Iताशकंद (उज्बेकिस्तान): भारत की अंडर-16 फुटबॉल टीम के कोच बिबियानो फर्नाडीस मानते हैं कि मौजूदा एएफसी क्वालीफायर्स में भले ही टीम ने तुर्कमेनिस्तान और बहरीन को हरा दिया हो, लेकिन काम अभी पूरा नहीं हुआ है. भारतीय टीम प्रतियोगिता में रविवार को उज्बेकिस्तान का सामना करेगी.
पिछले दोनों मैचों को भारत ने 5-0 के अंतर से अपने नाम किया, जिससे टीम का गोल अंतर भी प्लस 10 का हो गया है. उज्बेकिस्तान ने अपने दो मैचों में बहरीन को 3-1 और तुर्कमेनिस्तान को 3-2 से पराजित किया. उसके छह अंक हैं और उसका गोल अंतर प्लस तीन है.
अगर भारतीय टीम अगले मैच में ड्रॉ भी खेल लेती है तो वह बहरीन में होने वाले एएफसी अंडर-16 फाइनल्स में जगह बना लेगी.
नियम के अनुसार, 11 ग्रुप विजेता और दूसरे पायदान पर रहने वाली शीर्ष चार टीमें बहरीन में होने वाले फाइनल्स में खेलेगी.
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बिबियानो के हवाले से बताया, "हमें दो अच्छे परिणाम मिले हैं. हमें उज्बेकिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच में भी उसी रवैए के साथ उतरने की जरूरत है. हमारे दिमाग में ड्रॉ कभी नहीं रहा है."
बिबियानो ने कहा, "हम इसे जीतकर ग्रुप में नौ अंक हासिल करना चाहते हैं. हमारा लक्ष्य यहां आने से पहले ग्रुप में सभी तीन मैचों को जीतना था और हम इसे हासिल करना चाहते हैं."
वर्ष 2011 के बाद से भारत की अंडर-16 टीम ने 2011, 2015 और 2017 में एएफसी फाइनल्स में प्रवेश किया है.