ETV Bharat / sports

ISL-6: चेन्नइयन एफसी ने मुम्बई सिटी एफसी को हराया, पहुंची प्लेऑफ में - इंडियन सुपर लीग

इंडियन सुपर लीग में चेन्नइयन एफसी ने मुम्बई सिटी एफसी को 1-0 से हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया. पूर्व चैंपियन चेन्नइयन की पिछले सात मैचों में यह छठी जीत है.

ISL-6
ISL-6
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 11:12 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 3:07 AM IST

मुंबई: कप्तान लुसियन गोइयन के शानदार गोल के दम पर दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी ने शुक्रवार को यहां मुंबई फुटबॉल एरेना में खेले गए मुकाबले में मुम्बई सिटी एफसी को 1-0 से हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया.

इस जीत से चेन्नइयन के 17 मैचों से 28 अंक हो गए हैं और प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी और अंतिम टीम बन गई है. उससे पहले एफसी गोवा, एटीके और बेंगलुरू एफसी पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं.

ISL-6
इंडियन सुपर लीग अंक तालिका

वहीं, इस हार के बाद मुम्बई सिटी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. मुम्बई का लीग चरण में यह आखिरी मैच था जबकि चेन्नइयन को अभी लीग चरण में अपना अंतिम मैच अगले सप्ताह नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के खिलाफ खेलना है.

आईएसएल में अपना 100वां और घर में अपना 50वां मैच खेलने उतरी मुम्बई सिटी और चेन्नइयन के बीच पहले हाफ में कम ही मौके देखने को मिले क्योंकि दोनों ही टीमों का डिफेंस काफी मजबूत रहा.

ISL-6, Chennaiyan FC, Mumbai City FC
इंडियन सुपर लीग

चेन्नइयन ने पहले मिनट में ही एक मौका बनाया. राफेल क्रिवेल्लारो बॉल को लेकर बॉक्स की ओर बढ़े, लेकिन प्रतीक चौधरी ने इसे क्लीयर कर दिया.

वहीं, 15वें मिनट में मेजबान मुम्बई ने पेनाल्टी की मांग की, जिसे खारिज कर दिया गया. इसके बाद उसने 25वें मिनट में एक बड़ा हमला बोला.

डिएगो कार्लोस ने अमिने शेरमिति को एक सुपर क्रॉस दिया, लेकिन अमिने अपने हेडर के जरिए बॉल को गोलपोस्ट में डालने का बड़ा मौका चूक गए.

ISL-6, Chennaiyan FC, Mumbai City FC
इंडियन सुपर लीग

इसके दो मिनट बाद ही मेजबान टीम के गोलकीपर और कप्तान अमरिंदर सिंह चोटिल हो गए और उन्हें चिकित्सा सुविधा देनी पड़ी. मुम्बई के 41 प्रतिशत के मुकाबले 59 प्रतिशत बॉल पजेशन अपने पास रखने के बावजूद चेन्नइयन एक भी शॉट टारगेट पर नहीं लगा पा रही थी.

40वें मिनट में अनिरुद्ध थापा और मोदोउ सोगोउ आपस में टकराकर चोटिल हो गए और एक बार फिर से मेडिकल स्टाफ को मैदान पर आना पड़ा. तीन मिनट बाद ही चेन्नइयन के सीजन के टॉप स्कोरर नेरिजुस व्लास्किस गोल करने का एक सुनहरा अवसर खो बैठे और उनका शॉट आफसाइड चला गया.

पहले हाफ में चार मिनट का अतिरिक्त समय भी जोड़ा गया, लेकिन दोनों ही टीमें अपना खाता नहीं खोल पाईं. पहला हाफ गोलरहित रहा.

घर में पिछले तीन मैचों में तीन जीत दर्ज करने वाली मुम्बई इस मैच में भी कुछ इसी लक्ष्य के साथ दूसरे हाफ में उतरी. लेकिन 54वें मिनट में उसे उस समय एक बड़ा झटका लगा जब उसके मिडफील्डर सौरभ दास को रेड कार्ड दिखाया गया.

