बार्सिलोना : फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के टॉप स्कोरर लिओनेल मेसी ला लीगा सीजन के अपने पहले होम मैच का हिस्सा नहीं होंगे. वे काफ इंजरी के कारण रियल बेटिस के खिलाफ मैच नहीं खेल सकेंगे. आपको बता दें कि उन्होंने एटलांटिक बिल्बाओ के खिलाफ मैच भी नहीं खेला था. इस मैच में बार्सिलोना को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था.
आपको बता दें कि रियल बेटिस के खिलाफ मैच से पहले ट्रेनिंग सेशन में भी मेसी नहीं आ सके थे. कोच अर्नेस्टो वाल्वर्डे ने कहा,"हम उनके लिए कोई रिस्क नहीं लेंगे, अगर वो 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं तो हम उनको नहीं खिलाएंगे."
यह भी पढ़ें- आर. अश्विन के हाथ से जा सकती है कप्तानी, KXIP ने ट्रेड करने का लिया फैसला!
उनके बारे में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी कहा था कि लियोनेल मेसी से लंबे समय से चली आ रही प्रतिद्वंद्विता ने उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनाया और वे अर्जेंटीना के इस महान फुटबॉलर से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. पुर्तगाल के इस फुटबॉलर ने ये भी स्वीकार किया कि वे और मेसी साथ में घूमते फिरते नहीं हैं.