वॉस्को(गोवा) : विजयी हैट्रिक लगा चुकी एटीके मोहन बागान आज वॉस्को डी गामा के तिलक मैदान पर जमशेदपुर एफसी के खिलाफ होने वाले अपने अगले मैच को जीतकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज करना चाहेगी. मौजूदा चैम्पियन एटीकेएमबी ने अटैक और डिफेंस, दोनों में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इस सीजन में अब तक एक भी गोल नहीं खाई है और चार गोल दागे हैं.
दूसरी तरफ, जमशेदपुर ने पिछले तीन मैचों में दो ड्रॉ खेले हैं जबकि एक में उसे हार मिली है. लेकिन इसके बावजूद कोच ओवेन कॉयले का मानना है कि वे अभी भी अपने विरोधियों को अपसेट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- ये मुकाबला मजेदार था, जब तक पांड्या क्रीज पर नहीं उतरे थे : मैथ्यू वेड
एटीकेएमबी के कोच एंटोनियो हबास का मानना है कि अटैकिंग ने अच्छी शुरुआत की है और डिफेंस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.