ETV Bharat / sports

ISL : बेंगलुरू एफसी ने मार्को पेजायौली को मुख्य कोच नियुक्त किया - ISL 7

मार्को का कार्यकाल तीन साल का होगा और ये पूरी तरह प्रदर्शन पर आधारित होगा. नए करार के मुताबिक मार्को इस पूर्व चैम्पियन क्लब के साथ 2023-24 सीजन के अंत तक बने रहेंगे.

ISL: Bengaluru FC appoint Marco Pezzaiuoli as head coach
ISL: Bengaluru FC appoint Marco Pezzaiuoli as head coach
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 4:10 PM IST

बेंगलुरू : आईएसएल फ्रेंचाइजी-बेंगलुरू एफसी ने शुक्रवार को मार्को पेजायौली को अपना मुख्य कोच नियुक्त करने की घोषणा की.

मार्को का कार्यकाल तीन साल का होगा और ये पूरी तरह प्रदर्शन पर आधारित होगा. नए करार के मुताबिक मार्को इस पूर्व चैम्पियन क्लब के साथ 2023-24 सीजन के अंत तक बने रहेंगे.

ISL: Bengaluru FC appoint Marco Pezzaiuoli as head coach
मार्को पेजायौली

52 वर्षीय मार्को अब तक बुंदेसलीगा क्लब इनात्राच फ्रैंकफर्ट में तकनीकी निदेशक के रूप में काम कर रहे थे.

मार्को ने कहा, मुझे बेंगलुरू एफसी का हिस्सा होने पर बहुत गर्व है, और टीम को शीर्ष पर वापस लाने की चुनौती के बारे में उत्साहित हूं. मैं हमेशा जीवन और फुटबॉल में अनुभव इकट्ठा करने और जहां भी मैं जा सकता हूं, मैं इसमें बदलाव लाने के लिए उत्सुक हूं. मैं भारतीय फुटबॉल को विकसित होने में मदद करने के लिए अपने अनुभव को साझा करने के लिए उत्सुक हूं. मैं वास्तव में जल्द से जल्द टीम में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं.

बेंगलुरू : आईएसएल फ्रेंचाइजी-बेंगलुरू एफसी ने शुक्रवार को मार्को पेजायौली को अपना मुख्य कोच नियुक्त करने की घोषणा की.

मार्को का कार्यकाल तीन साल का होगा और ये पूरी तरह प्रदर्शन पर आधारित होगा. नए करार के मुताबिक मार्को इस पूर्व चैम्पियन क्लब के साथ 2023-24 सीजन के अंत तक बने रहेंगे.

ISL: Bengaluru FC appoint Marco Pezzaiuoli as head coach
मार्को पेजायौली

52 वर्षीय मार्को अब तक बुंदेसलीगा क्लब इनात्राच फ्रैंकफर्ट में तकनीकी निदेशक के रूप में काम कर रहे थे.

मार्को ने कहा, मुझे बेंगलुरू एफसी का हिस्सा होने पर बहुत गर्व है, और टीम को शीर्ष पर वापस लाने की चुनौती के बारे में उत्साहित हूं. मैं हमेशा जीवन और फुटबॉल में अनुभव इकट्ठा करने और जहां भी मैं जा सकता हूं, मैं इसमें बदलाव लाने के लिए उत्सुक हूं. मैं भारतीय फुटबॉल को विकसित होने में मदद करने के लिए अपने अनुभव को साझा करने के लिए उत्सुक हूं. मैं वास्तव में जल्द से जल्द टीम में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.