ETV Bharat / sports

'एग्वेरो का स्थान भरना नामुमकिन' - सर्जियो एग्वेरो

कोच पेप गुआर्डियोला ने कहा है कि सर्जियो एग्वेरो का स्थानापन्न खोजना बहुत बड़ी चुनौती होगी क्योंकि उनका स्थान भरना नामुमकिन है.

Guardiola
Guardiola
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 11:51 PM IST

मैनचेस्टर: इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गुआर्डियोला ने कहा है कि सर्जियो एग्वेरो का स्थान भरना नामुमकिन है. 31 साल के एग्वेरो ने क्लब के लिए अब तक कुल 244 गोल किए हैं और उनका करार 2021 तक का है.

पेप ने कहा,"वो क्लब में बने रह सकते हैं लेकिन ये उनकी शारीरिक स्थिति और मनोस्थिति पर निर्भर करता है. उनका स्थानापन्न खोजना बहुत बड़ी चुनौती होगी क्योंकि उनका स्थान भरना नामुमकिन है."

सर्जियो एग्वेरो
सर्जियो एग्वेरो

सिटी मैनेजर ने ये भी कहा कि इतना बड़ा फुटबॉल खिलाड़ी होने के बावजूद एग्वेरो काफी शालीन इंसान हैं.

पेप ने कहा,"मैंने इतना मजाकिया और शालीन इंसान नहीं देखा. अगर मेरा कोई फैसला उनके खिलाफ भी जाता है तो भी वो उसे मान लेते हैं. आमतौर पर बड़े स्टार खिलाड़ी ऐसा नहीं करते."

मैनचेस्टर: इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गुआर्डियोला ने कहा है कि सर्जियो एग्वेरो का स्थान भरना नामुमकिन है. 31 साल के एग्वेरो ने क्लब के लिए अब तक कुल 244 गोल किए हैं और उनका करार 2021 तक का है.

पेप ने कहा,"वो क्लब में बने रह सकते हैं लेकिन ये उनकी शारीरिक स्थिति और मनोस्थिति पर निर्भर करता है. उनका स्थानापन्न खोजना बहुत बड़ी चुनौती होगी क्योंकि उनका स्थान भरना नामुमकिन है."

सर्जियो एग्वेरो
सर्जियो एग्वेरो

सिटी मैनेजर ने ये भी कहा कि इतना बड़ा फुटबॉल खिलाड़ी होने के बावजूद एग्वेरो काफी शालीन इंसान हैं.

पेप ने कहा,"मैंने इतना मजाकिया और शालीन इंसान नहीं देखा. अगर मेरा कोई फैसला उनके खिलाफ भी जाता है तो भी वो उसे मान लेते हैं. आमतौर पर बड़े स्टार खिलाड़ी ऐसा नहीं करते."

Intro:Body:



'एग्वेरो का स्थान भरना नामुमकिन'



 



कोच पेप गुआर्डियोला ने कहा है कि सर्जियो एग्वेरो का स्थानापन्न खोजना बहुत बड़ी चुनौती होगी क्योंकि उनका स्थान भरना नामुमकिन है.



मैनचेस्टर: इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गुआर्डियोला ने कहा है कि सर्जियो एग्वेरो का स्थान भरना नामुमकिन है. 31 साल के एग्वेरो ने क्लब के लिए अब तक कुल 244 गोल किए हैं और उनका करार 2021 तक का है.



पेप ने कहा,"वो क्लब में बने रह सकते हैं लेकिन ये उनकी शारीरिक स्थिति और मनोस्थिति पर निर्भर करता है. उनका स्थानापन्न खोजना बहुत बड़ी चुनौती होगी क्योंकि उनका स्थान भरना नामुमकिन है."



सिटी मैनेजर ने ये भी कहा कि इतना बड़ा फुटबॉल खिलाड़ी होने के बावजूद एग्वेरो काफी शालीन इंसान हैं.



पेप ने कहा,"मैंने इतना मजाकिया और शालीन इंसान नहीं देखा. अगर मेरा कोई फैसला उनके खिलाफ भी जाता है तो भी वो उसे मान लेते हैं. आमतौर पर बड़े स्टार खिलाड़ी ऐसा नहीं करते."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.