ETV Bharat / sports

अपने बचपन के क्लब बार्सिलोना को अलविदा कह सकते हैं मेसी - लियोनेल मेसी

सैकड़ों गोल और अनगिनत रिकॉर्ड के बाद लियोनेल मेसी का बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के साथ शानदार करियर का अचानक अंत हो सकता है लेकिन इससे पहले इस पूरे मामले के कानूनी दांवपेंच में फंसने की भी संभावना है.

Lionel Messi
Lionel Messi
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 7:05 AM IST

Updated : Aug 26, 2020, 12:01 PM IST

हैदराबाद : लियोनेल मेसी ने मंगलवार को बार्सिलोना से कहा कि वो क्लब को छोड़ना चाहते हैं जिससे वो लगभग दो दशक तक जुड़े रहे. वो इस सत्र में कोई ट्रॉफी नहीं जीत पाने और चैंपियन्स लीग में बायर्न म्यूनिख के हाथों करारी हार से नाखुश थे.

बार्सिलोना ने एसोसिएटेड प्रेस से पुष्टि की कि मेसी ने क्लब को एक दस्तावेज भेजा है जिसमें उन्होंने क्लब छोड़ने की इच्छा जतायी है. क्लब ने हालांकि संकेत दिए कि ये मामला अदालत तक पहुंच सकता है और कहा कि वो अर्जेंटीना के इस दिग्गज को अपनी मर्जी से क्लब छोड़ने की अनुमति नहीं देगा.

देखिए वीडियो

बार्सिलोना ने मेसी से कहा है कि क्लब उन्हें अपने साथ जोड़े रखना चाहता है और उसकी इच्छा है कि वो क्लब में रहते हुए ही अपने करियर का अंत करें. मुख्य मसला मेसी के अनुबंध से जुड़ा उपबंध है. बार्सिलोना ने कहा कि मेसी ने जो दस्तावेज भेजे हैं उसमें एक उपबंध का जिक्र किया गया है जो उन्हें बिना किसी परेशानी के क्लब छोड़ने की अनुमति देता है. हालांकि क्लब ने कहा कि इस उपबंध की समयसीमा जून में समाप्त हो गयी थी और इसके लिए कानूनी सलाह लेनी होगी. मेसी के अनुबंध में 700 मिलियन यूरो का उपबंध भी शामिल है.

Lionel Messi stats
लियोनेल मेसी का करियर प्रदर्शन ( खिताब)

स्पेनिश सत्र आमतौर पर मई में समाप्त हो जाता है लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार वो आगे तक खिंच गया था. मेसी ने इस सत्र में बार्सिलोना के कुछ फैसलों पर नाराजगी जतायी थी. उन्होंने क्लब के खेल निदेशक एरिक एबिडाल की आलोचना भी की थी जिन्होंने पिछले सप्ताह क्लब छोड़ दिया था. मेसी बायर्न के हाथों हार के बाद से ही चुप थे जिससे उनके भविष्य को लेकर कयास लगाये जाने लगे थे.

ऐसे में मेसी को अपनी टीम से जोड़ने के लिए क्लबों में होड़ सी मच गई है जहां खबर आई हैं कि अगर मेसी कैंप नोउ छोड़ते हैं तो इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी उनको अपने साथ जोड़ने के मामले में लाइन में सबसे आगे है. वहीं पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के मुख्य कोच थॉमस तुचेल ने कहा कि वो महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी का क्लब में स्वागत करेंगे, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि मेसी स्पेन के क्लब बार्सिलोना में ही रहेंगे. एक वेबसाइट ने तुचेल के हवाले से लिखा है, "कौनसा कोच मेसी को न कहेगा? मुझे लगता है कि मेसी अपने करियर का अंत बार्सिलोना के साथ करेंगे. वो मिस्टर बार्सिलोना हैं."

हैदराबाद : लियोनेल मेसी ने मंगलवार को बार्सिलोना से कहा कि वो क्लब को छोड़ना चाहते हैं जिससे वो लगभग दो दशक तक जुड़े रहे. वो इस सत्र में कोई ट्रॉफी नहीं जीत पाने और चैंपियन्स लीग में बायर्न म्यूनिख के हाथों करारी हार से नाखुश थे.

बार्सिलोना ने एसोसिएटेड प्रेस से पुष्टि की कि मेसी ने क्लब को एक दस्तावेज भेजा है जिसमें उन्होंने क्लब छोड़ने की इच्छा जतायी है. क्लब ने हालांकि संकेत दिए कि ये मामला अदालत तक पहुंच सकता है और कहा कि वो अर्जेंटीना के इस दिग्गज को अपनी मर्जी से क्लब छोड़ने की अनुमति नहीं देगा.

देखिए वीडियो

बार्सिलोना ने मेसी से कहा है कि क्लब उन्हें अपने साथ जोड़े रखना चाहता है और उसकी इच्छा है कि वो क्लब में रहते हुए ही अपने करियर का अंत करें. मुख्य मसला मेसी के अनुबंध से जुड़ा उपबंध है. बार्सिलोना ने कहा कि मेसी ने जो दस्तावेज भेजे हैं उसमें एक उपबंध का जिक्र किया गया है जो उन्हें बिना किसी परेशानी के क्लब छोड़ने की अनुमति देता है. हालांकि क्लब ने कहा कि इस उपबंध की समयसीमा जून में समाप्त हो गयी थी और इसके लिए कानूनी सलाह लेनी होगी. मेसी के अनुबंध में 700 मिलियन यूरो का उपबंध भी शामिल है.

Lionel Messi stats
लियोनेल मेसी का करियर प्रदर्शन ( खिताब)

स्पेनिश सत्र आमतौर पर मई में समाप्त हो जाता है लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार वो आगे तक खिंच गया था. मेसी ने इस सत्र में बार्सिलोना के कुछ फैसलों पर नाराजगी जतायी थी. उन्होंने क्लब के खेल निदेशक एरिक एबिडाल की आलोचना भी की थी जिन्होंने पिछले सप्ताह क्लब छोड़ दिया था. मेसी बायर्न के हाथों हार के बाद से ही चुप थे जिससे उनके भविष्य को लेकर कयास लगाये जाने लगे थे.

ऐसे में मेसी को अपनी टीम से जोड़ने के लिए क्लबों में होड़ सी मच गई है जहां खबर आई हैं कि अगर मेसी कैंप नोउ छोड़ते हैं तो इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी उनको अपने साथ जोड़ने के मामले में लाइन में सबसे आगे है. वहीं पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के मुख्य कोच थॉमस तुचेल ने कहा कि वो महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी का क्लब में स्वागत करेंगे, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि मेसी स्पेन के क्लब बार्सिलोना में ही रहेंगे. एक वेबसाइट ने तुचेल के हवाले से लिखा है, "कौनसा कोच मेसी को न कहेगा? मुझे लगता है कि मेसी अपने करियर का अंत बार्सिलोना के साथ करेंगे. वो मिस्टर बार्सिलोना हैं."

Last Updated : Aug 26, 2020, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.