ETV Bharat / sports

ISL: चेन्नइयिन एफसी ने ओडिशा को हराया

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 11:59 AM IST

जरमनप्रीत सिंह ने ISL में पहला गोल दागा. मिरलान मुर्जाएव ने दूसरे हाफ में एक और गोल करके बढ़त दुगुनी कर दी. ओडिशा के लिये एकमात्र गोल जावी हर्नांडेज ने किया.

ISL: Chennaiyin FC beat Odisha FC
ISL: Chennaiyin FC beat Odisha FC

वास्को: पूर्व चैम्पियन चेन्नइियन एफसी ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के मैच में ओडिशा एफसी को 2-1 से हराकर जीत की राह पर वापसी की.

जरमनप्रीत सिंह ने ISL में पहला गोल दागा. मिरलान मुर्जाएव ने दूसरे हाफ में एक और गोल करके बढ़त दुगुनी कर दी. ओडिशा के लिये एकमात्र गोल जावी हर्नांडेज ने किया.

इस जीत के बाद चेन्नइियन टीम अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. जमशेदपुर एफसी दूसरे और मुंबई सिटी पहले स्थान पर है. ओडिशा लगातार दूसरी हार के बाद पांचवें स्थान पर खिसक गया है.

ये भी पढ़ें- नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने ईस्ट बंगाल को 2-0 से हराया

इससे पहले नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने शुक्रवार को यहां ईस्ट बंगाल को 2-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल प्रतियोगिता में अपनी हार का क्रम तोड़ा.

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की तरफ से दोनों गोल दूसरे हॉफ में किये गये. उसके लिये ये गोल वी पी सुहैर ने 60वें और पैट्रिक फ्लोटमैन ने 68वें मिनट में किया.

पिछले दो मैचों में हार झेलने वाली नॉर्थईस्ट की टीम की यह दूसरी जीत है जिससे वह सातवें स्थान पर पहुंच गयी है. उसके सात मैचों में सात अंक हो गये हैं.

ईस्ट बंगाल को अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है. उसे चौथी हार का सामना करना पड़ा और उसके सात मैचों में केवल तीन अंक हैं.

वास्को: पूर्व चैम्पियन चेन्नइियन एफसी ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के मैच में ओडिशा एफसी को 2-1 से हराकर जीत की राह पर वापसी की.

जरमनप्रीत सिंह ने ISL में पहला गोल दागा. मिरलान मुर्जाएव ने दूसरे हाफ में एक और गोल करके बढ़त दुगुनी कर दी. ओडिशा के लिये एकमात्र गोल जावी हर्नांडेज ने किया.

इस जीत के बाद चेन्नइियन टीम अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. जमशेदपुर एफसी दूसरे और मुंबई सिटी पहले स्थान पर है. ओडिशा लगातार दूसरी हार के बाद पांचवें स्थान पर खिसक गया है.

ये भी पढ़ें- नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने ईस्ट बंगाल को 2-0 से हराया

इससे पहले नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने शुक्रवार को यहां ईस्ट बंगाल को 2-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल प्रतियोगिता में अपनी हार का क्रम तोड़ा.

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की तरफ से दोनों गोल दूसरे हॉफ में किये गये. उसके लिये ये गोल वी पी सुहैर ने 60वें और पैट्रिक फ्लोटमैन ने 68वें मिनट में किया.

पिछले दो मैचों में हार झेलने वाली नॉर्थईस्ट की टीम की यह दूसरी जीत है जिससे वह सातवें स्थान पर पहुंच गयी है. उसके सात मैचों में सात अंक हो गये हैं.

ईस्ट बंगाल को अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है. उसे चौथी हार का सामना करना पड़ा और उसके सात मैचों में केवल तीन अंक हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.