ETV Bharat / sports

केरला ब्लास्टर्स ने लिया बड़ा फैसला, संदेश झिंगान की जर्सी नंबर करेगा रिटायर

केरला ब्लास्टर्स द्वारा जारी किए गए बयान में निखिल भारद्वाज ने कहा, "क्लब में संदेश झिंगान द्वारा दिए गए योगदान का सम्मान करते हुए हम उनकी जर्सी नंबर-21 को हमेशा के लिए रिटायर करते हैं."

Sandesh Jhingan
Sandesh Jhingan
author img

By

Published : May 21, 2020, 10:55 PM IST

कोच्चि: इंडियन सुपर लीग (आईएएसएल) के क्लब केरला ब्लास्टर्स ने कहा है कि वह संदेश झिंगान की जर्सी नंबर-21 को रिटायर करेगा. क्लब के कप्तान ने गुरुवार को क्लब का साथ छोड़ दिया था.

क्लब के द्वारा जारी किए गए बयान में क्लब के मालिक निखिल भारद्वाज ने संदेश का क्लब में उनके दिए गए योगदान का शुक्रिया अदा किया है.

भारद्वाज ने कहा, "हम संदेश तथा उनके समर्थकों का उनके समर्पण, वफादारी, जुनून के लिए और उनका शुक्रिया अदा करते हैं. ब्लास्टर्स संदेश की नई चुनौती स्वीकार करने की ख्वाहिश का सम्मान करती है. हम उनका नए सफर के लिए शुक्रिया अदा करते हैं. हम जानते हैं कि वह हमेशा दिल से ब्लास्टर्स के प्रशंसक रहेंगे. क्लब में उनके द्वारा दिए गए योगदान का सम्मान करते हुए हम उनकी जर्सी नंबर-21 को हमेशा के लिए रिटायर करते हैं."

Kerala Blasters, Sandesh Jhingin
संदेश झिंगान

संदेश ने आईएसएल की शुरुआत यानि 2014 से ही ब्लास्टर्स के लिए अपनी सेवाएं दी हैं और तभी से टीम के डिफेंस की अहम कड़ी रहे हैं.

क्लब ने बयान में कहा, "संदेश ने हमारा परिवार एक नई चुनौती स्वीकार करने के लिए छोड़ा है. उनके लिए पूरे ब्लास्टर्स परिवार में सिर्फ प्यार और सम्मान है."

भारद्वाज ने कहा, "छह साल एक साथ आगे बढ़ना और उन्हें देश के बेहतरीन सेंटर बैक खिलाड़ी बनते देखना क्लब के लिए गर्व की बात है. हमें उनके सफर का हिस्सा बनने पर गर्व है."

Kerala Blasters, Sandesh Jhingin
संदेश झिंगान

उन्होंने कहा, "हम अपनी दीवार को आने वाली चुनौती के लिए शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि उनका परिवार नई ऊंचाइयों पर पहुंचे."

बता दें कि राष्ट्रीय फुटबाल टीम के अनुभवी डिफेंडर संदेश झिंगन ने बुधवार को इंडियन सुपर लीग क्लब केरला ब्लास्टर्स से छह साल का अपना नाता तोड़ दिया.

पांच साल पहले अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पदार्पण के बाद से भारत के लिए 36 मैच खेल चुके झिंगन और ब्लास्टर्स ने आपसी सहमति से यह फैसला किया.

संदेश ने दो बाद टीम को आईएसएल फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. वह क्लब के लिए 76 मैच खेल चुके हैं लेकिन चोट के कारण पिछला सत्र नहीं खेल सके थे.

कोच्चि: इंडियन सुपर लीग (आईएएसएल) के क्लब केरला ब्लास्टर्स ने कहा है कि वह संदेश झिंगान की जर्सी नंबर-21 को रिटायर करेगा. क्लब के कप्तान ने गुरुवार को क्लब का साथ छोड़ दिया था.

क्लब के द्वारा जारी किए गए बयान में क्लब के मालिक निखिल भारद्वाज ने संदेश का क्लब में उनके दिए गए योगदान का शुक्रिया अदा किया है.

भारद्वाज ने कहा, "हम संदेश तथा उनके समर्थकों का उनके समर्पण, वफादारी, जुनून के लिए और उनका शुक्रिया अदा करते हैं. ब्लास्टर्स संदेश की नई चुनौती स्वीकार करने की ख्वाहिश का सम्मान करती है. हम उनका नए सफर के लिए शुक्रिया अदा करते हैं. हम जानते हैं कि वह हमेशा दिल से ब्लास्टर्स के प्रशंसक रहेंगे. क्लब में उनके द्वारा दिए गए योगदान का सम्मान करते हुए हम उनकी जर्सी नंबर-21 को हमेशा के लिए रिटायर करते हैं."

Kerala Blasters, Sandesh Jhingin
संदेश झिंगान

संदेश ने आईएसएल की शुरुआत यानि 2014 से ही ब्लास्टर्स के लिए अपनी सेवाएं दी हैं और तभी से टीम के डिफेंस की अहम कड़ी रहे हैं.

क्लब ने बयान में कहा, "संदेश ने हमारा परिवार एक नई चुनौती स्वीकार करने के लिए छोड़ा है. उनके लिए पूरे ब्लास्टर्स परिवार में सिर्फ प्यार और सम्मान है."

भारद्वाज ने कहा, "छह साल एक साथ आगे बढ़ना और उन्हें देश के बेहतरीन सेंटर बैक खिलाड़ी बनते देखना क्लब के लिए गर्व की बात है. हमें उनके सफर का हिस्सा बनने पर गर्व है."

Kerala Blasters, Sandesh Jhingin
संदेश झिंगान

उन्होंने कहा, "हम अपनी दीवार को आने वाली चुनौती के लिए शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि उनका परिवार नई ऊंचाइयों पर पहुंचे."

बता दें कि राष्ट्रीय फुटबाल टीम के अनुभवी डिफेंडर संदेश झिंगन ने बुधवार को इंडियन सुपर लीग क्लब केरला ब्लास्टर्स से छह साल का अपना नाता तोड़ दिया.

पांच साल पहले अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पदार्पण के बाद से भारत के लिए 36 मैच खेल चुके झिंगन और ब्लास्टर्स ने आपसी सहमति से यह फैसला किया.

संदेश ने दो बाद टीम को आईएसएल फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. वह क्लब के लिए 76 मैच खेल चुके हैं लेकिन चोट के कारण पिछला सत्र नहीं खेल सके थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.