पुणे: आदिल खान और इयान ह्यूम द्वारा दोनों हाफ में किए गए एक-एक गोल की मदद से एफसी पुणे सिटी ने शनिवार को खेले गए मैच में मुम्बई सिटी एफसी को 2-1 से हराया. पुणे ने इस तरह जीत के साथ हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन का समापन किया.
.@FCPuneCity go home with the bragging rights tonight after turning the tables on @MumbaiCityFC in the #MahaDerby. #HeroISL #FanBannaPadega #LetsFootball #PUNMUM pic.twitter.com/n02VQ44Xh0
— Indian Super League (@IndSuperLeague) March 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@FCPuneCity go home with the bragging rights tonight after turning the tables on @MumbaiCityFC in the #MahaDerby. #HeroISL #FanBannaPadega #LetsFootball #PUNMUM pic.twitter.com/n02VQ44Xh0
— Indian Super League (@IndSuperLeague) March 2, 2019.@FCPuneCity go home with the bragging rights tonight after turning the tables on @MumbaiCityFC in the #MahaDerby. #HeroISL #FanBannaPadega #LetsFootball #PUNMUM pic.twitter.com/n02VQ44Xh0
— Indian Super League (@IndSuperLeague) March 2, 2019
पुणे के लिए आदिल खान ने 18वें तथा इयान ह्यूम ने 84वें मिनट में गोल किए. मुम्बई का एकमात्र गोल इंजुरी टाइम में लुसियान गोइयान ने पेनाल्टी पर किया.
पुणे की 18 मैचों में यह छठी जीत है थी. वहीं उसने इस जीत के साथ अंक तालिका में एक स्थान की छलांग लगाकर छठा स्थान हासिल किया. दूसरी ओर, मुम्बई की 18 मैचों में यह छठी हार है. मुम्बई की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. सेमीफाइनल में उसका सामना एफसी गोवा से होना है. इस हार के बावजूद मुम्बई की टीम तीसरे स्थान पर काबिज है.
पहला हाफ मेजबान टीम के पक्ष में 1-0 से समाप्त हुआ. उसके लिए यह गोल आदिल ने सीजर कट पर गोल किया. इसके बाद दोनों टीमों ने खूब प्रयास किए लेकिन मुम्बई न तो बराबरी कर पाई और ना ही पुणे अपनी बढ़त को मजबूत कर पाई. मैच के पहले हाफ में तीन पीले कार्ड दिखाए गए और तीनों कार्ड पुणे के खिलाड़ियों को दिखाए गए.
मुम्बई ने 80वें मिनट में अंतिम बदलाव करते हुए रेनियर फर्नादिस को बाहर कर मिलन सिंह को अंदर लिया. लगातार प्रयास कर रहे दिग्गज इयान ह्यूम ने मोहम्मद यासिर की मदद से गोल करते हुए पुणे को 2-0 से आगे कर दिया.