ETV Bharat / sports

लुकाकु और कोंटे के बिना भी इंटर मिलान की बड़ी जीत - romelu lukaku

इंटर मिलान की तरफ से स्थानापन्न एडिन जेको ने दो गोल किये जबकि उनसे पहले लौटैरो मार्टिनेज, मिलान स्क्रीनियर, निकोलो बारेला और मैतियास वैकिनो ने गोल दागे. बोलोग्ना की तरफ से अंतिम क्षणों में आर्थर थीटे ने एकमात्र गोल किया.

inter milan wins big without romelu lukaku and antonio conte
inter milan wins big without romelu lukaku and antonio conte
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 3:54 PM IST

रोम: इंटर मिलान ने शनिवार को बोलोग्ना पर 6-1 की बड़ी जीत से इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में अपना अजेय अभियान जारी रखा जिससे लगता है कि वह रोमेलु लुकाकु और एंटोनियो कोंटे के बिना भी अपने खिताब के बचाव के लिये प्रतिबद्ध है.

इंटर मिलान की तरफ से स्थानापन्न एडिन जेको ने दो गोल किये जबकि उनसे पहले लौटैरो मार्टिनेज, मिलान स्क्रीनियर, निकोलो बारेला और मैतियास वैकिनो ने गोल दागे. बोलोग्ना की तरफ से अंतिम क्षणों में आर्थर थीटे ने एकमात्र गोल किया.

ये भी पढ़ें- Video: इंडिया का त्योहार IPL 2021 के दूसरे हाफ का धमाकेदार आगाज 19 सितंबर से

इस जीत से इंटर मिलान चार मैचों में 10 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है. वह रोमा, एसी मिलान, नैपोली और फ्लोरेनटिना से एक-एक अंक आगे है. फ्लोरेनटिना ने एक अन्य मैच में जेनोवा को 2-1 से हराया.

कोंटे ने मई में इंटर मिलान को छोड़ दिया था जबकि लुकाकु अगस्त में चेल्सी से जुड़ गये थे. लुकाकु ने इंटर मिलान की तरफ से दो सत्र में जो 95 मैच खेले उनमें 64 गोल किये थे.

रोम: इंटर मिलान ने शनिवार को बोलोग्ना पर 6-1 की बड़ी जीत से इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में अपना अजेय अभियान जारी रखा जिससे लगता है कि वह रोमेलु लुकाकु और एंटोनियो कोंटे के बिना भी अपने खिताब के बचाव के लिये प्रतिबद्ध है.

इंटर मिलान की तरफ से स्थानापन्न एडिन जेको ने दो गोल किये जबकि उनसे पहले लौटैरो मार्टिनेज, मिलान स्क्रीनियर, निकोलो बारेला और मैतियास वैकिनो ने गोल दागे. बोलोग्ना की तरफ से अंतिम क्षणों में आर्थर थीटे ने एकमात्र गोल किया.

ये भी पढ़ें- Video: इंडिया का त्योहार IPL 2021 के दूसरे हाफ का धमाकेदार आगाज 19 सितंबर से

इस जीत से इंटर मिलान चार मैचों में 10 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है. वह रोमा, एसी मिलान, नैपोली और फ्लोरेनटिना से एक-एक अंक आगे है. फ्लोरेनटिना ने एक अन्य मैच में जेनोवा को 2-1 से हराया.

कोंटे ने मई में इंटर मिलान को छोड़ दिया था जबकि लुकाकु अगस्त में चेल्सी से जुड़ गये थे. लुकाकु ने इंटर मिलान की तरफ से दो सत्र में जो 95 मैच खेले उनमें 64 गोल किये थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.