ETV Bharat / sports

महिला फुटबॉल : IWL में रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबलों की उम्मीद

पांच मई से पंजाब के लुधियाना में जारी इंडियन वुमन लीग के सेमीफाइनल मुकाबले सोमवार को खेले जाएगें जिसके बाद 22 मई को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा.

Indian Women League
author img

By

Published : May 19, 2019, 7:57 PM IST

लुधियाना: इंडियन वुमन लीग (आईडब्ल्यूएल) के तीसरे संस्करण के सेमीफाइनल मुकाबले सोमवार को गुरु नानक स्टेडियम में खेले जाएंगे जिसके रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.

ग्रुप-2 की शीर्ष टीम सेथू एफसी ग्रुप-1 में दूसरे पायदान पर रहने वाली एसएसबी सेंट्रल वुमेन फुटबॉल टीम से भिड़ेगी जबकि एक अन्य सेमीफाइनल में गोकुलाम केरला का सामना मणिपुर पुलिस एससी से होगा.

सेथू की टीम गोल दागने के मामले में दमदार प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने इस संस्करण में अबतक पांच मैचों में कुल 34 गोल दागे हैं.

दूसरी ओर, एसएसबी की टीम का डिफेंस बेहतरीन रहा है जो इस अंतिम-4 के मुकाबले को बेहद रोचक बनाएगा. एसएसबी को सेथू की फॉरवर्ड लाइन में शामिल दानग्मेई ग्रेस और संधिया की जोड़ी से बचकर रहना होगा. दोनों खिलाड़ियों को भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अनुभव है.

पूर्व चैंपियन राइजिंग स्टूडेंट्स क्लब
पूर्व चैंपियन राइजिंग स्टूडेंट्स क्लब

स्वीटी और आशालता को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल का अनुभव

सेथू के डिफेंस में शामिल स्वीटी देवी और आशालता देवी को भी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खेलना का अनुभव है जो विपक्षी टीम के लिए परेशानियां पैदा करेगा.

कोच अमूर्था अर्विद ने कहा,"हमने ग्रुप स्टेज में अच्छा प्रदर्शन किया है और अब हम अटैकिंग फुटबॉल खेलते हुए उसे जारी रखना चाहते हैं. एसएसबी एक युवा टीम है, लेकिन हम अपने आक्रामक फुटबॉल को खेलते हुए आगे बढ़ना चाहते हैं."

एसएसबी की टीम ने पांच में चार ग्रुप मैचों में जीत दर्ज करते हुए सभी को ये दर्शाया है कि उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता. टीम की जान डिफेंस में मौजूद उनकी कप्तान सुमित्रा मरांडी है और उनसे इस अहम मैच में भी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

गोकुलाम केरला एफसी
गोकुलाम केरला एफसी

टूर्नामेंट में एकमात्र आई-लीग क्लब गोकुलाम केरला

दूसरी ओर, इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए टीम को भेजने वाले एकमात्र आई-लीग क्लब गोकुलाम केरला को अपनी महिला टीम से जीत की उम्मीद होगी.

गोकुलाम ने अपने प्रशंसकों को बिना निराश किए ग्रुप स्तर के सभी पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है. उन्होंने अब तक 16 गोल दागे है और केवल एक गोल खाया है. इस टीम के डिफेंस को भेदना टूर्नामेंट में अबतक 37 गोल कर चुकी मणिपुर पुलिस एससी के लिए आसान नहीं होगा.

छिब्बर को टीम से बहुत उम्मीदें

भारतीय टीम के लिए खेल चुकी दालिमा छिब्बर गोकुलाम की कप्तान हैं और उनसे टीम को बहुत उम्मीदें होगी. मुख्य कोच प्रिया पीवी ने कहा,"हमने अपनी टीम को अटैकिंग फुटबॉल खेलने के लिए तैयार किया है, हमने मणिपुर के खिलाफ अपना होमवर्क किया है. वो एक अच्छी टीम है इसलिए हम एक टीम की तरह डिफेंड करेंगे. हमें हर जोन को अच्छे से डिफेंड करने की जरूरत है."

मणिपुर की मुख्य कोच सुर्माला चानू ने कहा कि वो स्थिति के हिसाब से अपनी टीम की तकनीक को बदलेंगे.

