वॉस्को (गोवा): बेंगलुरू एफसी ने मंगलवार तो यहां के तिलक मैदान पर एससी ईस्ट बंगाल को 2-0 से हराते हुए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में जीत की पटरी पर वापसी कर ली. बेंगलुरू को आठ मैचों के बाद जीत मिली है. इस सीजन की चौथी जीत के साथ बेंगलुरू के 15 मैचों में 18 अंक हो गए हैं. जमशेदपुर एफसी के भी 18 अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण बेंगलुरू की टीम दो स्थानों की छलांग लगाते हुए 11 टीमों की तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है.
-
It was just not our day.
— SC East Bengal (@sc_eastbengal) February 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
FT: SCEB 0-2 BFC#SCEBBFC #ChhilamAchiThakbo #WeAreSCEB #JoyEastBengal #LetsFootball #ISL pic.twitter.com/UlcJW57hYb
">It was just not our day.
— SC East Bengal (@sc_eastbengal) February 2, 2021
FT: SCEB 0-2 BFC#SCEBBFC #ChhilamAchiThakbo #WeAreSCEB #JoyEastBengal #LetsFootball #ISL pic.twitter.com/UlcJW57hYbIt was just not our day.
— SC East Bengal (@sc_eastbengal) February 2, 2021
FT: SCEB 0-2 BFC#SCEBBFC #ChhilamAchiThakbo #WeAreSCEB #JoyEastBengal #LetsFootball #ISL pic.twitter.com/UlcJW57hYb
दूसरी ओर, ईस्ट बंगाल की यह 15 मैचों में छठी हार है. उसके खाते में दो जीत के साथ कुल 13 अंक हैं और वह तालिका में 10वें स्थान पर काबिज है. बीते महीने ही ईस्ट बंगाल ने बेंगलुरू को 1-0 से हराया था लेकिन अब बेंगलुरू ने उस हार का हिसाब बराबर कर लिया है.
पहला हाफ पूरी तरह बेंगलुरू के नाम रहा. उसने 2-0 की लीड के साथ यह हाफ समाप्त किया. 17 दिसम्बर को ओडिशा एफसी के खिलाफ अपनी आखिरी जीत दर्ज करने वाली बेंगलुरू की टीम बीते आठ मैचों से जीत नहीं मिली थी और इसी कारण वह जीत हासिल करने और तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करने को लेकर शुरुआत से ही प्रतिबद्ध दिख रही थी.
बॉल पजेशन के मामले में ईस्ट बंगाल (70 फीसदी) ने बाजी मारी लेकिन गोल करने के मामले में बेंगलुरू आगे रही. इस हाफ में ईस्ट बंगाल ने बेंगलुरू की तुलना में कहीं बेहतर सामंजस्य दिखाते हुए अधिक पास किए लेकिन गोल करने के मामले में किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया.
-
.@chetrisunil11 goes 💥 only to be denied by the crossbar 🥅#ISLMoments #SCEBBFC #HeroISL #LetsFootball https://t.co/oOkJU7cFBj pic.twitter.com/mDrv2JOI2L
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@chetrisunil11 goes 💥 only to be denied by the crossbar 🥅#ISLMoments #SCEBBFC #HeroISL #LetsFootball https://t.co/oOkJU7cFBj pic.twitter.com/mDrv2JOI2L
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 2, 2021.@chetrisunil11 goes 💥 only to be denied by the crossbar 🥅#ISLMoments #SCEBBFC #HeroISL #LetsFootball https://t.co/oOkJU7cFBj pic.twitter.com/mDrv2JOI2L
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 2, 2021
12वें मिनट में क्लीटन सिल्वा द्वारा किए गए गोल की मदद से बेंगलुरू ने 1-0 की लीड ली और फिर 45वें मिनट में ईस्ट बंगाल के गोलकीपर देबजीत मजूमदार की गलती से अपनी लीड को दोगुना कर लिया. बेंगलुरू का दूसरा गोल देबजीत के मत्थे चढ़ा आत्मघाती गोल रहा. पहला हाफ हालांकि खेल के स्तर के लिहाज से अच्छा रहा क्योंकि इसमें एक भी बुकिंग नहीं हुई.
हार टालने के लिए ईस्ट बंगाल ने दूसरे हाफ की शुरुआत में ही तीन बदलाव किए. दो बदलाव 46वें और एक 55वें मिनट में हुआ. 53वें मिनट में बेंगलुरू को लगातार दो कार्नर मिले लेकिन वह इनका फायदा नहीं उठा सकी. 65वें मिनट में मैच की पहली बुकिंग हुई और क्लीटन को पीला कार्ड मिला.
ईस्ट बंगाल को सफलता मिलती नहीं दिख रही थी और इसी क्रम में उसने 71वें मिनट में दो बदलाव किए. ईस्ट बंगाल ने 82वें मिनट में एक अच्छा मूव बनाया लेकिन एंथोनी पिलकिंग्टन के क्रास पर अंकित मुखर्जी फायदा नहीं उठा सके.
2022 में पूर्ण दर्शक क्षमता के साथ होगा फीफा विश्व कप : फीफा अध्यक्ष इन्फेंटिनो
-
That's FIVE goals for Cleiton Silva this season. #SCEBBFC #WeAreBFC pic.twitter.com/lDxpVQmtyh
— Bengaluru FC (@bengalurufc) February 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">That's FIVE goals for Cleiton Silva this season. #SCEBBFC #WeAreBFC pic.twitter.com/lDxpVQmtyh
— Bengaluru FC (@bengalurufc) February 2, 2021That's FIVE goals for Cleiton Silva this season. #SCEBBFC #WeAreBFC pic.twitter.com/lDxpVQmtyh
— Bengaluru FC (@bengalurufc) February 2, 2021
85वें मिनट में बेंगलुरू ने एक मूव बनाया और ईस्ट बंगाल के डिफेंडरों की गलती के कारण कप्तान सुनील छेत्री को गोल करने का मौका मिला था लेकिन उनका शॉट सही दिशा में नहीं गया और क्रासबार से टकराकर दिशाहीन हो गया. 69वें मिनट में बेंगलुरू ने क्लीटन को बाहर कर जिस्को हर्नादेज को अंदर लिया.
89वें मिनट में ईस्ट बंगाल के पास अपना खाता खोलने का मौका था लेकिन दुर्भाग्य से एंथोनी का हेडर सही दिशा नहीं पा सका. ईस्ट बंगाल ने इंजुरी टाइम में भी एक मौका गंवाया. अंतिम कुछ मिनट में दो बुकिंग भी हुई.