ETV Bharat / sports

एटलांटा के खिलाफ मैच के लिए पीएसजी टीम में लौट सकते हैं एम्बाप्पे - युवा फारवर्ड कीलियन एम्बाप्पे

फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के युवा फारवर्ड कीलियन एम्बाप्पे बुधवार को चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में एटलांटा के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम में लौट सकते हैं.

Kylian Mbappe
Kylian Mbappe
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 8:03 PM IST

पेरिस : पीएसजी के कोच थॉमस तुचेल ने इसकी पुष्टि की है कि युवा फारवर्ड कीलियन एम्बाप्पे एटलांटा के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, तुचेल ने ट्रेनिंग सत्र से पहले कहा, " अगर कीलियन एम्बाप्पे मंगलवार को एक अच्छी ट्रेनिंग करते हैं और सबकुछ ठीक रहता है तथा कुछ खास नहीं होता है, तो वो बुधवार को टीम में होंगे."

Kylian Mbappe
युवा फारवर्ड कीलियन एम्बाप्पे

तुचेल ने हालांकि साथ ही यह भी माना कि अगर एम्बाप्पे मैच में खेलते हैं तो वो पूरा मैच नहीं खेलेंगे और इस बात की संभावना ज्यादा है कि वो एक सबस्ट्यिूट के रूप में खेल सकते हैं.

फ्रांस की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके एम्बाप्पे को 24 जुलाई को सेंट एटिने के खिलाफ फ्रेंच कप फाइनल में घुटने में चोट लग गई थी. उन्होंने इस सीजन में 34 मैचों में 30 गोल किया है. पेरील के गलत फाउल के कारण दोनों टीम के खिलाड़ी आपस में टकरा गए और फिर एम्बाप्पे को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. पेरील करीब 17 साल तक एटिने में बिताने के बाद अपना अंतिम मैच खेल रहे थे.

Thomas Tuchel
पीएसजी के कोच थॉमस तुचेल

तुचेल की टीम की नजरें 25 वर्षों में पहली बार चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंचने पर लगी हुई है. पीएसजी की टीम अगर सेमीफाइनल में पहुंचती है तो उसका एटलेटिको मेड्रिड या फिर आरबी लिपजिग से होगा.

पेरिस : पीएसजी के कोच थॉमस तुचेल ने इसकी पुष्टि की है कि युवा फारवर्ड कीलियन एम्बाप्पे एटलांटा के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, तुचेल ने ट्रेनिंग सत्र से पहले कहा, " अगर कीलियन एम्बाप्पे मंगलवार को एक अच्छी ट्रेनिंग करते हैं और सबकुछ ठीक रहता है तथा कुछ खास नहीं होता है, तो वो बुधवार को टीम में होंगे."

Kylian Mbappe
युवा फारवर्ड कीलियन एम्बाप्पे

तुचेल ने हालांकि साथ ही यह भी माना कि अगर एम्बाप्पे मैच में खेलते हैं तो वो पूरा मैच नहीं खेलेंगे और इस बात की संभावना ज्यादा है कि वो एक सबस्ट्यिूट के रूप में खेल सकते हैं.

फ्रांस की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके एम्बाप्पे को 24 जुलाई को सेंट एटिने के खिलाफ फ्रेंच कप फाइनल में घुटने में चोट लग गई थी. उन्होंने इस सीजन में 34 मैचों में 30 गोल किया है. पेरील के गलत फाउल के कारण दोनों टीम के खिलाड़ी आपस में टकरा गए और फिर एम्बाप्पे को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. पेरील करीब 17 साल तक एटिने में बिताने के बाद अपना अंतिम मैच खेल रहे थे.

Thomas Tuchel
पीएसजी के कोच थॉमस तुचेल

तुचेल की टीम की नजरें 25 वर्षों में पहली बार चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंचने पर लगी हुई है. पीएसजी की टीम अगर सेमीफाइनल में पहुंचती है तो उसका एटलेटिको मेड्रिड या फिर आरबी लिपजिग से होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.