ब्यूनस आयर्स : 1978 में विश्वकप जीतने वाली अर्जेटीना टीम के सदस्य रहे केम्पेस ने कहा, "अभी जो हालात हैं, उन्हें देखते हुए मेसी को कुछ समय के लिए ब्रेक देना गलत नहीं होगा. मेसी को खुद ही इस सम्बंध में सोचना चाहिए.
अर्जेंटीना की टीम कोपा अमेरिका टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है और इसी कारण अर्जेटीना फुटबाल जगत में टीम के प्रदर्शन को लेकर निराशा है. मेसी की टीम कोलम्बिया से अपना पहला मैच 2-0 से हार गई और फिर पराग्वे के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला. रविवार को मेसी की टीम का अंतिम ग्रुप मुकाबले में एशियाई चैम्पियन कतर से मुकाबला होना है और उसे अगले दौर में जाने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा.
केम्पेस मानते हैं कि मेसी अपना स्वाभाविक खेल खेल रहे लेकिन दूसरों से उन्हें सहयोग नहीं मिल रहा है. बकौल केम्पेस, "अगर मेसी को अपने साथियों से सही समय पर गेंद मिले तो सम्भावना बन सकती है." केम्पेस ने ये भी कहा कि मेसी को आराम देने से कुछ नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जो अपने-अपने क्लबों के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
Pro Kabaddi League 7 : पहले मैच में यू-मुम्बा से भिड़ेगी तेलुगू टाइटंस
मेसी अगले सप्ताह 32 साल के हो रहे हैं. वो अर्जेटीना के लिए 132 मैचों में सबसे अधिक 68 गोल कर चुके हैं लेकिन पांच बार के बालोन डी ओर विजेता मेसी अपनी टीम को अब तक कोई अंतरराष्ट्रीय खिताब नहीं दिला सके हैं.