ETV Bharat / sports

12 मैचों से बाहर हो सकते है लियोनल मेसी, जानिए वजह - Lionel Messi in Spanish Super Cup final

रविवार को खेला गया यह मैच अतिरिक्त समय तक खिंचा, जहां मेसी को आखिरी मिनट के खेल के दौरान एथलेटिक बिल्बाओ के फॉरवर्ड एसियर विलालिब्रे से बदसलूकी के लिए लाल कार्ड दिखाया गया.

Lionel Messi
Lionel Messi
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 7:55 AM IST

Updated : Jan 19, 2021, 10:52 AM IST

मैड्रिड : स्पैनिश सुपर कप के फाइनल में हारने के साथ ही बार्सिलोना को अब कुछ मैचों के लिए उनके स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी को खोना पड़ सकता है.

फाइनल में एथलेटिक बिल्बाओ से 2-3 से हार का सामना करने वाली बार्सिलोना टीम के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी को मैच के आखिरी पलों में विरोधी खिलाड़ी को मारने के कारण कई मैचों के लिए निलंबन का सामना करना पड़ सकता है.

रविवार को खेला गया यह मैच अतिरिक्त समय तक खिंचा, जहां मेसी को आखिरी मिनट के खेल के दौरान एथलेटिक बिल्बाओ के फॉरवर्ड एसियर विलालिब्रे से बदसलूकी के लिए लाल कार्ड दिखाया गया. मेसी की मार के कारण विलालिब्रे मैदान पर गिर गए. इसके लिए उन्हें 12 मैचों के लिए निलंबित किया जा सकता है.

बार्सिलोना के लिए 753वां मैच खेलते हुए मेसी का यह पहला लाल कार्ड है. मैच रेफरी ने अपने रिपोर्ट में कहा कि मेसी ने अपने विरोधी खिलाड़ी पर बहुत अधिक बल प्रयोग किया है.

स्पैनिश फुटबॉल महासंघ की प्रतिस्पर्धा समिति मेसी के खिलाफ आरोपों पर फैसला करेगी और खिलाड़ी एक से तीन मैचों या चार से 12 मैचों तक के लिए निलंबित हो सकता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि महासंघ इसे कितनी गंभीर घटना मानता है.

Lionel Messi
लियोनेल मेसी और एसियर विलालिब्रे

अगर मेसी दोषी पाएं जाते हैं तो उनको स्पेनिश लीग या कोपा डेल रे में होने वाले मैचों के लिए निलंबित कर दिया जाएगा. बार्सिलोना कोपा डेल रे के 32 वें राउंड में है और इस लीग में रियाल मैड्रिड और ऐथलेटिको मैड्रिड को हरा चुका है.

Lionel Messi
विरोधी खिलाड़ी को मारने के बाद मेसी

बता दें कि स्पैनिश सुपर कप के फाइनल में मिली हार के साथ ही बार्सिलोना पिछले सीजन से चले आ रहे खिताबी सुखे को खत्म करने से चुक गया है. साल 2007-08 में पहली बार इस टीम ने बिना किसी खिताब के सीजन का अंत किया था.

मैड्रिड : स्पैनिश सुपर कप के फाइनल में हारने के साथ ही बार्सिलोना को अब कुछ मैचों के लिए उनके स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी को खोना पड़ सकता है.

फाइनल में एथलेटिक बिल्बाओ से 2-3 से हार का सामना करने वाली बार्सिलोना टीम के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी को मैच के आखिरी पलों में विरोधी खिलाड़ी को मारने के कारण कई मैचों के लिए निलंबन का सामना करना पड़ सकता है.

रविवार को खेला गया यह मैच अतिरिक्त समय तक खिंचा, जहां मेसी को आखिरी मिनट के खेल के दौरान एथलेटिक बिल्बाओ के फॉरवर्ड एसियर विलालिब्रे से बदसलूकी के लिए लाल कार्ड दिखाया गया. मेसी की मार के कारण विलालिब्रे मैदान पर गिर गए. इसके लिए उन्हें 12 मैचों के लिए निलंबित किया जा सकता है.

बार्सिलोना के लिए 753वां मैच खेलते हुए मेसी का यह पहला लाल कार्ड है. मैच रेफरी ने अपने रिपोर्ट में कहा कि मेसी ने अपने विरोधी खिलाड़ी पर बहुत अधिक बल प्रयोग किया है.

स्पैनिश फुटबॉल महासंघ की प्रतिस्पर्धा समिति मेसी के खिलाफ आरोपों पर फैसला करेगी और खिलाड़ी एक से तीन मैचों या चार से 12 मैचों तक के लिए निलंबित हो सकता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि महासंघ इसे कितनी गंभीर घटना मानता है.

Lionel Messi
लियोनेल मेसी और एसियर विलालिब्रे

अगर मेसी दोषी पाएं जाते हैं तो उनको स्पेनिश लीग या कोपा डेल रे में होने वाले मैचों के लिए निलंबित कर दिया जाएगा. बार्सिलोना कोपा डेल रे के 32 वें राउंड में है और इस लीग में रियाल मैड्रिड और ऐथलेटिको मैड्रिड को हरा चुका है.

Lionel Messi
विरोधी खिलाड़ी को मारने के बाद मेसी

बता दें कि स्पैनिश सुपर कप के फाइनल में मिली हार के साथ ही बार्सिलोना पिछले सीजन से चले आ रहे खिताबी सुखे को खत्म करने से चुक गया है. साल 2007-08 में पहली बार इस टीम ने बिना किसी खिताब के सीजन का अंत किया था.

Last Updated : Jan 19, 2021, 10:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.