वॉस्को डि गामा : दुनिया के सबसे पुराने फुटबॉल प्रतिद्वंद्वियों में से एक और भारतीय फुटबॉल में सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण मुकाबलों में से एक कोलकाता डर्बी आज यहां वॉस्को डि गामा के तिलक मैदान में इंडियन सुपर लीग (ISL) में अपना पदार्पण करेगी. ISL के अब तक के पहले कोलकाता डर्बी में मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान का सामना लीग की नई टीम ईस्ट बंगाल से होगा.
ये भी पढ़े: ISL : नॉर्थईस्ट युनाइटेड ने केरला ब्लास्टर्स को बराबरी पर रोका
पूरे फुटबॉल जगत के बीच इस मुकाबले को लेकर बहुत अधिक चर्चाएं चल रही हैं क्योंकि भारत की प्रमुख फुटबॉल लीग में दो बेहतरीन क्लब जो शामिल हुए हैं. लिवरपूल के पूर्व कोच रॉबी फॉलर के मार्गदर्शन में ईस्ट बंगाल की टीम ISL में अपने अभियान की विजयी शुरुआत करना चाहेगी.
ईस्ट बंगाल के पास भारतीय युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की एक फौज है, जिसमें जेजे लालपेखलुआ, एयूग्सन लिंगदोह और बलवंत सिंह शामिल है. विदेशी खिलाड़ियों के रूप में उनके पास स्कॉटलैंड के डिफेंडर डेनी फॉक्स है, जिनकी कप्तानी में टीम ISL में अपना डेब्यू करेगी. इसके अलावा उनके पास एंथनी पिलकिंगटन और जैक्स मेघोमा है.
वहीं, दूसरी तरफ एटीके मोहन बागान के कोच एंटोनियो लोपेज हबास का ISL में ये चौथा सीजन है. उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है क्योंक वो दो ISL खिताब जीत चुके हैं.
हबास की टीम में गहराई है और इस बार भी उसे खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. एटीके मोहन बागान ने अपने पहले मैच में केरला ब्लास्टर्स को 1-0 से हराकर सीजन की विजयी शुरुआत की है.