न्यूकासल : लेस्टर सिटी ने पेनाल्टी शूटआउट तक गए काराबाओ कप के तीसरे दौर के मैच में न्यूकासल युनाइटेड को 4-2 (1-1) से पराजित किया. निर्धारित समय के बाद मुकाबले का स्कोर 1-1 से बराबर रहा जिसके कारण नतीजा पेनाल्टी शूटआउट के जरिए निकला.
मेजबान टीम की ओर से जोन्जो शेल्वी और आइसेक हेडन पेनाल्टी शूटआउट में गोल नहीं कर पाए.
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. मेहमान टीम ने 68 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखा और पहले हाफ में बढ़त बनाने में कामयाब रही.
लेस्टर के लिए 34वें मिनट में निक मैडिंसन ने फ्री-किक के जरिए दमदार गोल दागा.
यह भी पढ़े- कोस्टा रिका की टीम में केलोर नवास की हुई वापसी
न्यूकासल की टीम हालांकि, ज्यादा देर तक मुकाबले में पीछे नहीं रही. दूसरे हाफ की शुरुआत से ही मेजबान टीम ने अटैकिंग फुटबॉल खेलने का प्रयास किया जिसका लाभ उसे 53वें मिनट में मिला.
मेजबान टीम के लिए बराबरी का गोल योशिनोरी मूतो ने 18 यार्ड बॉक्स के अंदर से दागा. इसके बाद, कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई और मैच पूनाल्टी शूटआउट तक गया.
शूटआउट ने लेस्टर के गोकीपर कैशपर स्माइकल का प्रदर्शन दमदार रहा और वे अपनी टीम को अगले दौर में पहुंचाने में कामयाब रहे.