ISL-6, Chennaiyan FC, Mumbai City FC
इंडियन सुपर लीग

सौरभ को रेड कार्ड मिलने के बाद मुम्बई को अब अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही प्लेऑफ की संघर्ष को जारी रखना पड़ा. सौरभ से पहले 50वें मिनट में मेहमान चेन्नइयन के जैरी लालरिंजुआला और 52वें मिनट में विशाल कैथ येलो कार्ड दिखाया गया.

अपने 10 खिलाड़ियों से खेलने के बावजूद मुम्बई सिटी मुकाबले में बेहतर लग रही थी और 67वें मिनट में उसके पास अपना खाता खोलने का शानदार अवसर आया. लेकिन इस बार भी शेरमिति के हाथ से ही अवसर निकल गया और उनका शॉट आफसाइड चला गया.

मेजबान टीम के हमलों के बाद चेन्नइयन ने भी 77वें मिनट में एक बड़ा हमला बोला. जर्मनप्रीत सिंह ने शानदार शॉट लगाया, लेकिन मुम्बई के कप्तान और गोलकीपर अमरिंदर ने बेहतरीन सेव करके अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखा.

ISL-6, Chennaiyan FC, Mumbai City FC
इंडियन सुपर लीग

चेन्नइयन ने हालांकि अपना आक्रमण जारी रखा और आखिरकार 83वें मिनट में जाकर उसने अपना खाता खोल लिया।. मेहमान टीम के लिए यह गोल कप्तान लुसियन गोइयन ने किया. इस गोल में चेन्नइयन के टॉप स्कोरर व्लास्किस का भी असिस्ट रहा.

मुम्बई सिटी के पूर्व कप्तान लुसियन का यह गोल चेन्नइयन के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी था. लुसियन के गोल के बाद और कोई गोल नहीं हो सका और मुकाबला इंजुरी टाइम में चला गया, जहां चेन्नइयन ने अपनी बढ़त को कायम रखते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली.

पूर्व चैंपियन चेन्नइयन की पिछले सात मैचों में यह छठी जीत है.

मुंबई: कप्तान लुसियन गोइयन के शानदार गोल के दम पर दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी ने शुक्रवार को यहां मुंबई फुटबॉल एरेना में खेले गए मुकाबले में मुम्बई सिटी एफसी को 1-0 से हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया.

इस जीत से चेन्नइयन के 17 मैचों से 28 अंक हो गए हैं और प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी और अंतिम टीम बन गई है. उससे पहले एफसी गोवा, एटीके और बेंगलुरू एफसी पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं.

ISL-6
इंडियन सुपर लीग अंक तालिका

वहीं, इस हार के बाद मुम्बई सिटी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. मुम्बई का लीग चरण में यह आखिरी मैच था जबकि चेन्नइयन को अभी लीग चरण में अपना अंतिम मैच अगले सप्ताह नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के खिलाफ खेलना है.

आईएसएल में अपना 100वां और घर में अपना 50वां मैच खेलने उतरी मुम्बई सिटी और चेन्नइयन के बीच पहले हाफ में कम ही मौके देखने को मिले क्योंकि दोनों ही टीमों का डिफेंस काफी मजबूत रहा.

ISL-6, Chennaiyan FC, Mumbai City FC
इंडियन सुपर लीग

चेन्नइयन ने पहले मिनट में ही एक मौका बनाया. राफेल क्रिवेल्लारो बॉल को लेकर बॉक्स की ओर बढ़े, लेकिन प्रतीक चौधरी ने इसे क्लीयर कर दिया.

वहीं, 15वें मिनट में मेजबान मुम्बई ने पेनाल्टी की मांग की, जिसे खारिज कर दिया गया. इसके बाद उसने 25वें मिनट में एक बड़ा हमला बोला.