चानू ने कहा,"हमारी कोई सेट फॉर्मेशन नहीं है. हम स्थिति के मुताबिक अपने फॉर्मेशन को बदलने के लिए तैयार है. गोकुलाम जिस तरह से खेलेगी, हम उस हिसाब से अपनी रणनीति बदलेंगे."

लुधियाना: इंडियन वुमन लीग (आईडब्ल्यूएल) के तीसरे संस्करण के सेमीफाइनल मुकाबले सोमवार को गुरु नानक स्टेडियम में खेले जाएंगे जिसके रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.

ग्रुप-2 की शीर्ष टीम सेथू एफसी ग्रुप-1 में दूसरे पायदान पर रहने वाली एसएसबी सेंट्रल वुमेन फुटबॉल टीम से भिड़ेगी जबकि एक अन्य सेमीफाइनल में गोकुलाम केरला का सामना मणिपुर पुलिस एससी से होगा.

सेथू की टीम गोल दागने के मामले में दमदार प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने इस संस्करण में अबतक पांच मैचों में कुल 34 गोल दागे हैं.

दूसरी ओर, एसएसबी की टीम का डिफेंस बेहतरीन रहा है जो इस अंतिम-4 के मुकाबले को बेहद रोचक बनाएगा. एसएसबी को सेथू की फॉरवर्ड लाइन में शामिल दानग्मेई ग्रेस और संधिया की जोड़ी से बचकर रहना होगा. दोनों खिलाड़ियों को भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अनुभव है.

पूर्व चैंपियन राइजिंग स्टूडेंट्स क्लब
पूर्व चैंपियन राइजिंग स्टूडेंट्स क्लब

स्वीटी और आशालता को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल का अनुभव

सेथू के डिफेंस में शामिल स्वीटी देवी और आशालता देवी को भी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खेलना का अनुभव है जो विपक्षी टीम के लिए परेशानियां पैदा करेगा.

कोच अमूर्था अर्विद ने कहा,"हमने ग्रुप स्टेज में अच्छा प्रदर्शन किया है और अब हम अटैकिंग फुटबॉल खेलते हुए उसे जारी रखना चाहते हैं. एसएसबी एक युवा टीम है, लेकिन हम अपने आक्रामक फुटबॉल को खेलते हुए आगे बढ़ना चाहते हैं."

एसएसबी की टीम ने पांच में चार ग्रुप मैचों में जीत दर्ज करते हुए सभी को ये दर्शाया है कि उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता. टीम की जान डिफेंस में मौजूद उनकी कप्तान सुमित्रा मरांडी है और उनसे इस अहम मैच में भी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

गोकुलाम केरला एफसी
गोकुलाम केरला एफसी

टूर्नामेंट में एकमात्र आई-लीग क्लब गोकुलाम केरला

दूसरी ओर, इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए टीम को भेजने वाले एकमात्र आई-लीग क्लब गोकुलाम केरला को अपनी महिला टीम से जीत की उम्मीद होगी.

गोकुलाम ने अपने प्रशंसकों को बिना निराश किए ग्रुप स्तर के सभी पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है. उन्होंने अब तक 16 गोल दागे है और केवल एक गोल खाया है. इस टीम के डिफेंस को भेदना टूर्नामेंट में अबतक 37 गोल कर चुकी मणिपुर पुलिस एससी के लिए आसान नहीं होगा.

छिब्बर को टीम से बहुत उम्मीदें

भारतीय टीम के लिए खेल चुकी दालिमा छिब्बर गोकुलाम की कप्तान हैं और उनसे टीम को बहुत उम्मीदें होगी. मुख्य कोच प्रिया पीवी ने कहा,"हमने अपनी टीम को अटैकिंग फुटबॉल खेलने के लिए तैयार किया है, हमने मणिपुर के खिलाफ अपना होमवर्क किया है. वो एक अच्छी टीम है इसलिए हम एक टीम की तरह डिफेंड करेंगे. हमें हर जोन को अच्छे से डिफेंड करने की जरूरत है."

मणिपुर की मुख्य कोच सुर्माला चानू ने कहा कि वो स्थिति के हिसाब से अपनी टीम की तकनीक को बदलेंगे.

