कोलकाता: देश के बड़े फुटबॉल क्लब ईस्ट बंगाल ने आगामी सीजन के लिए फ्रांसिस्को जोस ब्रूटो डा कास्टा को अपना नया कोच नियुक्त किया है.
ईस्ट बंगाल ने ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, "ईस्ट बंगाल को नए कोच फ्रांसिस्को जोस ब्रूटा डा कोस्टा के अनुबंध की पुष्टि करने की खुशी है."
-
Happy to Announce pic.twitter.com/LzKLSpDexV
— East Bengal FC (@eastbengalfc) July 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Happy to Announce pic.twitter.com/LzKLSpDexV
— East Bengal FC (@eastbengalfc) July 29, 2020Happy to Announce pic.twitter.com/LzKLSpDexV
— East Bengal FC (@eastbengalfc) July 29, 2020
फ्रांसिस्को ने गुरुवार को कहा, "मैं कोच बनने से खुश हूं और ईस्ट बंगाल परिवार का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है."
फ्रांसिस्को 2016 में आईएसएल की टीम नॉर्थ ईस्ट युनाइटेड एफसी में नेलो विनगाडा के सहायक थे. एएफसी के ए लाइसेंस धारक फ्रांसिस्को को ईस्ट बंगाल ने मुख्य कोच नियुक्त नहीं किया है और हो सकता है कि टीम आईएसएल में खेलते हुए उन्हें सहायक कोच के रूप में इस्तेमाल करे.
हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि ईस्ट बंगाल शीर्ष लीग आईएसएल में खेलेगा या आईलीग में.
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने देश के बड़े फुटबॉल क्लब ईस्ट बंगाल को राहत दी है. महासंघ ने क्लब के लिए लाइसेंस प्रक्रिया पूरी करने की समय सीमा शुक्रवार तक के लिए बढ़ा दी है.
वहीं, आईएसएल और फुटबॉल स्पोटर्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) की बैठक में इस बात पर फैसला किया गया कि आयोजक इस सीजन की मौजूदा योजना के अनुसार ही चलेगी, जिसमें 10 टीमें भाग लेंगी.
एफएसडीएल ने साफ कर दिया है कि आगामी आईएसएल सीजन में 10 टीमें ही खेलेगी, जोकि पिछले सीजन का हिस्सा थी. उन्होंने कहा कि 2021-21 सीजन में टीमों की संख्या बढ़ाने पर विचार नहीं किया गया है.