ETV Bharat / sports

भारतीय U-17 महिला फुटबॉल टीम ने थाईलैंड को हराया, फाइनल में स्वीडन ने होगी भिड़ंत - FOOTBALL TRI SERIES NEWS

तीन देशों के अंडर-17 महिला फुटबाल टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने थाईलैंड को 1-0 से हरा दिया है. मैच का एकमात्र गोल कृतिना देवी ने किया.

VICTORY
VICTORY
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 12:14 PM IST

मुंबई : कृतिना देवी के आखिरी क्षणों में किये गए गोल से भारत ने मंगलवार को आखिरी राउंड रोबिन लीग मैच में थाईलैंड को 1-0 से हराकर तीन देशों के अंडर-17 महिला फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी जहां उसका सामना गुरुवार को स्वीडन से होगा.

इंडियन फुटबॉल टीम का ट्वीट
इंडियन फुटबॉल टीम का ट्वीट
मैच का एकमात्र गोल कृतिना ने 90+1 मिनट में किया. उन्होंने तब विरोधी टीम की गोलकीपर पावरिसा होमीयामियेन की गलती का फायदा उठाया.

ये भी पढ़े- I-League: चेन्नई सिटी एफसी ने आइजोल एफसी से खेला ड्रॉ

थाईलैंड को उनकी ये गलती महंगी पड़ी क्योंकि मैच ड्रॉ होने पर उनकी टीम फाइनल में पहुंच जाती. कृतिना के लंबे शॉट का थाई गोलकीपर सही अनुमान नहीं लगा पाई और गेंद गोल के अंदर चली गयी.

भारतीय महिला फुटबॉल टीम
भारतीय महिला फुटबॉल टीम
भारत अब स्वीडन से भिड़ेगा जिससे उसे लीग चरण में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय कोच थामस डेनरबाइ ने कहा कि उनकी टीम जीत की हकदार थी.

मुंबई : कृतिना देवी के आखिरी क्षणों में किये गए गोल से भारत ने मंगलवार को आखिरी राउंड रोबिन लीग मैच में थाईलैंड को 1-0 से हराकर तीन देशों के अंडर-17 महिला फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी जहां उसका सामना गुरुवार को स्वीडन से होगा.

इंडियन फुटबॉल टीम का ट्वीट
इंडियन फुटबॉल टीम का ट्वीट
मैच का एकमात्र गोल कृतिना ने 90+1 मिनट में किया. उन्होंने तब विरोधी टीम की गोलकीपर पावरिसा होमीयामियेन की गलती का फायदा उठाया.

ये भी पढ़े- I-League: चेन्नई सिटी एफसी ने आइजोल एफसी से खेला ड्रॉ

थाईलैंड को उनकी ये गलती महंगी पड़ी क्योंकि मैच ड्रॉ होने पर उनकी टीम फाइनल में पहुंच जाती. कृतिना के लंबे शॉट का थाई गोलकीपर सही अनुमान नहीं लगा पाई और गेंद गोल के अंदर चली गयी.

भारतीय महिला फुटबॉल टीम
भारतीय महिला फुटबॉल टीम
भारत अब स्वीडन से भिड़ेगा जिससे उसे लीग चरण में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय कोच थामस डेनरबाइ ने कहा कि उनकी टीम जीत की हकदार थी.
Intro:Body:

भारतीय U-17 महिला फुटबॉल टीम ने थाईलैंड को हराया, फाइनल में स्वीडन ने होगी भिड़ंत

 





तीन देशों के अंडर-17 महिला फुटबाल टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने थाईलैंड को 1-0 से हरा दिया है. मैच का एकमात्र गोल कृतिना देवी ने किया.





मुंबई : कृतिना देवी के आखिरी क्षणों में किये गए गोल से भारत ने मंगलवार को आखिरी राउंड रोबिन लीग मैच में थाईलैंड को 1-0 से हराकर तीन देशों के अंडर-17 महिला फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी जहां उसका सामना गुरुवार को स्वीडन से होगा.

मैच का एकमात्र गोल कृतिना ने 90+1 मिनट में किया. उन्होंने तब विरोधी टीम की गोलकीपर पावरिसा होमीयामियेन की गलती का फायदा उठाया.

थाईलैंड को उनकी ये गलती महंगी पड़ी क्योंकि मैच ड्रॉ होने पर उनकी टीम फाइनल में पहुंच जाती. कृतिना के लंबे शॉट का थाई गोलकीपर सही अनुमान नहीं लगा पाई और गेंद गोल के अंदर चली गयी.

भारत अब स्वीडन से भिड़ेगा जिससे उसे लीग चरण में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय कोच थामस डेनरबाइ ने कहा कि उनकी टीम जीत की हकदार थी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.