कोच्चि: दो बार की फाइनलिस्ट केरला ब्लास्टर्स शुक्रवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ओडिशा एफसी के खिलाफ इस सीजन के अपने चौथे मैच में जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. केरला ब्लास्टर्स ने इस सीजन के उद्घाटन मुकाबले में दो बार की चैंपियन एटीके को 2-1 से हराकर सीजन का विजयी आगाज किया था, लेकिन उसके बाद से टीम को मुंबई सिटी और हैदराबाद एफसी के खिलाफ लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
केरला की टीम को पिछले सीजन में भी पहले मैच में एटीके के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद अगले 14 मैचों में जीत नसीब नहीं हुई थी और टीम के जेहन में अभी भी पिछले सीजन की यादें ताजा है. स्काटोरी की टीम किसी भी हालत में पिछले सीजन को दोहराना नहीं चाहेगी.
दूसरी ओर, ओडिशा एफसी का फॉर्म भी केरला जैसा ही है. शुरूआती दो मैचों में मात खाने के बाद ओडिशा ने अपने तीसरे मैच में जबरदस्त वापसी की और मुंबई सिटी को 4-2 से पराजित किया.
केरला के लिए मारियो आक्र्वेस और जियानी जुइवर्लून जैसे खिलाड़ी अभी पूरी तरह से फिट नहीं है, जबकि संदेश झिंगन पहले ही सीजन से बाहर हो चुके हैं.
केरला के कोच एल्को स्काटोरी ने कहा, "हमें अपना पिछला मैच जीतना चाहिए था. अन्य टीम (हैदराबाद) में केवल तीन ही विदेशी खिलाड़ी थे. हमारे पास अच्छे मौके थे. पिछले तीन मैचों में हमने 43 क्रॉस लगाए, लेकिन उनमें से कितने प्रभावी रहे, यह दूसरा सवाल है. हमारे विंगर्स स्थिर नहीं है और मिडफील्ड में हमें एक मुख्य खिलाड़ी की कमी महसूस हुई. पिछले मैच में हमने डिफेंस में जुइवर्लून को खो दिया. इस समय सभी संघर्ष कर रहे हैं."
केरला के लिए चिंता की बात यह है कि वे स्टार स्ट्राइकर बाथोर्लोमेव ओग्बेचे गोल करने के मौके नहीं बना पा रहे हैं. सहाल अब्दुल समद जैसे खिलाड़ी अभी भी कोच स्काटोरी की शैली को अपना नहीं पाए हैं.
ओडिशा एफसी में कुछ समस्याएं होगी. सिस्को हर्नांडीज एक मुख्य खिलाड़ी की भूमिका में जोसेफ गोमबाउ की टीम के लिए अच्छा कर रहे हैं. अरिडेन संताना और जैरी माविहिंगथांगा के साथ उनकी जोड़ी शानदार दिख रही है. वहीं, नंदकुमार सीकर भी इस मैच में केरला ब्लास्टर्स के डिफेंस की कड़ी परीक्षा ले सकता है.
गोमबाउ ने कहा, "पिछले सीजन में हमने कई मौके गंवाए थे. इस सीजन में हमने तीन मैच खेले हैं और छह गोल किए हैं. तीन मैचों के बाद हमारा ये दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत में हमारे पास काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. हम यहां मजबूत मानसिक के साथ आए हैं और हम इस चीज को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि हम तीन अंक हासिल कर सकते हैं."