ETV Bharat / sports

मुझे यकीन नहीं आता कि आप लोग अभी भी मेसी के कॉन्ट्रैक्ट पर बात कर रहे हो : कोमैन - barcelona coach on messi

बार्सिलोना के कोच रोनाल्ड कोमैन ने कहा, "ये हास्यास्पद है कि आप (मीडिया) अभी भी तीन या चार दिनों के बाद इस बारे में बात कर रहे हैं. मुझे लगता है कि टीम का और लियोनेल मेसी का तरीका का मुझे पसंद आया है. उन्होंने चीजों को अनदेखा किया जो उनके आस पास घूम रहा था और वो सिर्फ फुटबॉल पर फोक्स कर रहे हैं. मैं इस बात से बहुत खुश हूं."

Koeman on Messi contract: 'Ridiculous you are still talking about it.'
Koeman on Messi contract: 'Ridiculous you are still talking about it.'
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 12:36 PM IST

बार्सिलोना: एफसी बार्सिलोना के बॉस ने कहा कि उन्हें लियोनेल मेसी और टीम का तरीका पसंद आया जिस तरह से उन्होंने प्रेस में लीक हुए कॉन्ट्रैंक्ट को संभाला.

बता दें कि मेसी के 555 मिलियन यूरो (671 मिलियन डॉलर) के चार सीज़न के अनुबंध का विवरण एक स्पेनिश अखबार ने जारी किया था.

ये भी पढ़े: EPL: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने साउथम्पटन को 9-0 से हराकर रिकॉर्ड की बराबरी की

जिसपर टिप्पणी करते हुए बार्सिलोना के कोच रोनाल्ड कोमैन ने कहा, "ये हास्यास्पद है कि आप (मीडिया) अभी भी तीन या चार दिनों के बाद इस बारे में बात कर रहे हैं. मुझे लगता है कि टीम का और लियोनेल मेसी का तरीका का मुझे पसंद आया है . उन्होंने चीजों को अनदेखा किया जो उनके आस पास घूम रहा था और वो सिर्फ फुटबॉल पर फोक्स कर रहे हैं. मैं इस बात से बहुत खुश हूं."

33 वर्षीय मेसी लगभग दो दशकों से बार्सिलोना के साथ हैं, जिससे उन्हें 30 से अधिक खिताब जीतने में मदद मिली. उन्होंने पिछले सीज़न में क्लब छोड़ने के लिए कहा, जिसका कारण बताया गया कि वो जिस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं उससे वो खुश नहीं थे, लेकिन उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया. वह इस सीज़न के अंत में मुफ्त में जा सकते हैं.

बार्सिलोना: एफसी बार्सिलोना के बॉस ने कहा कि उन्हें लियोनेल मेसी और टीम का तरीका पसंद आया जिस तरह से उन्होंने प्रेस में लीक हुए कॉन्ट्रैंक्ट को संभाला.

बता दें कि मेसी के 555 मिलियन यूरो (671 मिलियन डॉलर) के चार सीज़न के अनुबंध का विवरण एक स्पेनिश अखबार ने जारी किया था.

ये भी पढ़े: EPL: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने साउथम्पटन को 9-0 से हराकर रिकॉर्ड की बराबरी की

जिसपर टिप्पणी करते हुए बार्सिलोना के कोच रोनाल्ड कोमैन ने कहा, "ये हास्यास्पद है कि आप (मीडिया) अभी भी तीन या चार दिनों के बाद इस बारे में बात कर रहे हैं. मुझे लगता है कि टीम का और लियोनेल मेसी का तरीका का मुझे पसंद आया है . उन्होंने चीजों को अनदेखा किया जो उनके आस पास घूम रहा था और वो सिर्फ फुटबॉल पर फोक्स कर रहे हैं. मैं इस बात से बहुत खुश हूं."

33 वर्षीय मेसी लगभग दो दशकों से बार्सिलोना के साथ हैं, जिससे उन्हें 30 से अधिक खिताब जीतने में मदद मिली. उन्होंने पिछले सीज़न में क्लब छोड़ने के लिए कहा, जिसका कारण बताया गया कि वो जिस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं उससे वो खुश नहीं थे, लेकिन उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया. वह इस सीज़न के अंत में मुफ्त में जा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.