लिवरपूल: इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) क्लब लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लॉप अपनी टीम द्वारा 30 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने के बाद सातवें आसामन पर हैं.
गुरुवार रात चेल्सी द्वारा मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से हराने के बाद लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया.
लिवरपूल 30 साल बाद अपने खिताबी सूखे को खत्म करने में सफल रही है. क्लॉप की टीम ने दूसरे नंबर पर काबिज मैनचेस्टर सिटी पर 23 अंकों की बढ़त के साथ यह खिताब अपने नाम किया.
क्लॉप ने लिवरपूल की वेबसाइट पर कहा कि वह अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं कर पा रहे हैं.
क्लॉप ने कहा, " मैं पूरी तरह से अभिभूत हूं. मुझे नहीं पता, यह सब कुछ का मिश्रण है. मुझे राहत मिली है. मैं खुश हूं और मुझे गर्व है. मैं अब लड़कों पर इससे ज्यादा और गर्व नहीं कर सकता. हमें पता था कि यह हो सकता है. ऐसा नहीं हो सकता है, यह हमें नहीं पता था."
-
WE’RE PREMIER LEAGUE CHAMPIONS!! 🏆 pic.twitter.com/qX7Duxoslm
— Liverpool FC (Premier League Champions 🏆) (@LFC) June 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">WE’RE PREMIER LEAGUE CHAMPIONS!! 🏆 pic.twitter.com/qX7Duxoslm
— Liverpool FC (Premier League Champions 🏆) (@LFC) June 25, 2020WE’RE PREMIER LEAGUE CHAMPIONS!! 🏆 pic.twitter.com/qX7Duxoslm
— Liverpool FC (Premier League Champions 🏆) (@LFC) June 25, 2020
उन्होंने कहा, " मैं उस तरह का सपना नहीं देख सकता था. हम तीन साल पहले इसके करीब नहीं थे. लेकिन लड़कों ने पिछले दो-ढाई में जो कुछ भी किया है, उसे देखते हुए हम एक साल पहले हम वास्तव में करीब थे. यह बिल्कुल अविश्वसनीय है।"
कोच ने इस खिताबी जीत को फैन्स को समर्पित करते हुए कहा, " मेरा संदेश आप सबके लिए है। मुझे उम्मीद है कि आप इसे महसूस करेंगे। मुझे उम्मीद है कि आपने इसे कल रात देखा था।"
लिवरपूल का 19वां खिताब है और लीग में उसे अभी सात मैच और खेलने हैं.
एनफील्ड क्लब ने बुधवार को कोविड-19 के बाद खेले गए अपने पहले घरेलू मैच में क्रस्टल पैलेस को 4-0 से हराया था.
जर्मनी के क्लोप के मार्गदर्शन में लिवरपूल इंग्लैंड, यूरोप और विश्व की विजेता बनी है. उसने पहले ही यूईएफए चैम्पियंस लीग-2019 का खिताब और फीफा क्लब विश्व कप जीता है.