पोखरा : भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज करके यहां जारी दक्षिण एशियाई खेलों के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने शनिवार को पोखरा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबान नेपाल की टीम को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
ये भी पढ़े- FIFA वर्ल्डकप 2022 के स्टेडियम का उद्धाटन अगले साल तक टला
मौजूदा चैंपियन भारत ने अपने पहले मैच में मालदीव को 5-0 से और दूसरे मैच में श्रीलंका को 6-0 से करारी शिकस्त दी थी.
भारतीय टीम के लिए तीसरे मैच में बाला देवी ने 18वें मिनट में एकमात्र विजयी गोल किया.
फाइनल में भारत का सामना इसी मैदान पर मेजबान नेपाल के खिलाफ होगा.