डिएगो कार्लोस ने अमिने शेरमिति को एक सुपर क्रॉस दिया, लेकिन अमिने अपने हेडर के जरिए बॉल को गोलपोस्ट में डालने का बड़ा मौका चूक गए.

ISL-6, Chennaiyan FC, Mumbai City FC
इंडियन सुपर लीग

इसके दो मिनट बाद ही मेजबान टीम के गोलकीपर और कप्तान अमरिंदर सिंह चोटिल हो गए और उन्हें चिकित्सा सुविधा देनी पड़ी. मुम्बई के 41 प्रतिशत के मुकाबले 59 प्रतिशत बॉल पजेशन अपने पास रखने के बावजूद चेन्नइयन एक भी शॉट टारगेट पर नहीं लगा पा रही थी.

40वें मिनट में अनिरुद्ध थापा और मोदोउ सोगोउ आपस में टकराकर चोटिल हो गए और एक बार फिर से मेडिकल स्टाफ को मैदान पर आना पड़ा. तीन मिनट बाद ही चेन्नइयन के सीजन के टॉप स्कोरर नेरिजुस व्लास्किस गोल करने का एक सुनहरा अवसर खो बैठे और उनका शॉट आफसाइड चला गया.

पहले हाफ में चार मिनट का अतिरिक्त समय भी जोड़ा गया, लेकिन दोनों ही टीमें अपना खाता नहीं खोल पाईं. पहला हाफ गोलरहित रहा.

घर में पिछले तीन मैचों में तीन जीत दर्ज करने वाली मुम्बई इस मैच में भी कुछ इसी लक्ष्य के साथ दूसरे हाफ में उतरी. लेकिन 54वें मिनट में उसे उस समय एक बड़ा झटका लगा जब उसके मिडफील्डर सौरभ दास को रेड कार्ड दिखाया गया.

ISL-6, Chennaiyan FC, Mumbai City FC
इंडियन सुपर लीग

सौरभ को रेड कार्ड मिलने के बाद मुम्बई को अब अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही प्लेऑफ की संघर्ष को जारी रखना पड़ा. सौरभ से पहले 50वें मिनट में मेहमान चेन्नइयन के जैरी लालरिंजुआला और 52वें मिनट में विशाल कैथ येलो कार्ड दिखाया गया.

अपने 10 खिलाड़ियों से खेलने के बावजूद मुम्बई सिटी मुकाबले में बेहतर लग रही थी और 67वें मिनट में उसके पास अपना खाता खोलने का शानदार अवसर आया. लेकिन इस बार भी शेरमिति के हाथ से ही अवसर निकल गया और उनका शॉट आफसाइड चला गया.

मेजबान टीम के हमलों के बाद चेन्नइयन ने भी 77वें मिनट में एक बड़ा हमला बोला. जर्मनप्रीत सिंह ने शानदार शॉट लगाया, लेकिन मुम्बई के कप्तान और गोलकीपर अमरिंदर ने बेहतरीन सेव करके अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखा.

ISL-6, Chennaiyan FC, Mumbai City FC
इंडियन सुपर लीग

चेन्नइयन ने हालांकि अपना आक्रमण जारी रखा और आखिरकार 83वें मिनट में जाकर उसने अपना खाता खोल लिया।. मेहमान टीम के लिए यह गोल कप्तान लुसियन गोइयन ने किया. इस गोल में चेन्नइयन के टॉप स्कोरर व्लास्किस का भी असिस्ट रहा.

मुम्बई सिटी के पूर्व कप्तान लुसियन का यह गोल चेन्नइयन के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी था. लुसियन के गोल के बाद और कोई गोल नहीं हो सका और मुकाबला इंजुरी टाइम में चला गया, जहां चेन्नइयन ने अपनी बढ़त को कायम रखते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली.

पूर्व चैंपियन चेन्नइयन की पिछले सात मैचों में यह छठी जीत है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 3:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.