पेरिस : पीएसजी के कोच थॉमस तुचेल ने इसकी पुष्टि की है कि युवा फारवर्ड कीलियन एम्बाप्पे एटलांटा के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, तुचेल ने ट्रेनिंग सत्र से पहले कहा, " अगर कीलियन एम्बाप्पे मंगलवार को एक अच्छी ट्रेनिंग करते हैं और सबकुछ ठीक रहता है तथा कुछ खास नहीं होता है, तो वो बुधवार को टीम में होंगे."
तुचेल ने हालांकि साथ ही यह भी माना कि अगर एम्बाप्पे मैच में खेलते हैं तो वो पूरा मैच नहीं खेलेंगे और इस बात की संभावना ज्यादा है कि वो एक सबस्ट्यिूट के रूप में खेल सकते हैं.
फ्रांस की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके एम्बाप्पे को 24 जुलाई को सेंट एटिने के खिलाफ फ्रेंच कप फाइनल में घुटने में चोट लग गई थी. उन्होंने इस सीजन में 34 मैचों में 30 गोल किया है. पेरील के गलत फाउल के कारण दोनों टीम के खिलाड़ी आपस में टकरा गए और फिर एम्बाप्पे को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. पेरील करीब 17 साल तक एटिने में बिताने के बाद अपना अंतिम मैच खेल रहे थे.
तुचेल की टीम की नजरें 25 वर्षों में पहली बार चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंचने पर लगी हुई है. पीएसजी की टीम अगर सेमीफाइनल में पहुंचती है तो उसका एटलेटिको मेड्रिड या फिर आरबी लिपजिग से होगा.