कोलकाता: दो बार की विजेता एटीके आज हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के दूसरे सेमीफाइनल के दूसरे चरण में अपने घर सॉल्ट लेक स्टेडियम में मौजूदा विजेता बेंगलुरु एफसी का सामना करेगी.
बेंगलुरु ने अपने घर में खेले गए पहले लेग में एटीके को 1-0 से हराया था और इस लिहाज से उसका पलड़ा भारी है. हालांकि, बेंगलुरु को सिर्फ एक गोल की बढ़त प्राप्त है और एटीके दो गोल करते हुए यह मैच अपने नाम कर तीसरे खिताब की ओर से मजबूत कदम बढ़ाना चाहेगा.
एटीके को पता है कि उसके लिए बेंगलुरु को हराना आसान नहीं होगा, क्योंकि मौजूदा चैम्पियन का डिफेंस शानदार रहा है. रॉय कृष्णा, डेविड विलियम्स और इंदु बेदिया जैसे खिलाड़ियों को पहले लेग में बेंगलुरु के डिफेंस के आगे काफी परेशानी हुई थी.
बेंगलुरु ने 19 मैचों में सिर्फ 13 गोल खाए हैं और ऐसे में गोल करने के लिए एंटोनियो हाबास की टीम को घर में श्रेष्ठ खेल दिखाना होगा. एटीके का घर में रिकॉर्ड शानदार रहा है और यही बात इस टीम को मनोबल देगी. इस टीम ने इस सीजन में घर में नौ मैचों में से छह में जीत हासिल की है और घर में 18 गोल किए हैं.
सबसे अहम बात यह है कि लीग स्तर पर एटीके ने बेंगलुरु को अपने घर में 1-0 से हराया था.
एटीके के लिए इस मैच में अपने डिफेंस लाइन को मजबूत बनाए रखना होगा, क्योंकि बेंगलुरु में एक गलती उसके लिए भारी पड़ गई थी और टीम एक गोल खाने को मजबूर हुई थी. एटीके को अरिंदम भट्टाचार्य की गलती के कारण गोल खाना पड़ा था, जबकि बेंगलुरु की टीम अधिक मौके नहीं बना सकी थी.
-
With @ChennaiyinFC awaiting the victor in the #HeroISLFinal, @ATKFC and @bengalurufc battle it out to reach the title clash for the third time in #HeroISL history!
— Indian Super League (@IndSuperLeague) March 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Here's all you need to know about #ATKBFC 👇
#LetsFootball https://t.co/bklZTal75R
">With @ChennaiyinFC awaiting the victor in the #HeroISLFinal, @ATKFC and @bengalurufc battle it out to reach the title clash for the third time in #HeroISL history!
— Indian Super League (@IndSuperLeague) March 8, 2020
Here's all you need to know about #ATKBFC 👇
#LetsFootball https://t.co/bklZTal75RWith @ChennaiyinFC awaiting the victor in the #HeroISLFinal, @ATKFC and @bengalurufc battle it out to reach the title clash for the third time in #HeroISL history!
— Indian Super League (@IndSuperLeague) March 8, 2020
Here's all you need to know about #ATKBFC 👇
#LetsFootball https://t.co/bklZTal75R
बेंगलुरु की टीम एरिक पाटार्लू और सुनील छेत्री के सेट पीसेज की बदौलत जीत हासिल करना चाहेगी. डिमास डेल्गाडो की डिलिवरी एटीके के डिफेंस के लिए खतरा हो सकता है. ऐसे में एटीके के डिफेंस को हर हाल में इसका काट खोजना होगा.
बेंगलुरु की टीम खुलकर स्कोर नहीं कर पा रही है, लेकिन उसका डिफेंस शानदार खेल रहा है और इसी कारण यह टीम हर मैच में मबजूती से बनी रहती है. नीशू कुमार इस मैच में नहीं खेलेंगे और अल्बर्ट सेरान चोटिल हैं. ऐसे में बेंगलुरु अपने डिफेंस में बदलाव कर सकता है.
यह लड़ाई दो ऐसी टीमों के बीच है, जो तीसरी बार फाइनल खेलने को ललायित हैं. बेंगलुरु की टीम लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचना चाहेगी और एटीके अपने तीसरे फाइनल के लिए प्रयास करेगी. बेंगलुरू का प्रयास खिताब बचाने की ओर कदम बढ़ाना होगा तो एटीके तीसरी बार यह खिताब जीतकर नया इतिहास रचना चाहेगी.