लंदन : इटली की फुटबॉल टीम ने यूरोपीय चैंपियनशिप यानी यूरो कप (Euro 2020) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. छह जुलाई को इंग्लैंड के वेम्बले स्टेडियम (Wembley Stadium) में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में इटली ने पेनल्टी शूटआउट में स्पेन को 4-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
इससे पहले इटली ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेल्जियम को 2-1 से हराकर यूरो कप 2020 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इस मैच में इटली की ओर से निकोलो बारेला ने 31वें मिनट में गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई. इसके बाद लोरेंजो इनसिग्ने ने 44वें मिनट गोल कर इस बढ़त को 2-0 कर दिया. बेल्जियम की ओर से एकमात्र गोल रोमेलु लुकाकु ने किया था.
यूरो कप का दूसरा सेमीफाइनल आज
यूरोपीय चैंपियनशिप का दूसरा सेमीफाइनल में आज इंग्लैंड और डेनमार्क के बीच वेम्बले स्टेडियम में खेला जाएगा. इंग्लैंड ने यूक्रेन को 4-0 से हराकर यूरो कप 2020 के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. इंग्लैंड 1996 के बाद से पहली बार यूरो सेमीफाइनल में पहुंचा है.
1992 यूरो चैंपियन डेनमार्क ने क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. डेनमार्क टीम अभी शानदार फॉर्म चल रही है.