बार्सिलोना: स्पेन की शीर्ष फुटबॉल लीग ला लीगा का नया सत्र खाली स्टेडियम में शुरू हुआ तो टीमों ने शीर्ष खिलाड़ियों को आराम दिया जिससे पहले दिन नए खिलाड़ियों को अपनी चमक बिखेरने का मौका मिला.
शनिवार को प्रथम डिविजन में ग्रेनाडा के लिए पदार्पण कर रहे लुई मिला ने अकेले दम पर बनाए मूव पर गोल दागकर एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ टीम की 2-0 से जीत सुनिश्चित की. मिला के अलावा यांगेल हेरेरा ने भी ग्रेनाडा की ओर से गोल दागा.
लीग के शुरुआती दो दौर में गत चैंपियन रियाल मैड्रिड, बार्सिलोना, एटलेटिको मैड्रिड और सेविला के मुकाबले नहीं होंगे जिन्हें अगस्त में यूरोपीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के बाद आराम दिया गया है.
कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछला सत्र काफी व्यवधान के बाद खत्म हुआ और नया सत्र इसके खत्म होने के दो महीने से भी कम समय में शुरू हो गया है.
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए हालांकि स्टेडियमों में पिछले सत्र के अंतिम चरण की तरह इस बार भी दर्शकों को आने की इजाजत नहीं है.
इसके अलावा इंग्लिश फुटबॉल लीग (ईपीएल) के नए सत्र 2020/21 का आगाज शनिवार को हो गया. ईपीएल में दिन के पहले मुकाबले में विलियम सलीबा के दम पर आर्सेनल ने फुलहम को 3-0 से करारी शिकस्त दी. फ्रांस के विलियम हालांकि खुद कोई गोल नहीं कर सके, लेकिन उनकी मदद से टीम ने तीनों गोल दागे.
बता दें कि स्पेन में इस महामारी से अब तक 29700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. ओसासुना ने 15 साल बाद शीर्ष लीग में वापसी कर रहे केडिज को 2-0 से हराया जबकि ऐबार ने सेल्टा विगो को गोल रहित बराबरी पर रोका.