ब्यूनस आयर्स : दुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक लियोनेल मेसी ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वे फिलहाल एफसी बार्सिलोना छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं. मेसी ने कहा कि बार्सिलोना ने उन्हें सबकुछ दिया है.
इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि स्पेन में अपने करियर के श्रेष्ठ 15 साल बिताने के बाद मेसी शायद अपने करियर का समापन अर्जेंटीना के किसी क्लब के लिए खेलते हुए करें लेकिन मेसी ने इन तमाम अटकलों को विराम लगा दिया है.
यह भी पढ़ें- नीदरलैंड्स, कनाडा पुरुष हॉकी टीमों ने टोक्यो ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई
मेसी ने अर्जेंटीना की मीडिया तो दिए इंटरव्यू में कहा,"मैंने हमेशा कहा है कि मैं यहां नहीं रहना चाहता. मेरे मन में फिलहाल स्पेन छोड़ने का कोई ख्याल नहीं है. मैं न्यूवेल्स के लिए खेलने की इच्छा रखता हूं लेकिन मैं नहीं जानता कि यह सपना सच होगा या नहीं क्योंकि मेरे लिए अभी मेरा परिवार और मेरा क्लब अहम है. बार्सिलोना ने मुझे सबकुछ दिया है और आज मैं जो कुछ भी हूं, उसी की बदौलत हूं."