ETV Bharat / sports

ISL - 6 : ओडिशा और हैदराबाद की नजरें दूसरी जीत पर - ओडिशा

ओडिशा एफसी और हैदराबाद एफसी के बीच होने वाला मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए एक महत्वपूर्ण मुकाबला है. दोनों ही टीमों ने अब तक एक-एक मैच जीते हैं.

HYDvsODI
HYDvsODI
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 10:39 PM IST

पुणे : ओडिशा एफसी और हैदराबाद एफसी बुधवार को जब श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में होने वाले इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी तो उनकी कोशिश सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज करने की होगी. दोनों टीमें इस सीजन में अब तक संघर्ष करती आ रहीं हैं. ओडिशा सात मैचों में छह अंकों के साथ अंकतालिका में सातवें नंबर पर है जबकि हैदराबाद इतने ही मैचों में चार अंकों के साथ सबसे नीचे है. दोनों ही टीमों ने अब तक एक-एक मैच जीते हैं.

HYDvsODI
ओडिशा की टीम

ओडिशा एफसी के कोच जोसेफ गोम्बाउ अभी भी परिणाम को महत्व नहीं दे रहे हैं.

गोम्बाउ ने कहा, "कल (बुधवार) का मैच अहम है. हमारे लिए ये एक बहुत बड़ा मैच है. हमारे पास 9 अंक हासिल करने और प्लेऑफ के करीब पहुंचने का मौका है. ये जरूरी है कि हम इसे मानसिक रूप से लें और खुद पर ज्यादा दबाव न बढ़ाएं."

टीम के लिए अच्छी बात ये है कि सिस्को हर्नाडेज और जैरी माविमिगांगथांगा जैसे खिलाड़ी मौके बना रहे हैं लेकिन वो इसे गोल में नहीं तब्दील कर पा रहे हैं. टीम ने अब तक 9 गोल खाए हैं और इनमें चार गोल उसने फ्री किक या फिर कॉर्नर पर खाए हैं.

दूसरी तरफ, कोच फिल ब्राउन के लिए यह जरूरी है कि उनकी हैदराबाद की टीम गोवा से पिछले मैच में मिली हार को पीछे छोड़कर आगे बढ़े. टीम के लिए खतरे की बात ये है कि उसके स्टार खिलाड़ी मार्सिलिन्हो इस मैच के लिए निलंबित हैं. उन्हें अब तक चार बार पीला कार्ड मिल चुका है.

टीम का डिफेंस काफी खराब खेल रहा है, जिसके कारण टीम को अब तक 14 गोल खाने पड़े हैं. ब्राउन को उम्मीद है कि उनकी टीम वापसी करेगी.

ब्राउन ने कहा, "हम ओडिशा, उनके कोच और खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं. लेकिन हम भी शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. एक कोच के नाते मेरी यह जिम्मेदारी बनती है कि खिलाड़ी परिणाम से हताश न हों. ओडिशा का बॉल पजेशन काफी अच्छा है. लेकिन, पजेशन के चलते ही आप मैच नहीं जीतते. मौकों को अच्छे से भुनाने की जरूरत है और कल के मैच में हम यही करने की कोशिश करेंगे."

हैदराबाद के लिए अच्छी खबर ये है कि सेंटर बैक गुर्तेज सिंह और लेफ्ट बैक साहिल पवार फिर से मुकाबले में लौट आए हैं. लेकिन, टीम को मिडफील्ड में मार्को स्टानकोविक की कमी खलेगी, जो ओडिशा के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे. उन्हें गोवा के खिलाफ पिछले मैच में चोट लग गई थी.

पुणे : ओडिशा एफसी और हैदराबाद एफसी बुधवार को जब श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में होने वाले इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी तो उनकी कोशिश सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज करने की होगी. दोनों टीमें इस सीजन में अब तक संघर्ष करती आ रहीं हैं. ओडिशा सात मैचों में छह अंकों के साथ अंकतालिका में सातवें नंबर पर है जबकि हैदराबाद इतने ही मैचों में चार अंकों के साथ सबसे नीचे है. दोनों ही टीमों ने अब तक एक-एक मैच जीते हैं.

HYDvsODI
ओडिशा की टीम

ओडिशा एफसी के कोच जोसेफ गोम्बाउ अभी भी परिणाम को महत्व नहीं दे रहे हैं.

गोम्बाउ ने कहा, "कल (बुधवार) का मैच अहम है. हमारे लिए ये एक बहुत बड़ा मैच है. हमारे पास 9 अंक हासिल करने और प्लेऑफ के करीब पहुंचने का मौका है. ये जरूरी है कि हम इसे मानसिक रूप से लें और खुद पर ज्यादा दबाव न बढ़ाएं."

टीम के लिए अच्छी बात ये है कि सिस्को हर्नाडेज और जैरी माविमिगांगथांगा जैसे खिलाड़ी मौके बना रहे हैं लेकिन वो इसे गोल में नहीं तब्दील कर पा रहे हैं. टीम ने अब तक 9 गोल खाए हैं और इनमें चार गोल उसने फ्री किक या फिर कॉर्नर पर खाए हैं.

