ETV Bharat / sports

ला लीगा में खेलने वाले सबसे युवा फुटबॉलर बने लुका रोमेरो - ला लीगा

लुका रोमेरो ने 80 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. 15 साल और 229 दिन के रोमेरो लीग में खेलने वाले सबसे युवा फुटबॉलर बन गए हैं.

Luka Romero
Luka Romero
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 10:56 AM IST

मेड्रिड: स्पेनिश लीग ला लीगा क्लब रियल मालोर्का को रियल मेड्रिड के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस हार के बावजूद टीम के युवा खिलाड़ी लुका रोमेरो ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मेक्सिको मूल के रोमेरो ने 83वें मिनट में सब्सीट्यूट के रूप में मैदान पर कदम रखते ही इतिहास रच दिया.

उन्होंने इसके साथ ही लीग में 80 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. 15 साल और 229 दिन के रोमेरो लीग में खेलने वाले सबसे युवा फुटबॉलर बन गए.

इससे पहले, ला लीगा में सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में खेलने का रिकॉर्ड सेल्टा विगो के फ्रांसिस्को बाओ रोडिग्वेज के नाम था, जिन्होंने 1939-40 में 15 साल और 255 दिन में पदार्पण किया था.

Luka Romero
लुका रोमेरो

रोमेरो ने मैच के बाद सोशल मीडिया पर कहा, "ये कभी न भूलने वाला क्षण था. सभी तकनीकी स्टाफ और मालोर्का का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे ये मौका दिया. मैं आज के दिन को कभी नहीं भुलूंगा."

इस वक्त कोरोना वायरस महामारी के चलते स्पेनिश फुटबटल को सभी खेलों की तरह काफी नुकसान हुआ है जिसके चलते 2 महीने तक कोई मैच नहीं केला जा सका.

हालांकि अब एक बार फिर से फुटबॉल लौटा है लेकिन एक शर्त के साथ और हैं फैंस. ऐसे में उम्मीद ये लगाई जा रही है कि शायद इस सीजन फैंस की स्टेडियम में एंट्री हो पाना मुश्किल है तो अगले सीजन से उम्मीद लगाई जाए लेकिन स्पेनिश लीग के एक अधिकारी ने कहा कि अगले सीजन की शुरुआत तक लीग में स्टेडियम के अंदर भी प्रशंसकों के होने की संभावना नहीं है.

ला लीगा इंडिया के प्रबंध निदेशक जोस एंटोनियो काचाजा ने पत्रकारों से कहा, "यह कुछ ऐसा होना चाहिए जो हर स्टेडियम के लिए एक समान हो. मैं अभी इसका जवाब नहीं दे सकता. हो सकता है कि जुलाई में हो. लेकिन सितंबर में अगले सीजन तक दर्शकों की उपस्थिति नहीं हो सकती. ये सब स्वास्थ्य अधिकारियों पर निर्भर करेगा और यह केवल तब ऐसा होता है जब हर स्टेडियम में इसकी अनुमति होती है."

मेड्रिड: स्पेनिश लीग ला लीगा क्लब रियल मालोर्का को रियल मेड्रिड के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस हार के बावजूद टीम के युवा खिलाड़ी लुका रोमेरो ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मेक्सिको मूल के रोमेरो ने 83वें मिनट में सब्सीट्यूट के रूप में मैदान पर कदम रखते ही इतिहास रच दिया.

उन्होंने इसके साथ ही लीग में 80 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. 15 साल और 229 दिन के रोमेरो लीग में खेलने वाले सबसे युवा फुटबॉलर बन गए.

इससे पहले, ला लीगा में सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में खेलने का रिकॉर्ड सेल्टा विगो के फ्रांसिस्को बाओ रोडिग्वेज के नाम था, जिन्होंने 1939-40 में 15 साल और 255 दिन में पदार्पण किया था.

Luka Romero
लुका रोमेरो

रोमेरो ने मैच के बाद सोशल मीडिया पर कहा, "ये कभी न भूलने वाला क्षण था. सभी तकनीकी स्टाफ और मालोर्का का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे ये मौका दिया. मैं आज के दिन को कभी नहीं भुलूंगा."

इस वक्त कोरोना वायरस महामारी के चलते स्पेनिश फुटबटल को सभी खेलों की तरह काफी नुकसान हुआ है जिसके चलते 2 महीने तक कोई मैच नहीं केला जा सका.

हालांकि अब एक बार फिर से फुटबॉल लौटा है लेकिन एक शर्त के साथ और हैं फैंस. ऐसे में उम्मीद ये लगाई जा रही है कि शायद इस सीजन फैंस की स्टेडियम में एंट्री हो पाना मुश्किल है तो अगले सीजन से उम्मीद लगाई जाए लेकिन स्पेनिश लीग के एक अधिकारी ने कहा कि अगले सीजन की शुरुआत तक लीग में स्टेडियम के अंदर भी प्रशंसकों के होने की संभावना नहीं है.

ला लीगा इंडिया के प्रबंध निदेशक जोस एंटोनियो काचाजा ने पत्रकारों से कहा, "यह कुछ ऐसा होना चाहिए जो हर स्टेडियम के लिए एक समान हो. मैं अभी इसका जवाब नहीं दे सकता. हो सकता है कि जुलाई में हो. लेकिन सितंबर में अगले सीजन तक दर्शकों की उपस्थिति नहीं हो सकती. ये सब स्वास्थ्य अधिकारियों पर निर्भर करेगा और यह केवल तब ऐसा होता है जब हर स्टेडियम में इसकी अनुमति होती है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.