वॉस्को(गोवा): हैदराबाद एफसी और नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के बीच रविवार को वास्को के तिलक मैदान पर खेला गया हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन का 86वें मुकाबले का नतीजा नहीं निकल सका. गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुए इस मैच से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला. दोनो टीमों का यह 16वां मैच था. दोनों ने आठवां ड्रॉ खेला. दोनों के हिस्से में अब 23-23 अंक हैं और तालिका में दोनों का स्थान परिवर्तन हुआ है.
हैदराबाद एफसी जहां एफसी गोवा (22) को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, वहीं हाईलैंडर्स एक स्थान के फायदे के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. एफसी गोवा तीसरे से पांचवें स्थान पर खिसक गई है.
-
FULL-TIME | #HFCNEU
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Honours even at the Tilak Maidan Stadium!#HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/plnTUSzYcA
">FULL-TIME | #HFCNEU
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 7, 2021
Honours even at the Tilak Maidan Stadium!#HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/plnTUSzYcAFULL-TIME | #HFCNEU
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 7, 2021
Honours even at the Tilak Maidan Stadium!#HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/plnTUSzYcA
पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर छूटा. इस हाफ में कोई भी टीम बड़ा मौका नहीं बना सकी, जबकि तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करने के लिए दोनों को जीत की दरकार थी.
पहला हाफ में बाल पजेशन के मामले में निजाम्स नाम से मशहूर हैदराबाद एफसी बेहतर स्थिति में रही. इसके बावजूद हालांकि सिर्फ एक ही अच्छा मौका बना सकी लेकिन उस पर भी गोल नहीं हुआ.
हाईलैंडर्स ने भी दो शाट टारगेट पर लिए, लेकिन किसी पर उसे सफलता नहीं मिली. पहले हाफ में पाक-साफ खेल हुई, क्योंकि इस दौरान हैदराबाद के फ्रैंक सांदाजा के रूप में सिर्फ एक बुकिंग हुई.
दूसरे हाफ की भी उसी तरह शुरुआत हुई, जिस तरह पहले हाफ की हुई थी. हैदराबाद को 49वें मिनट में कार्नर मिला, लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा सका.
इसी तरह 55वें मिनट में निजाम्स के कप्तान एरिडेन सांटाना ने एक मौका बनाया और बॉक्स के पास आकाश मिश्रा को पास दिया. आकाश ने शाट लिया लेकिन वह पोस्ट के करीब से निकल गया.
-
Big Ben towers above all and heads it just over 🥅#ISLMoments #HFCNEU #HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/sDU2Ka7mm4
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Big Ben towers above all and heads it just over 🥅#ISLMoments #HFCNEU #HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/sDU2Ka7mm4
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 7, 2021Big Ben towers above all and heads it just over 🥅#ISLMoments #HFCNEU #HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/sDU2Ka7mm4
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 7, 2021
58वें मिनट में हैदराबाद को बॉक्स के पास से ही एक फ्रीकिक मिला. जोआओ विक्टर ने किक लिया, लेकिन वह डिफलेक्ट हो गया. गोलकीपर उसके लिए लपके लेकिन वह गेंद पर पूरा नियंत्रण नहीं स्थापित कर सके. पास खड़े फेडरिको गालेघो ने हालांकि सुनिश्चित किया कि इससे कोई नुकसान ना हो.
हैदराबाद ने 63वें मिनट में दो बदलाव किए. इसके तीन मिनट बाद हाईलैंडर्स ने भी दो बदलाव किए. खालिद जमील ने सुहैर वडक्क 82पीडिका और डेसोर्न ब्राउन की जगह नौंथिंगनबा मीतेई और इद्रिसा सायला को अंदर लिया. ये एक तरह के बदलाव थे.
ISL-7 : स्टीमन के दम पर ईस्ट बंगाल ने जमशेदपुर की मात
तमाम बदलावों के बावजूद किसी टीम को सफलता मिलती नहीं दिख रही थी. मैदान पर आते ही 73वें मिनट में सुहैर एक मौका बना सकते थे लेकिन वह समय पर गेंद तक नहीं पहुंच सके.
78वें मिनट में हैदराबाद ने एक और बदलाव किया. लुइस सास्त्रे बाहर गए और साहिल तावोरा अंदर आए. 84वें मिनट में हैदराबाद के आकाश को पीला कार्ड मिला. 85वें मिनट में हाईलैंडर्स ने एक और बदलाव किया.
इसी मिनट में गारेघो के फ्रीकिक पर बेंजामिन लाम्बोट के पास हेडर के जरिए गोल करने का मौका था लेकिन उनका हेडर दिशाहीन हो गया. 90वें मिनट में लिस्टन कोलाको का एक अच्छा प्रयास सुभाशीष ने रोकते हुए स्कोर अपरिवर्तित रखा.
-
...MCA 🎶#HFCNEU #HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/y6TcHAKAN1
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">...MCA 🎶#HFCNEU #HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/y6TcHAKAN1
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 7, 2021...MCA 🎶#HFCNEU #HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/y6TcHAKAN1
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 7, 2021
चार मिनट के इंजुरी टाइम में भी दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं हो सका और इस तरह दोनों अंक बांटने पर मजबूर हुईं लेकिन यह ड्रॉ स्थान परिवर्त के रूप में उनके लिए सुखद अहसास लेकर आया.