May 25, 2019, 1:54 PM IST

बार्सिलोना: स्पेनिश लीग का खिताब जीतने के बावजूद एफसी बार्सिलोना के कोच एर्नेस्तो वल्वेर्दे की लगातार आलोचना हो रही है. ऐसे में क्लब के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने कोच का बचाव किया है.

एर्नेस्तो वल्वेर्दे
बार्सिलोना के कोच एर्नेस्तो वल्वेर्दे

मेसी ने माना कि एनफील्ड पर इंग्लिश क्लब लिवरपूल के खिलाफ यूरोपीय चैम्पियंस लीग में मिली हार निराशाजनक थी, लेकिन वल्वेर्दे को टीम के खराब प्रदर्शन के लिए दोष देना सही नहीं होगा.

वल्वेर्दे ने किया बेहतरीन काम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेसी ने कहा, "मैंने कोच की अधिक आलोचना नहीं सुनी है, लेकिन जब से वह यहां आए हैं, उन्होंने बेहतरीन काम किया है."

मेसी ने कहा, "लिवरपूल के खिलाफ जो भी हुआ उसके लिए उन्हें दोष नहीं देना चाहिए. दोष हम खिलाड़ियों को देना चाहिए. एक साल पहले एएस रोमा के खिलाफ जो हुआ हमें उसे दोबारा नहीं होने देना चाहिए था."

लियोनेल मेसी
लियोनेल मेसी

उन्होंने इंग्लिश क्लब के खिलाफ मिली हार पर कहा, "एनफील्ड पर हमें बहुत बड़ा धक्का लगा. हमने, आपने और पूरे ड्रेसिंग रूम ने इसे महसूस किया वापसी करना कठिन था. मैं समझता हूं कि आपने गटाफे के खिलाफ हुआ मुकाबला देखा होगा."

बार्सिलोना को कोपा डेल रे के फाइनल में वेलेंसिया का सामना करना है.

बार्सिलोना: स्पेनिश लीग का खिताब जीतने के बावजूद एफसी बार्सिलोना के कोच एर्नेस्तो वल्वेर्दे की लगातार आलोचना हो रही है. ऐसे में क्लब के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने कोच का बचाव किया है.

एर्नेस्तो वल्वेर्दे
बार्सिलोना के कोच एर्नेस्तो वल्वेर्दे

मेसी ने माना कि एनफील्ड पर इंग्लिश क्लब लिवरपूल के खिलाफ यूरोपीय चैम्पियंस लीग में मिली हार निराशाजनक थी, लेकिन वल्वेर्दे को टीम के खराब प्रदर्शन के लिए दोष देना सही नहीं होगा.

वल्वेर्दे ने किया बेहतरीन काम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेसी ने कहा, "मैंने कोच की अधिक आलोचना नहीं सुनी है, लेकिन जब से वह यहां आए हैं, उन्होंने बेहतरीन काम किया है."

मेसी ने कहा, "लिवरपूल के खिलाफ जो भी हुआ उसके लिए उन्हें दोष नहीं देना चाहिए. दोष हम खिलाड़ियों को देना चाहिए. एक साल पहले एएस रोमा के खिलाफ जो हुआ हमें उसे दोबारा नहीं होने देना चाहिए था."

लियोनेल मेसी
लियोनेल मेसी

उन्होंने इंग्लिश क्लब के खिलाफ मिली हार पर कहा, "एनफील्ड पर हमें बहुत बड़ा धक्का लगा. हमने, आपने और पूरे ड्रेसिंग रूम ने इसे महसूस किया वापसी करना कठिन था. मैं समझता हूं कि आपने गटाफे के खिलाफ हुआ मुकाबला देखा होगा."

बार्सिलोना को कोपा डेल रे के फाइनल में वेलेंसिया का सामना करना है.

Intro:Body:

बार्सिलोना: स्पेनिश लीग का खिताब जीतने के बावजूद एफसी बार्सिलोना के कोच एर्नेस्तो वल्वेर्दे की लगातार आलोचना हो रही है. ऐसे में क्लब के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने कोच का बचाव किया है.



मेसी ने माना कि एनफील्ड पर इंग्लिश क्लब लिवरपूल के खिलाफ यूरोपीय चैम्पियंस लीग में मिली हार निराशाजनक थी, लेकिन वल्वेर्दे को टीम के खराब प्रदर्शन के लिए दोष देना सही नहीं होगा.



वल्वेर्दे ने किया बेहतरीन काम



मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेसी ने कहा, "मैंने कोच की अधिक आलोचना नहीं सुनी है, लेकिन जब से वह यहां आए हैं, उन्होंने बेहतरीन काम किया है."



मेसी ने कहा, "लिवरपूल के खिलाफ जो भी हुआ उसके लिए उन्हें दोष नहीं देना चाहिए. दोष हम खिलाड़ियों को देना चाहिए. एक साल पहले एएस रोमा के खिलाफ जो हुआ हमें उसे दोबारा नहीं होने देना चाहिए था."



उन्होंने इंग्लिश क्लब के खिलाफ मिली हार पर कहा, "एनफील्ड पर हमें बहुत बड़ा धक्का लगा। हमने, आपने और पूरे ड्रेसिंग रूम ने इसे महसूस किया। वापसी करना कठिन था. मैं समझता हूं कि आपने गटाफे के खिलाफ हुआ मुकाबला देखा होगा."



बार्सिलोना को कोपा डेल रे के फाइनल में वेलेंसिया का सामना करना है.


Conclusion:
Last Updated : May 25, 2019, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.