ETV Bharat / sports

बिना दर्शकों के शुरू होगी ईरान फुटबॉल लीग : राष्ट्रपति रूहानी - रूहानी

हसन रूहानी ने कहा है कि, 'फुटबॉल लीग रमजान के बाद शुरू होगी, लेकिन प्रतियोगिता बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे.'

Iran football league
Iran football league
author img

By

Published : May 17, 2020, 3:17 PM IST

तेहरान: ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि रमजान के बाद देश में फिर से फुटबॉल लीग शुरू हो जाएगी.

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार रूहानी ने कहा, " फुटबॉल लीग रमजान के बाद शुरू होगी, लेकिन प्रतियोगिता बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे."

रूहानी ने जोर देकर कहा कि मुकाबले सख्त प्रोटोकॉल के तहत शुरू होंगे.

हसन रूहानी
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी

ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री ने इससे पहले कहा था, "हम मौजूदा सीजन को छह सप्ताह में समाप्त कर सकते हैं. टीमों को प्रतियोगिता की तैयारी करने के लिए तीन सप्ताह का समय होगा. कड़े प्रोटोकॉल के तहत सीजन की शुरूआत होगी. सभी मैच खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे, लेकिन मैदान पर असली फुटबाल देखने को मिलेगा."

बुदेंसलीगा लीग भी बिना दर्शकों के हुई शुरु

कोरोना वायरस महामारी के बीच जर्मनी में दो महीने बाद खाली स्टेडियम में फुटबॉल की वापसी हुई और लॉकडाउन के बाद शुरू होने वाली पहली यूरोपीय लीग बन गई.

पूरी दुनिया के खेल प्रेमियों की निगाहें बुंदेसलीगा मुकाबले देखने पर गड़ी रही जिसमें बोरूसिया डॉर्टमंड ने शाल्के को 4-0 से हराया.

दूसरे दर्जे की बुंदेसलीगा लीग के मुकाबले पहले शुरू हो गए थे और इसके कुछ घंटों बाद बुंदेसलीगा की मुख्य लीग के मैच शुरू हुए.

इस जीत के बाद डॉर्टमंड अब शीर्ष पर काबिज बायर्न म्युनिख से एक ही अंक पीछे है. मैचों का आयोजन दर्शकों के बिना किया गया जिससे जर्मनी में लोग इन्हें ‘घोस्ट गेम्स’ भी बुला रहे हैं यानी दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में मैच खेले जाना.

तेहरान: ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि रमजान के बाद देश में फिर से फुटबॉल लीग शुरू हो जाएगी.

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार रूहानी ने कहा, " फुटबॉल लीग रमजान के बाद शुरू होगी, लेकिन प्रतियोगिता बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे."

रूहानी ने जोर देकर कहा कि मुकाबले सख्त प्रोटोकॉल के तहत शुरू होंगे.

हसन रूहानी
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी

ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री ने इससे पहले कहा था, "हम मौजूदा सीजन को छह सप्ताह में समाप्त कर सकते हैं. टीमों को प्रतियोगिता की तैयारी करने के लिए तीन सप्ताह का समय होगा. कड़े प्रोटोकॉल के तहत सीजन की शुरूआत होगी. सभी मैच खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे, लेकिन मैदान पर असली फुटबाल देखने को मिलेगा."

बुदेंसलीगा लीग भी बिना दर्शकों के हुई शुरु

कोरोना वायरस महामारी के बीच जर्मनी में दो महीने बाद खाली स्टेडियम में फुटबॉल की वापसी हुई और लॉकडाउन के बाद शुरू होने वाली पहली यूरोपीय लीग बन गई.

पूरी दुनिया के खेल प्रेमियों की निगाहें बुंदेसलीगा मुकाबले देखने पर गड़ी रही जिसमें बोरूसिया डॉर्टमंड ने शाल्के को 4-0 से हराया.

दूसरे दर्जे की बुंदेसलीगा लीग के मुकाबले पहले शुरू हो गए थे और इसके कुछ घंटों बाद बुंदेसलीगा की मुख्य लीग के मैच शुरू हुए.

इस जीत के बाद डॉर्टमंड अब शीर्ष पर काबिज बायर्न म्युनिख से एक ही अंक पीछे है. मैचों का आयोजन दर्शकों के बिना किया गया जिससे जर्मनी में लोग इन्हें ‘घोस्ट गेम्स’ भी बुला रहे हैं यानी दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में मैच खेले जाना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.