लंदन: लिसेस्टर सिटी के स्ट्राइकर जैमी वार्डी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) के 2019-20 सीजन का गोल्डन बूट अवार्ड अपने नाम कर लिया है. वार्डी ने इस सीजन अपनी टीम के लिए 23 गोल किए. उन्होंने इस अवार्ड की रेस में आर्सेनल के पिएर एमेरिक आबुयामेयांग और साउथैम्पटन के डैनी लेग्स को पछाड़ा है जिन्होंने लीग में 23-23 गोल किए.
वार्डी हालांकि टीम के अंतिम मैच में गोल नहीं कर पाए थे मैनचेस्टर युनाइटेड ने रविवार को लिसेस्टर सिटी को 2-0 से मात दी थी जिसके कारण वो चैम्पियंस लीग में जगह नहीं बना सकी.
वार्डी इस अवार्ड को जीतने वाले लिसेस्टर सिटी के पहले खिलाड़ी हैं.
वहीं मैनचेस्टर सिटी के गोलकीपर ब्राजील के एडरसन ने गोल्डन ग्लव का पुरस्कार अपने नाम किया है. वो इस सीजन में 16 क्लीनशीट रखने में कामयाब रहे थे. इससे पहले दो सीजन वो इस खिताब से महरूम रह रहे थे.
बता दें कि ईपीएल में गोल्डन बूट का नाम सामने आने पर अब सभी फैंस का ध्यान सीरी ए के गोल्डन बूट पर चला गया है.
इमोबेल ने हेलास वेरोनास के खिलाफ खेले गए मैच में 2 पैनेल्टी के चलते हैट ट्रिक लगाई जिससे न सिर्फ टीम को जीत मिली बल्कि उन्होंने मोस्ट गोल्स के मामले में रॉबर्ट लेवानडॉस्की की बराबरी भी कर ली. इसी के साथ लाजियो ने हेलास वेरोनास को 5-1 से मात दी. अब चीरो के पास 34 मैचों में 34 गोल हैं जो कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो के मुकाबले इतालवी लीग के स्कोरिंग चार्ट में चार अधिक हैं.
बता दें कि 2015-16 में नेपोली की ओर से खेलते हुए हिगुएन ने 36 गोल किए थे.
इस जीत के साथ इतालवी लीग में लाजियो तीसरे स्थान पर अटलांटा के साथ है वहीं वो इंटर मिलान से एक प्वाइंट ज्यादा है.
हालांकि, युवेंटस की टीम जो लाजियो से पांच अंक आगे है उसने सैम्पडोरिया के खिलाफ 2-0 जीत हासिल करने के बाद रिकॉर्ड-सीधा 9वां खिताब हासिल किया.