ETV Bharat / sports

मेसी ने रोनाल्डो के हैट्रिक रिकॉर्ड की बराबरी की - मेसी

सेल्टा वीगो के खिलाफ हैट्रिक लगाते ही लियोनेल मेसी ने ला-लीगा में सबसे ज्यादा हैट्रिक लगाने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो की हैट्रिक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

लियोनेल मेसी
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 10:01 PM IST

बार्सिलोना: स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के लिए खेलने वाले महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने ला-लीगा में सबसे ज्यादा हैट्रिक लगाने के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. मेसी ने सेल्टा वीगो के खिलाफ खेले गए लीग के 12वें दौर के मैच में दमदार हैट्रिक लगाई. उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर बार्सिलोना ने 4-1 से पराजित किया.

युएफा के अनुसार, लीग में मेसी की यह 34वीं हैट्रिक थी. इसी के साथ उन्होंने लीग में सबसे ज्यादा हैट्रिक लगाने के पुर्तगाल के करिश्माई खिलाड़ी रोनाल्डो की बराबरी कर ली है.

इटली के चैम्पियन क्लब जुवेंतस में जाने से पहले रोनाल्डो ने रियल मेड्रिड के लिए दमदार प्रदर्शन करते हुए 34 हैट्रिक लगाई थी. हालांकि, देश और क्लब के लिए हैट्रिक लगाने के मामले में रोनाल्डो अभी भी ऊपर खड़ हैं.

सेल्टा वीगो के खिलाफ मेसी की हैट्रिक
सेल्टा वीगो के खिलाफ मेसी की हैट्रिक

रोनाल्डो ने अबतक कुल 54 हैट्रिक लगाई है जबकि मेसी ने अर्जेटीना और अपने क्लब के लिए कुल मिलकार 52 हैट्रिक लगा चुके हैं. मेसी ने चैम्पियंस लीग में अबतक आठ हैट्रिक लगाई है.

वीगा के ऊपर मिली जीत के साथ की मौजूदा चैम्पियन बार्सिलानो तालिका में 25 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है. वीगो की हालत खराब है और वह नौ अंकों के साथ 18वें स्थान पर काबिज है.

बार्सिलोना: स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के लिए खेलने वाले महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने ला-लीगा में सबसे ज्यादा हैट्रिक लगाने के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. मेसी ने सेल्टा वीगो के खिलाफ खेले गए लीग के 12वें दौर के मैच में दमदार हैट्रिक लगाई. उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर बार्सिलोना ने 4-1 से पराजित किया.

युएफा के अनुसार, लीग में मेसी की यह 34वीं हैट्रिक थी. इसी के साथ उन्होंने लीग में सबसे ज्यादा हैट्रिक लगाने के पुर्तगाल के करिश्माई खिलाड़ी रोनाल्डो की बराबरी कर ली है.

इटली के चैम्पियन क्लब जुवेंतस में जाने से पहले रोनाल्डो ने रियल मेड्रिड के लिए दमदार प्रदर्शन करते हुए 34 हैट्रिक लगाई थी. हालांकि, देश और क्लब के लिए हैट्रिक लगाने के मामले में रोनाल्डो अभी भी ऊपर खड़ हैं.

सेल्टा वीगो के खिलाफ मेसी की हैट्रिक
सेल्टा वीगो के खिलाफ मेसी की हैट्रिक

रोनाल्डो ने अबतक कुल 54 हैट्रिक लगाई है जबकि मेसी ने अर्जेटीना और अपने क्लब के लिए कुल मिलकार 52 हैट्रिक लगा चुके हैं. मेसी ने चैम्पियंस लीग में अबतक आठ हैट्रिक लगाई है.

वीगा के ऊपर मिली जीत के साथ की मौजूदा चैम्पियन बार्सिलानो तालिका में 25 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है. वीगो की हालत खराब है और वह नौ अंकों के साथ 18वें स्थान पर काबिज है.

Intro:Body:

बार्सिलोना: स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के लिए खेलने वाले महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने ला-लीगा में सबसे ज्यादा हैट्रिक लगाने के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. मेसी ने सेल्टा वीगो के खिलाफ खेले गए लीग के 12वें दौर के मैच में दमदार हैट्रिक लगाई. उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर बार्सिलोना ने 4-1 से पराजित किया.



युएफा के अनुसार, लीग में मेसी की यह 34वीं हैट्रिक थी. इसी के साथ उन्होंने लीग में सबसे ज्यादा हैट्रिक लगाने के पुर्तगाल के करिश्माई खिलाड़ी रोनाल्डो की बराबरी कर ली है.



इटली के चैम्पियन क्लब जुवेंतस में जाने से पहले रोनाल्डो ने रियल मेड्रिड के लिए दमदार प्रदर्शन करते हुए 34 हैट्रिक लगाई थी. हालांकि, देश और क्लब के लिए हैट्रिक लगाने के मामले में रोनाल्डो अभी भी ऊपर खड़ हैं.



रोनाल्डो ने अबतक कुल 54 हैट्रिक लगाई है जबकि मेसी ने अर्जेटीना और अपने क्लब के लिए कुल मिलकार 52 हैट्रिक लगा चुके हैं. मेसी ने चैम्पियंस लीग में अबतक आठ हैट्रिक लगाई है.



वीगा के ऊपर मिली जीत के साथ की मौजूदा चैम्पियन बार्सिलानो तालिका में 25 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है. वीगो की हालत खराब है और वह नौ अंकों के साथ 18वें स्थान पर काबिज है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.