मैड्रिड: स्पेन की सरकार ने ला लीगा के क्लबों को अधिकतम 10 खिलाड़ियों के साथ समूह में फिर से ट्रेनिंग शुरू करने की इजाजत दे दी है. अब तक खिलाड़ियों को केवल व्यक्तिगत तौर पर अभ्यास करने की इजाजत थी.
सरकार के इस फैसले के साथ ही फुटबॉल सीजन को अगले महीने दोबारा से शुरू करने की संभावित योजना बढ़ गई है.
ला लीगा ने एक बयान में कहा, "सभी क्लब अब से समूह में अभ्यास कर सकते हैं, चाहे वे किसी भी प्रांत में स्थित में हों. प्रशिक्षण करते समय शामिल सभी लोग सुरक्षा के उच्चतम स्तर की गारंटी के लिए ला लीगा रिटर्न टू ट्रेनिंग प्रोटोकॉल को अपनाएंगे."
इसके साथ ही टीमों ने सीजन को जून में दोबारा से शुरू करने की संभावित योजना की तरफ एक और कदम बढ़ाया. कोविड-19 महामारी के कारण स्पेन में 12 मार्च से ही फुटबॉल बंद है.
ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर तेबास ने कहा, "यह बेहद महत्वपूर्ण है कि सभी टीमें एक ही तरह से ट्रेनिंग करें. यह आवश्यक नहीं है, लेकिन यह बहुत ही महत्वपूर्ण है."
यूरोप में बुंदेसलीगा लीग हाल में ही फिर से शुरू हुई है, जोकि कोविड-19 के बाद दोबारा से शुरू होने वाली यूरोप की पहली ली है.
बता दें कि कोरोनावायरस (कोविड-19) से अब तक दुनिया में 48 लाख 48 हजार 49 लोग संक्रमित हैं. वहीं महामारी की वजह से 3 लाख 16 हजार 711 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि अब तक इस बीमारी से 18 लाख 60 हजार सात लोग ठीक हो चुके हैं.
वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक विश्व में 26 लाख 28 हजार 131 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है.