बार्सिलोना : लियोनल मेसी ने रविवार को ओसासुना के खिलाफ बार्सिलोना की 4-0 की जीत के दौरान अंतिम गोल दागने के बाद अपनी टीम की जर्सी उतारकर डिएगो माराडोना की जर्सी दिखाकर अर्जेन्टीना के इस महान खिलाड़ी को श्रद्धांजलि दी.
मेसी ने गोल दागने के बाद बार्सिलोना की जर्सी उतार दी और उन्होंने उसके नीचे माराडोना की नेवेल्स ओल्ड ब्वॉयज टीम की लाल और काली जर्सी पहनी हुई थी. मेसी ने इसके बाद आसमान की तरफ देखते हुए दोनों हाथों से किस किया.
मेसी 13 साल की उम्र में बार्सिलोना से जुड़ने से पहले नेवेल्स टीम का हिस्सा थे. माराडोना ने अपने शानदार करियर के अंतिम पड़ाव के दौरान 1994 में नेवेल्स की ओर से पांच मैच खेले थे.
इससे पहले मेसी ने माराडोना को श्रद्धांजलि देते हुए संदेश लिखा था, "अर्जेंटीना के सभी लोगों और फुटबॉल के लिए बहुत ही दुखद दिन. वह हमें छोड़कर चले गए, लेकिन वह ज्यादा दूर नहीं जा सकते, क्योंकि डिएगो अमर हैं. मैं उस महान इंसान के साथ बिताए गए सभी अच्छे पलों को याद करते हुए उनके परिजनों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. रेस्ट इन पीस'.
बता दें कि माराडोना का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से ब्यूनस आयर्स में निधन हो गया. वह 60 साल के थे.