चानू ने कहा,"हमारी कोई सेट फॉर्मेशन नहीं है. हम स्थिति के मुताबिक अपने फॉर्मेशन को बदलने के लिए तैयार है. गोकुलाम जिस तरह से खेलेगी, हम उस हिसाब से अपनी रणनीति बदलेंगे."

Intro:Body:

महिला फुटबॉल : IWL में रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबलों की उम्मीद



 



पांच मई से पंजाब के लुधियाना में जारी इंडियन वुमन लीग के सेमीफाइनल मुकाबले सोमवार को खेले जाएगें जिसके बाद 22 मई को टुर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा.  





लुधियाना: इंडियन वुमन लीग (आईडब्ल्यूएल) के तीसरे संस्करण के सेमीफाइनल मुकाबले सोमवार को गुरु नानक स्टेडियम में खेले जाएंगे जिसके रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.



ग्रुप-2 की शीर्ष टीम सेथू एफसी ग्रुप-1 में दूसरे पायदान पर रहने वाली एसएसबी सेंट्रल वुमेन फुटबॉल टीम से भिड़ेगी जबकि एक अन्य सेमीफाइनल में गोकुलाम केरला का सामना मणिपुर पुलिस एससी से होगा.



सेथू की टीम गोल दागने के मामले में दमदार प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने इस संस्करण में अबतक पांच मैचों में कुल 34 गोल दागे हैं.



दूसरी ओर, एसएसबी की टीम का डिफेंस बेहतरीन रहा है जो इस अंतिम-4 के मुकाबले को बेहद रोचक बनाएगा. एसएसबी को सेथू की फॉरवर्ड लाइन में शामिल दानग्मेई ग्रेस और संधिया की जोड़ी से बचकर रहना होगा. दोनों खिलाड़ियों को भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अनुभव है.



सेथू के डिफेंस में शामिल स्वीटी देवी और आशालता देवी को भी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खेलना का अनुभव है जो विपक्षी टीम के लिए परेशानियां पैदा करेगा.



कोच अमूर्था अर्विद ने कहा,"हमने ग्रुप स्टेज में अच्छा प्रदर्शन किया है और अब हम अटैकिंग फुटबॉल खेलते हुए उसे जारी रखना चाहते हैं. एसएसबी एक युवा टीम है, लेकिन हम अपने आक्रामक फुटबॉल को खेलते हुए आगे बढ़ना चाहते हैं."



एसएसबी की टीम ने पांच में चार ग्रुप मैचों में जीत दर्ज करते हुए सभी को ये दर्शाया है कि उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता. टीम की जान डिफेंस में मौजूद उनकी कप्तान सुमित्रा मरांडी है और उनसे इस अहम मैच में भी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.



दूसरी ओर, इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए टीम को भेजने वाले एकमात्र आई-लीग क्लब गोकुलाम केरला को अपनी महिला टीम से जीत की उम्मीद होगी.



गोकुलाम ने अपने प्रशंसकों को बिना निराश किए ग्रुप स्तर के सभी पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है. उन्होंने अब तक 16 गोल दागे है और केवल एक गोल खाया है. इस टीम के डिफेंस को भेदना टूर्नामेंट में अबतक 37 गोल कर चुकी मणिपुर पुलिस एससी के लिए आसान नहीं होगा.



भारतीय टीम के लिए खेल चुकी दालिमा छिब्बर गोकुलाम की कप्तान हैं और उनसे टीम को बहुत उम्मीदें होगी. मुख्य कोच प्रिया पीवी ने कहा,"हमने अपनी टीम को अटैकिंग फुटबॉल खेलने के लिए तैयार किया है, हमने मणिपुर के खिलाफ अपना होमवर्क किया है. वो एक अच्छी टीम है इसलिए हम एक टीम की तरह डिफेंड करेंगे. हमें हर जोन को अच्छे से डिफेंड करने की जरूरत है."



मणिपुर की मुख्य कोच सुर्माला चानू ने कहा कि वो स्थिति के हिसाब से अपनी टीम की तकनीक को बदलेंगे.



चानू ने कहा,"हमारी कोई सेट फॉर्मेशन नहीं है. हम स्थिति के मुताबिक अपने फॉर्मेशन को बदलने के लिए तैयार है. गोकुलाम जिस तरह से खेलेगी, हम उस हिसाब से अपनी रणनीति बदलेंगे."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.