ETV Bharat / sports

रियल बेटिस के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे चोटिल मेसी - रियल बेटिस

बार्सिलोना के लियोनेल मेसी बिल्बाओ के खिलाफ ओपनिंग मैच का हिस्सा नहीं बन सके थे. उस मैच में बिल्बाओ ने बार्सिलोना को 1-0 से हराया था. अब वे चोटिल होने के कारण रियल बेटिस के खिलाफ भी नहीं खेल सकेंगे.

messi
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 12:09 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 5:04 AM IST

बार्सिलोना : फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के टॉप स्कोरर लिओनेल मेसी ला लीगा सीजन के अपने पहले होम मैच का हिस्सा नहीं होंगे. वे काफ इंजरी के कारण रियल बेटिस के खिलाफ मैच नहीं खेल सकेंगे. आपको बता दें कि उन्होंने एटलांटिक बिल्बाओ के खिलाफ मैच भी नहीं खेला था. इस मैच में बार्सिलोना को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था.

आपको बता दें कि रियल बेटिस के खिलाफ मैच से पहले ट्रेनिंग सेशन में भी मेसी नहीं आ सके थे. कोच अर्नेस्टो वाल्वर्डे ने कहा,"हम उनके लिए कोई रिस्क नहीं लेंगे, अगर वो 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं तो हम उनको नहीं खिलाएंगे."

लियोनेल मेसी
लियोनेल मेसी
मेसी के न खेलने से बिल्बाओ में 120 मिलियन यूरो में खरीदे गए एंटोइन ग्रीजमैन ने डेब्यू किया था. आपको बता दें कि मेसी बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के ऑल टाइम टॉप स्कोरर हैं.

यह भी पढ़ें- आर. अश्विन के हाथ से जा सकती है कप्तानी, KXIP ने ट्रेड करने का लिया फैसला!

उनके बारे में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी कहा था कि लियोनेल मेसी से लंबे समय से चली आ रही प्रतिद्वंद्विता ने उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनाया और वे अर्जेंटीना के इस महान फुटबॉलर से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. पुर्तगाल के इस फुटबॉलर ने ये भी स्वीकार किया कि वे और मेसी साथ में घूमते फिरते नहीं हैं.

बार्सिलोना : फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के टॉप स्कोरर लिओनेल मेसी ला लीगा सीजन के अपने पहले होम मैच का हिस्सा नहीं होंगे. वे काफ इंजरी के कारण रियल बेटिस के खिलाफ मैच नहीं खेल सकेंगे. आपको बता दें कि उन्होंने एटलांटिक बिल्बाओ के खिलाफ मैच भी नहीं खेला था. इस मैच में बार्सिलोना को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था.

आपको बता दें कि रियल बेटिस के खिलाफ मैच से पहले ट्रेनिंग सेशन में भी मेसी नहीं आ सके थे. कोच अर्नेस्टो वाल्वर्डे ने कहा,"हम उनके लिए कोई रिस्क नहीं लेंगे, अगर वो 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं तो हम उनको नहीं खिलाएंगे."

लियोनेल मेसी
लियोनेल मेसी
मेसी के न खेलने से बिल्बाओ में 120 मिलियन यूरो में खरीदे गए एंटोइन ग्रीजमैन ने डेब्यू किया था. आपको बता दें कि मेसी बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के ऑल टाइम टॉप स्कोरर हैं.

यह भी पढ़ें- आर. अश्विन के हाथ से जा सकती है कप्तानी, KXIP ने ट्रेड करने का लिया फैसला!

उनके बारे में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी कहा था कि लियोनेल मेसी से लंबे समय से चली आ रही प्रतिद्वंद्विता ने उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनाया और वे अर्जेंटीना के इस महान फुटबॉलर से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. पुर्तगाल के इस फुटबॉलर ने ये भी स्वीकार किया कि वे और मेसी साथ में घूमते फिरते नहीं हैं.

Intro:Body:

रियल बेटिस के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे चोटिल मेसी



बार्सिलोना के लियोनेल मेसी बिल्बाओ के खिलाफ ओपनिंग मैच का हिस्सा नहीं बन सके थे. उस मैच में बिल्बाओ ने बार्सिलोना को 1-0 से हराया था. अब वे चोटिल होने के कारण रियल बेटिस के खिलाफ भी नहीं खेल सकेंगे.

बार्सिलोना : फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के टॉप स्कोरर लिओनेल मेसी ला लीगा सीजन के अपने पहले होम मैच का हिस्सा नहीं होंगे. वे काफ इंजरी के कारण रियल बेटिस के खिलाफ मैच नहीं खेल सकेंगे. आपको बता दें कि उन्होंने एटलांटिक बिल्बाओ के खिलाफ मैच भी नहीं खेला था. इस मैच में बार्सिलोना को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था.

आपको बता दें कि रियल बेटिस के खिलाफ मैच से पहले ट्रेनिंग सेशन में भी मेसी नहीं आ सके थे. कोच अर्नेस्टो वाल्वर्डे ने कहा,"हम उनके लिए कोई रिस्क नहीं लेंगे, अगर वो 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं तो हम उनको नहीं खिलाएंगे."

मेसी के न खेलने से बिल्बाओ में 120 मिलियन यूरो में खरीदे गए एंटोइन ग्रीजमैन ने डेब्यू किया था. आपको बता दें कि मेसी बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के ऑल टाइम टॉप स्कोरर हैं.

उनके बारे में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी कहा था कि लियोनेल मेसी से लंबे समय से चली आ रही प्रतिद्वंद्विता ने उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनाया और वे अर्जेंटीना के इस महान फुटबॉलर से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. पुर्तगाल के इस फुटबॉलर ने ये भी स्वीकार किया कि वे और मेसी साथ में घूमते फिरते नहीं हैं.


Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 5:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.