ETV Bharat / sports

चेन्नईयन एफेसी को हराकर मुम्बई सिटी एफसी ने शीर्ष पर मजबूत की अपनी स्थिति - Mumbai city fc vs chennaiyan fc

मध्यांतर से पहले दोनों टीमों की ओर से शानदार फुटबॉल देखने को मिला. जब ऐसा लग रहा था कि तमाम कोशिशों के बावजूद यह हाफ गोलरहित बराबरी पर रहेगा तभी चेन्नई की टीम ने ने 40वें मिनट में गोल कर बढ़त ले ली.

ISL: Mumbai city FC vs Chennaiyan FC
ISL: Mumbai city FC vs Chennaiyan FC
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 10:52 PM IST

गोवा: हेरनान सांटाना और एडम लेफोंड्रे के गोल के दम पर मुंबई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के सातवें सत्र के मुकाबले में बुधवार को यहां पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए चेन्नईयन एफसी को 2-1 से हराया.

इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम ने अंक तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मतबूत कर ली. पांच मैचों में चौथी जीत के साथ मुंबई की टीम के 12 अंक हो गए हैं. दो बार की चैम्पियन चेन्नई की चार मैचों में यह दूसरी हार है. टीम चार अंक के साथ आठवें पायदान पर है.

ISL: Mumbai city FC vs Chennaiyan FC
मैच के दौरान मुंबई सिटी एफसी और चेन्नईयन एफसी

मध्यांतर से पहले दोनों टीमों की ओर से शानदार फुटबॉल देखने को मिला. जब ऐसा लग रहा था कि तमाम कोशिशों के बावजूद यह हाफ गोलरहित बराबरी पर रहेगा तभी चेन्नई की टीम ने ने 40वें मिनट में गोल कर बढ़त ले ली.

लालियानजुआला चांग्ते की मदद पर जाकुब सिल्वेस्टर ने चेन्नईयन के लिए ये गोल किया. चेन्नई की टीम हालांकि इस गोल का जश्न ज्यादा देर तक नहीं बना पाई और मुंबई ने मध्यांतर से ठीक पहले गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया. मुम्बई के लिए यह गोल हेरनान सांटाना ने हेडर के जरिए किया जिसमें हुगो बोउमोस ने उनकी मदद की.

मुंबई को दूसरी सफलता सुपर स्ट्राइकर लेफोंड्रे ने मैच के 75वें मिनट में गोल कर दिलाई. टीम की यह बढ़त मैच खत्म होने तक बरकरार रही.

गोवा: हेरनान सांटाना और एडम लेफोंड्रे के गोल के दम पर मुंबई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के सातवें सत्र के मुकाबले में बुधवार को यहां पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए चेन्नईयन एफसी को 2-1 से हराया.

इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम ने अंक तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मतबूत कर ली. पांच मैचों में चौथी जीत के साथ मुंबई की टीम के 12 अंक हो गए हैं. दो बार की चैम्पियन चेन्नई की चार मैचों में यह दूसरी हार है. टीम चार अंक के साथ आठवें पायदान पर है.

ISL: Mumbai city FC vs Chennaiyan FC
मैच के दौरान मुंबई सिटी एफसी और चेन्नईयन एफसी

मध्यांतर से पहले दोनों टीमों की ओर से शानदार फुटबॉल देखने को मिला. जब ऐसा लग रहा था कि तमाम कोशिशों के बावजूद यह हाफ गोलरहित बराबरी पर रहेगा तभी चेन्नई की टीम ने ने 40वें मिनट में गोल कर बढ़त ले ली.

लालियानजुआला चांग्ते की मदद पर जाकुब सिल्वेस्टर ने चेन्नईयन के लिए ये गोल किया. चेन्नई की टीम हालांकि इस गोल का जश्न ज्यादा देर तक नहीं बना पाई और मुंबई ने मध्यांतर से ठीक पहले गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया. मुम्बई के लिए यह गोल हेरनान सांटाना ने हेडर के जरिए किया जिसमें हुगो बोउमोस ने उनकी मदद की.

मुंबई को दूसरी सफलता सुपर स्ट्राइकर लेफोंड्रे ने मैच के 75वें मिनट में गोल कर दिलाई. टीम की यह बढ़त मैच खत्म होने तक बरकरार रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.