ETV Bharat / sports

खाली स्टेडियम में शुरू हुआ La Liga का नया सत्र, ग्रेनाडा ने जीता मैच - ला लीगा news

शनिवार को प्रथम डिविजन में ग्रेनाडा के लिए पदार्पण कर रहे लुई मिला ने अकेले दम पर बनाए मूव पर गोल दागकर एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ टीम की 2-0 से जीत सुनिश्चित की.

La Liga
La Liga
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 12:31 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 2:29 PM IST

बार्सिलोना: स्पेन की शीर्ष फुटबॉल लीग ला लीगा का नया सत्र खाली स्टेडियम में शुरू हुआ तो टीमों ने शीर्ष खिलाड़ियों को आराम दिया जिससे पहले दिन नए खिलाड़ियों को अपनी चमक बिखेरने का मौका मिला.

शनिवार को प्रथम डिविजन में ग्रेनाडा के लिए पदार्पण कर रहे लुई मिला ने अकेले दम पर बनाए मूव पर गोल दागकर एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ टीम की 2-0 से जीत सुनिश्चित की. मिला के अलावा यांगेल हेरेरा ने भी ग्रेनाडा की ओर से गोल दागा.

La Liga
ग्रेनाडा बनाम एथलेटिक बिलबाओ

लीग के शुरुआती दो दौर में गत चैंपियन रियाल मैड्रिड, बार्सिलोना, एटलेटिको मैड्रिड और सेविला के मुकाबले नहीं होंगे जिन्हें अगस्त में यूरोपीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के बाद आराम दिया गया है.

कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछला सत्र काफी व्यवधान के बाद खत्म हुआ और नया सत्र इसके खत्म होने के दो महीने से भी कम समय में शुरू हो गया है.

La Liga
ला लीगा

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए हालांकि स्टेडियमों में पिछले सत्र के अंतिम चरण की तरह इस बार भी दर्शकों को आने की इजाजत नहीं है.

इसके अलावा इंग्लिश फुटबॉल लीग (ईपीएल) के नए सत्र 2020/21 का आगाज शनिवार को हो गया. ईपीएल में दिन के पहले मुकाबले में विलियम सलीबा के दम पर आर्सेनल ने फुलहम को 3-0 से करारी शिकस्त दी. फ्रांस के विलियम हालांकि खुद कोई गोल नहीं कर सके, लेकिन उनकी मदद से टीम ने तीनों गोल दागे.

La Liga
ग्रेनाडा बनाम एथलेटिक बिलबाओ

बता दें कि स्पेन में इस महामारी से अब तक 29700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. ओसासुना ने 15 साल बाद शीर्ष लीग में वापसी कर रहे केडिज को 2-0 से हराया जबकि ऐबार ने सेल्टा विगो को गोल रहित बराबरी पर रोका.

बार्सिलोना: स्पेन की शीर्ष फुटबॉल लीग ला लीगा का नया सत्र खाली स्टेडियम में शुरू हुआ तो टीमों ने शीर्ष खिलाड़ियों को आराम दिया जिससे पहले दिन नए खिलाड़ियों को अपनी चमक बिखेरने का मौका मिला.

शनिवार को प्रथम डिविजन में ग्रेनाडा के लिए पदार्पण कर रहे लुई मिला ने अकेले दम पर बनाए मूव पर गोल दागकर एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ टीम की 2-0 से जीत सुनिश्चित की. मिला के अलावा यांगेल हेरेरा ने भी ग्रेनाडा की ओर से गोल दागा.

La Liga
ग्रेनाडा बनाम एथलेटिक बिलबाओ

लीग के शुरुआती दो दौर में गत चैंपियन रियाल मैड्रिड, बार्सिलोना, एटलेटिको मैड्रिड और सेविला के मुकाबले नहीं होंगे जिन्हें अगस्त में यूरोपीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के बाद आराम दिया गया है.

कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछला सत्र काफी व्यवधान के बाद खत्म हुआ और नया सत्र इसके खत्म होने के दो महीने से भी कम समय में शुरू हो गया है.

La Liga
ला लीगा

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए हालांकि स्टेडियमों में पिछले सत्र के अंतिम चरण की तरह इस बार भी दर्शकों को आने की इजाजत नहीं है.

इसके अलावा इंग्लिश फुटबॉल लीग (ईपीएल) के नए सत्र 2020/21 का आगाज शनिवार को हो गया. ईपीएल में दिन के पहले मुकाबले में विलियम सलीबा के दम पर आर्सेनल ने फुलहम को 3-0 से करारी शिकस्त दी. फ्रांस के विलियम हालांकि खुद कोई गोल नहीं कर सके, लेकिन उनकी मदद से टीम ने तीनों गोल दागे.

La Liga
ग्रेनाडा बनाम एथलेटिक बिलबाओ

बता दें कि स्पेन में इस महामारी से अब तक 29700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. ओसासुना ने 15 साल बाद शीर्ष लीग में वापसी कर रहे केडिज को 2-0 से हराया जबकि ऐबार ने सेल्टा विगो को गोल रहित बराबरी पर रोका.

Last Updated : Sep 13, 2020, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.