दूसरी तरफ, कोच फिल ब्राउन के लिए यह जरूरी है कि उनकी हैदराबाद की टीम गोवा से पिछले मैच में मिली हार को पीछे छोड़कर आगे बढ़े. टीम के लिए खतरे की बात ये है कि उसके स्टार खिलाड़ी मार्सिलिन्हो इस मैच के लिए निलंबित हैं. उन्हें अब तक चार बार पीला कार्ड मिल चुका है.

टीम का डिफेंस काफी खराब खेल रहा है, जिसके कारण टीम को अब तक 14 गोल खाने पड़े हैं. ब्राउन को उम्मीद है कि उनकी टीम वापसी करेगी.

ब्राउन ने कहा, "हम ओडिशा, उनके कोच और खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं. लेकिन हम भी शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. एक कोच के नाते मेरी यह जिम्मेदारी बनती है कि खिलाड़ी परिणाम से हताश न हों. ओडिशा का बॉल पजेशन काफी अच्छा है. लेकिन, पजेशन के चलते ही आप मैच नहीं जीतते. मौकों को अच्छे से भुनाने की जरूरत है और कल के मैच में हम यही करने की कोशिश करेंगे."

हैदराबाद के लिए अच्छी खबर ये है कि सेंटर बैक गुर्तेज सिंह और लेफ्ट बैक साहिल पवार फिर से मुकाबले में लौट आए हैं. लेकिन, टीम को मिडफील्ड में मार्को स्टानकोविक की कमी खलेगी, जो ओडिशा के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे. उन्हें गोवा के खिलाफ पिछले मैच में चोट लग गई थी.

Intro:Body:

ISL - 6 : ओडिशा और हैदराबाद की नजरें दूसरी जीत पर



पुणे : ओडिशा एफसी और हैदराबाद एफसी बुधवार को जब श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में होने वाले इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी तो उनकी कोशिश सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज करने की होगी. दोनों टीमें इस सीजन में अब तक संघर्ष करती आ रहीं हैं. ओडिशा सात मैचों में छह अंकों के साथ अंकतालिका में सातवें नंबर पर है जबकि हैदराबाद इतने ही मैचों में चार अंकों के साथ सबसे नीचे है. दोनों ही टीमों ने अब तक एक-एक मैच जीते हैं.



ओडिशा एफसी के कोच जोसेफ गोम्बाउ अभी भी परिणाम को महत्व नहीं दे रहे हैं.



गोम्बाउ ने कहा, "कल (बुधवार) का मैच अहम है. हमारे लिए ये एक बहुत बड़ा मैच है. हमारे पास 9 अंक हासिल करने और प्लेऑफ के करीब पहुंचने का मौका है. ये जरूरी है कि हम इसे मानसिक रूप से लें और खुद पर ज्यादा दबाव न बढ़ाएं."



टीम के लिए अच्छी बात ये है कि सिस्को हर्नाडेज और जैरी माविमिगांगथांगा जैसे खिलाड़ी मौके बना रहे हैं लेकिन वो इसे गोल में नहीं तब्दील कर पा रहे हैं. टीम ने अब तक 9 गोल खाए हैं और इनमें चार गोल उसने फ्री किक या फिर कॉर्नर पर खाए हैं.



दूसरी तरफ, कोच फिल ब्राउन के लिए यह जरूरी है कि उनकी हैदराबाद की टीम गोवा से पिछले मैच में मिली हार को पीछे छोड़कर आगे बढ़े. टीम के लिए खतरे की बात ये है कि उसके स्टार खिलाड़ी मार्सिलिन्हो इस मैच के लिए निलंबित हैं. उन्हें अब तक चार बार पीला कार्ड मिल चुका है.



टीम का डिफेंस काफी खराब खेल रहा है, जिसके कारण टीम को अब तक 14 गोल खाने पड़े हैं. ब्राउन को उम्मीद है कि उनकी टीम वापसी करेगी.



ब्राउन ने कहा, "हम ओडिशा, उनके कोच और खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं. लेकिन हम भी शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. एक कोच के नाते मेरी यह जिम्मेदारी बनती है कि खिलाड़ी परिणाम से हताश न हों. ओडिशा का बॉल पजेशन काफी अच्छा है. लेकिन, पजेशन के चलते ही आप मैच नहीं जीतते. मौकों को अच्छे से भुनाने की जरूरत है और कल के मैच में हम यही करने की कोशिश करेंगे."



हैदराबाद के लिए अच्छी खबर ये है कि सेंटर बैक गुर्तेज सिंह और लेफ्ट बैक साहिल पवार फिर से मुकाबले में लौट आए हैं. लेकिन, टीम को मिडफील्ड में मार्को स्टानकोविक की कमी खलेगी, जो ओडिशा के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे. उन्हें गोवा के खिलाफ पिछले मैच में चोट लग गई थी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.