ETV Bharat / sports

अगले साल भी PSG में बने रहेंगे कायलिन एम्बाप्पे - Kylien Mbappe to continue in PSG

एमबाप्पे ने एक मीडिया हाउस से कहा, "क्लब का 50वां साल क्लब, प्रशंसकों, हर किसी के लिए काफी जरूरी है. इसलिए चाहे कुछ भी हो, मैं यहां रहूंगा."

Kylian Mbappe
Kylian Mbappe
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 4:45 PM IST

पेरिस: फ्रांस के पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के स्ट्राइकर कायलिन एम्बाप्पे ने अपने भविष्य को लेकर सारी अटकलों को खारिज कर दिया है और कहा है कि वो अगले सीजन तक PSG में ही रहेंगे. ऐसी अटकलें थी कि मबाप्पे को लेकर प्रीमियर लीग विजेता लिवरपूल, स्पेनिश लीग की विजेता रियल मेड्रिड ने रुचि दिखाई है.

एमबाप्पे ने एक मीडिया हाउस से कहा, "क्लब का 50वां साल क्लब, प्रशंसकों, हर किसी के लिए काफी जरूरी है. इसलिए चाहे कुछ भी हो, मैं यहां रहूंगा."

उन्होंने कहा, "मैं टीम के साथ ट्रॉफी वापस लाने की कोशिश करूंगा और अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा."

Kylian Mbappe
कायलिन एम्बाप्पे

एमबाप्पे महज 21 साल के हैं लेकिन पूरे विश्व की नजरें उनपर हैं. उन्होंने फ्रांस लीग का खिताब चार बार जीता है, एक बार मोनाको के साथ और बाकी तीसरा पीएसजी के साथ. वो 2018 में विश्व कप जीतने वाली फ्रांस टीम के सदस्य भी थे.

इस साल भी उन्होंने क्लब के लिए दमदार प्रदर्शन किया कोविड-19 के कारण हालांकि सीजन को रद कर दिया गया लेकिन फिर भी उन्होंने क्लब के लिए कुल 33 मैच खेले और 30 गोल किए और 17 गोलों में एसिस्ट किया.

इससे पहले एमबाप्पे का पीएसजी मैनेजमेंट से संबंधों को लेकर मीडिया में चर्चा हो रही थी कि वो जल्द ही छोड़ सकते हैं.

पेरिस: फ्रांस के पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के स्ट्राइकर कायलिन एम्बाप्पे ने अपने भविष्य को लेकर सारी अटकलों को खारिज कर दिया है और कहा है कि वो अगले सीजन तक PSG में ही रहेंगे. ऐसी अटकलें थी कि मबाप्पे को लेकर प्रीमियर लीग विजेता लिवरपूल, स्पेनिश लीग की विजेता रियल मेड्रिड ने रुचि दिखाई है.

एमबाप्पे ने एक मीडिया हाउस से कहा, "क्लब का 50वां साल क्लब, प्रशंसकों, हर किसी के लिए काफी जरूरी है. इसलिए चाहे कुछ भी हो, मैं यहां रहूंगा."

उन्होंने कहा, "मैं टीम के साथ ट्रॉफी वापस लाने की कोशिश करूंगा और अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा."

Kylian Mbappe
कायलिन एम्बाप्पे

एमबाप्पे महज 21 साल के हैं लेकिन पूरे विश्व की नजरें उनपर हैं. उन्होंने फ्रांस लीग का खिताब चार बार जीता है, एक बार मोनाको के साथ और बाकी तीसरा पीएसजी के साथ. वो 2018 में विश्व कप जीतने वाली फ्रांस टीम के सदस्य भी थे.

इस साल भी उन्होंने क्लब के लिए दमदार प्रदर्शन किया कोविड-19 के कारण हालांकि सीजन को रद कर दिया गया लेकिन फिर भी उन्होंने क्लब के लिए कुल 33 मैच खेले और 30 गोल किए और 17 गोलों में एसिस्ट किया.

इससे पहले एमबाप्पे का पीएसजी मैनेजमेंट से संबंधों को लेकर मीडिया में चर्चा हो रही थी कि वो जल्द ही छोड़ सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.