फार्तोदा (गोवा): एफसी गोवा हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में अब तक अजेय है. मंगलवार को उसका सामना जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में जमशेदपुर एफसी के साथ होना है और ऐसे में गोवा की टीम पूरे तीन अंक हासिल करते हुए अंक तालिका में टॉप पर पहुंचना चाहेगी.
गोवा के चार मैचों से आठ अंक हैं. उसे दो मैचों मे जीत मिली है जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं. गोवा की टीम अगले मैच के लिए निश्चित तौर पर तैयार है लेकिन कोच सर्गियो लोबेरा को इस बात की चिंता खाए जा रही है कि उनकी टीम लगातार जीत नहीं हासिल कर सकी है. उसे एक मैच में जीत मिली है तो एक मैच ड्रॉ रहा है.
गोवा की टीम मिडफील्डर हुगो बोउमोस और विंगर सिमिनलेन डोंगेल इस मैच में नहीं खेल सकेंगे क्योंकि दोनों सस्पेंडेड हैं. इन दोनों को नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के साथ हुए मैच के दौरान खराब व्यवहार के लिए सस्पेंड किया गया है.
लोबेरो ने कहा, "मुझे लगता है कि हम व्यक्तिगत रूप से एक मजबूत टीम हैं और कल ये दिखाने का हमारे पास अच्छा मौका है. हमारे लिए ये मुश्किल है, लेकिन एक कोच के रूप में परिस्थितियों को बदलने के लिए मैं केवल कड़ी मेहनत ही कर सकता हूं."
गोवा की टीम अहमद जारौह और लेनी रोड्रिग्यूज पर निर्भर रहेगी. वहीं, ब्रेंडन फर्नाडीज और जैकीचंद सिंह से टीम को मजबूती मिलने की उम्मीद है जबकि चोटिल ईदु बेदिया के भी चोट के बाद वापस लौटने से टीम मजबूत होगी. 36 वर्षीय स्टार स्ट्राइकर फेरान कोरोमिनास पहले तीन गोल दाग चुके हैं.
लोबेरा ने कहा, "मुझे लगता है कि जमशेदपुर की टीम अच्छे डिफेंडर्स और अटैकर्स के साथ एक बहुत ही मजबूत टीम है. उनके पास आक्रमण और डिफेंस का एक अच्छा संतुलन है और हमारे लिए ये एक मुश्किल मैच होने वाला है."
जमशेदपुर एफसी के कोच एंटोनियो आयरनडो का लक्ष्य गोवा के खिलाफ होने वाले मुकाबले से वापस जीत की पटरी पर लौटने की होगी. पहले तीन मैचों में सात अंक हासिल करने के बाद जमशेदपुर की टीम को अपने पिछले घरेलू मैच में एटीके के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
आयरनडो ने कहा, "मुझे लगता है कि गोवा इस समय आईएसएल में टॉप तीन टीमों में हैं. मैं आपको ये नहीं बता रहा हूं कि उन्हें कैसे हराना है. ये रणनीतियों के साथ काम करके हो सकता है. लेकिन वे एक अच्छी टीम है. वे अब तक अपराजित है और ये मुश्किल होगा."